मधुमक्खियों के कारण नहीं बनेगा AI डेटा सेंटर! जकरबर्ग खोज रहे रास्ता

5 mins read
666 views
November 12, 2024

मार्क जुकरबर्ग की एक बड़ी योजना को मधुमक्खियों की वजह से रोकना पड़ा है। अमेरिका में एक ऐसी जगह पर AI डेटा सेंटर बनाने जा रहे थे, जहां से उन्हें परमाणु ऊर्जा मिल सके।

AI Data center : मधुमक्खियों ने मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग की एक बड़ी योजना को रोक दिया है। जुकरबर्ग अमेरिका में एक ऐसी जगह पर AI डेटा सेंटर बनाने जा रहे थे, जहां न्यूक्लियर पावर आसानी से मिल सके, लेकिन इस प्लांट की साइट पर मधुमक्खियां पाई गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले हफ्ते एक कर्मचारी ने बताया था कि अब इस प्रोजेक्ट में आगे बढ़ना काफी मुश्किल हो गया है, क्योंकि वहां मधुमक्खियों की एक दुर्लभ प्रजाति की खोज हुई है, जिसके कारण कंपनी को कई नियमों का पालन करना होगा।

जुकरबर्ग तलाश रहें आगे का रास्त

जुकरबर्ग ने अपने कर्मचारियों से कहा है कि अगर यह डील आगे बढ़ जाती तो Meta के पास अपना पहला परमाणु ऊर्जा से चलने वाला AI डेटा सेंटर होता। वहीं, अगर कंपनी कोई रास्ता खोज लेती है, तो इसे अभी भी आगे बढ़ाया जा सकता है।हालांकि, उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि उनकी कंपनी को जल्द ही आगे बढ़ना होगा क्योंकि उसके प्रतिस्पर्धी भी परमाणु ऊर्जा में निवेश कर रहे हैं।

Google, Amazon और Microsoft भी कर रही काम

Google ने 2030 से अपने डेटा सेंटरों को बिजली देने के लिए सात छोटे न्यूक्लियर पावर प्लांट लगाने की घोषणा की है। परमाणु रिएक्टर बनाने के लिए स्टार्टअप कैरोस पावर के साथ मिलकर काम शुरू हो चुका है। Amazon और Microsoft ने भी इसमें काम करना शुरू कर दिया है।

क्या है AI  डेटा सेंटर

AI  डेटा सेंटर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े काम पूरे करने के लिए बनाए गए हैं। इन सेंटर में बड़े पैमाने पर कंप्यूटिंग सिस्टम होते हैं। इस कंप्यूटिंग का इस्तेमाल जटिल मशीन लर्निंग मॉडल और एल्गोरिदम बनाने और इस्तेमाल करने में किया जाता है। AI  डेटा सेंटर में हाई-परफॉर्मेंस सर्वर, स्टोरेज सिस्टम, नेटवर्किंग इंफ्रास्ट्रक्चर आदि होते हैं। ऐसे में उन्हें बिजली की ज्यादा जरूरत होती है, जिसके लिए कंपनियां मिनी न्यूक्लियर प्लांट बना रही हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

इस सेक्टर में मिलेगी नौकरी, इनकी है अधिक डिमांड

Next Story

Apple यूजर्स सावधान! भारत सरकार ने जारी की ये चेतावनी

Latest from Latest news

Happy New Year के इस मैसेज में छुपा है साइबर खतरा

Happy New Year के इस मैसेज में छुपा है साइबर खतरा

Happy New Year Scam: 2025 की शुरुआत में अब कुछ ही घंटे बचे हैं और लोग अपनों को मिलने के साथ–साथ WhatsApp, SMS और सोशल मीडिया पर Happy New Year की शुभकामनाएं भेज रहे हैं, लेकिन इसी बीच साइबर ठग भी सक्रिय हो गए हैं। पुलिस, साइबर सुरक्षा एजेंसियों और टेलीकॉम एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है कि नए साल की बधाइयों के नाम पर भेजे जा रहे कई मैसेज असल में ठगी का जरिया हो सकते हैं।  025 पर WhatsApp और SMS के Happy New Year मैसेज के नाम पर बढ़ रहे साइबर ठगी के खतरे और उनसे सुरक्षित रहने के आसान तरीके जानें।  Happy New Year स्कैम क्या है  हर साल की तरह इस बार भी ठग त्योहारों और जश्न का फायदा उठा रहे हैं। Happy New Year के नाम पर SMS, WhatsApp और सोशल मीडिया पर ऐसे मैसेज भेजे जा रहे हैं, जिनका मकसद लोगों को किसी लिंक पर क्लिक करवाना या उनकी निजी जानकारी चुराना है। ये मैसेज देखने में बिलकुल सामान्य और भरोसेमंद लगते हैं, जिससे लोग आसानी से फंस जाते हैं।  स्कैम कैसे काम करता है  ठग बड़ी संख्या में मैसेज भेजते हैं। ये किसी अनजान नंबर या हैक किए गए कॉन्टैक्ट के जरिए भी भेजे जा सकते हैं। मैसेज में लिंक, अटैचमेंट या नोटिफिकेशन होता है, जिसमें न्यू ईयर ग्रीटिंग कार्ड, कैशबैक ऑफर या कोई इनाम दिखाने का दावा किया जाता है। कई बार नंबर वेरिफाई करने को भी कहा जाता है।  लिंक पर क्लिक करते ही खतरा  जैसे ही यूजर लिंक पर क्लिक करता है, वह फर्जी वेबसाइट पर पहुंच जाता है या ऐप इंस्टॉल करने के लिए कहा जाता है। ये वेबसाइट और ऐप असली दिखते हैं और फोन नंबर, ईमेल या लॉगिन डिटेल्स मांगते हैं। कुछ मामलों में कॉल या मैसेज फॉरवर्डिंग चालू कर दी जाती है, जिससे यूजर के कॉल और OTP सीधे स्कैमर तक पहुँचते हैं।  अकाउंट टेकओवर और स्कैम का फैलाव  OTP और मैसेज मिलने के बाद ठग बैंकिंग ऐप्स, डिजिटल वॉलेट, ईमेल या WhatsApp अकाउंट पर कब्जा करने की कोशिश करते हैं। फिर उसी हैक किए गए अकाउंट से और लोगों को मैसेज भेजा जाता है। इस तरह यह ठगी भरोसेमंद नेटवर्क के जरिए तेजी से फैलती है।  READ
Google-Maps-की-छुट्टी-Mappls

Google Maps की छुट्टी! Mappls में आया ऐसा फीचर जो बदल देगा सफर का तरीका

Mappls public transport feature:  Google Maps को कड़ी टक्कर देने वाला देसी मैप प्लेटफॉर्म Mappls यानी MapMyIndia अब एक नए दौर में प्रवेश कर चुका है। कंपनी ने अपने नेविगेशन ऐप में मल्टीमॉडल पब्लिक ट्रांसपोर्ट रूट को
Motorola का नया मॉडल भारत में करने जा रहा धमाकेदार एंट्री, डेट कंफर्म

Motorola का नया मॉडल भारत में करने जा रहा धमाकेदार एंट्री, डेट कंफर्म

Motorola Signature launch date confirms:  Smartphone बाजार में Motorola प्रीमियम सेगमेंट और पावरफुल फीचर्स के साथ धमाकेदार एंट्री करने की तैयारी पूरी कर लिया है। कंपनी ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Motorola Signature की भारत में लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया

Don't Miss