मधुमक्खियों के कारण नहीं बनेगा AI डेटा सेंटर! जकरबर्ग खोज रहे रास्ता

5 mins read
141 views
November 12, 2024

मार्क जुकरबर्ग की एक बड़ी योजना को मधुमक्खियों की वजह से रोकना पड़ा है। अमेरिका में एक ऐसी जगह पर AI डेटा सेंटर बनाने जा रहे थे, जहां से उन्हें परमाणु ऊर्जा मिल सके।

AI Data center : मधुमक्खियों ने मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग की एक बड़ी योजना को रोक दिया है। जुकरबर्ग अमेरिका में एक ऐसी जगह पर AI डेटा सेंटर बनाने जा रहे थे, जहां न्यूक्लियर पावर आसानी से मिल सके, लेकिन इस प्लांट की साइट पर मधुमक्खियां पाई गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले हफ्ते एक कर्मचारी ने बताया था कि अब इस प्रोजेक्ट में आगे बढ़ना काफी मुश्किल हो गया है, क्योंकि वहां मधुमक्खियों की एक दुर्लभ प्रजाति की खोज हुई है, जिसके कारण कंपनी को कई नियमों का पालन करना होगा।

जुकरबर्ग तलाश रहें आगे का रास्त

जुकरबर्ग ने अपने कर्मचारियों से कहा है कि अगर यह डील आगे बढ़ जाती तो Meta के पास अपना पहला परमाणु ऊर्जा से चलने वाला AI डेटा सेंटर होता। वहीं, अगर कंपनी कोई रास्ता खोज लेती है, तो इसे अभी भी आगे बढ़ाया जा सकता है।हालांकि, उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि उनकी कंपनी को जल्द ही आगे बढ़ना होगा क्योंकि उसके प्रतिस्पर्धी भी परमाणु ऊर्जा में निवेश कर रहे हैं।

Google, Amazon और Microsoft भी कर रही काम

Google ने 2030 से अपने डेटा सेंटरों को बिजली देने के लिए सात छोटे न्यूक्लियर पावर प्लांट लगाने की घोषणा की है। परमाणु रिएक्टर बनाने के लिए स्टार्टअप कैरोस पावर के साथ मिलकर काम शुरू हो चुका है। Amazon और Microsoft ने भी इसमें काम करना शुरू कर दिया है।

क्या है AI  डेटा सेंटर

AI  डेटा सेंटर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े काम पूरे करने के लिए बनाए गए हैं। इन सेंटर में बड़े पैमाने पर कंप्यूटिंग सिस्टम होते हैं। इस कंप्यूटिंग का इस्तेमाल जटिल मशीन लर्निंग मॉडल और एल्गोरिदम बनाने और इस्तेमाल करने में किया जाता है। AI  डेटा सेंटर में हाई-परफॉर्मेंस सर्वर, स्टोरेज सिस्टम, नेटवर्किंग इंफ्रास्ट्रक्चर आदि होते हैं। ऐसे में उन्हें बिजली की ज्यादा जरूरत होती है, जिसके लिए कंपनियां मिनी न्यूक्लियर प्लांट बना रही हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

इस सेक्टर में मिलेगी नौकरी, इनकी है अधिक डिमांड

Next Story

Apple यूजर्स सावधान! भारत सरकार ने जारी की ये चेतावनी

Latest from Latest news

International Data Breach

International Data Breach: खतरे में है इन फेमस ऐप्स के लाखों यूजर्स का सेंसिटिव डेटा

Vinted, Spotify, Candy Crush और Tinder जैसे लोकप्रिय ऐप्स के लाखों उपयोगकर्ताओं का संवेदनशील लोकेशन डेटा किसी अज्ञात हैकर ने चुरा लिया है। International
New rules of social media

सोशल मीडिया के नए रूल: पैरेंट्स की इजाजत बिना बच्चे नहीं बना पाएंगे अकाउंट

भारत सरकार ने बच्चों की ऑनलाइन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नए डिजिटल डेटा प्रोटेक्शन एक्ट का मसौदा जारी किया है। Social Media
WEF Report 2025

WEF Report 2025: फ्यूचर टेक्नोलॉजी अपनाने में भारत टॉप पर

भारत में 35 प्रतिशत नियोक्ताओं का मानना ​​है कि सेमीकंडक्टर और कंप्यूटिंग प्रौद्योगिकियों को अपनाने से उनके परिचालन में बदलाव आएगा, जबकि वैश्विक स्तर

Don't Miss