Tim Cook अभी Apple के नेतृत्व में हैं, लेकिन Jeff Williams की रिटायरमेंट के साथ यह साफ हो गया है कि अगला CEO कौन होगा।
Apple New CEO List: Apple दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक है। कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर Jeff Williams ने घोषणा की है कि वह 2025 के अंत तक रिटायर हो जाएंगे। उनके इस घोषणा के बाद अब सबके मन में सिर्फ एक ही सवाल है कि Tim Cook के बाद Apple की कमान कौन संभालेगा?
Tim Cook कब तक बने रहेंगे CEO?
64 साल के हो चुके Tim Cook 2011 से Apple के CEO हैं। हालांकि, उनपर कंपनी की AI रणनीति की विफलताओं और स्लो इनोवेशन को लेकर दबाव बढ़ रहा है लेकिन अभी वह अपनी कुर्सी छोड़ने के मूड में नहीं दिख रहे हैं। माना जा रहा है कि अभी वह कुछ साल और CEO बने रह सकते हैं। वहीं, Jeff Williams की रिटायरमेंट ने Apple के फ्यूचर को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
Jeff Williams क्यों थे सबसे मजबूत दावेदार?
Williams को लंबे समय से Tim Cook का उत्तराधिकारी माना जाता था। उन्होंने हार्डवेयर, डिजाइन, ऑपरेशंस और हेल्थ प्रोडक्ट्स जैसे कई इम्पोर्टेंट डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी संभाली थी। वह Apple की DNA को बखूबी समझते थे। ऐसे में उनके जाने के बाद कोई उत्तराधिकारी नजर नहीं आता।
COO की कुर्सी पर अब Sabih Khan
Apple ने बताया है कि Jeff Williams की जगह अब Sabih Khan नए COO होंगे। Khan 1990 के दशक से Apple के साथ हैं और ऑपरेशंस के मास्टर माने जाते हैं। जानकारों का कहना है कि COO बनने के बावजूद Khan के पास CEO बनने का एक्सपीरिंयस या प्रोफाइल नहीं है खासतौर पर डिजाइन और प्रोडक्ट डिवेलपमेंट में इसलिए उन्हें Cook का उत्तराधिकारी नहीं माना जा सकता है।
John Ternus होंगे अगला CEO!
Apple के मौजूदा अधिकारियों में John Ternus सबसे स्ट्रोंग दावेदार नजर आ रहे हैं। वह हार्डवेयर इंजीनियरिंग हेड हैं और iPhone, iPad, और Mac जैसी बड़ी प्रोडक्ट की लीडरशिप कर रहे हैं। Ternus Tim Cook से लगभग 15 साल छोटे हैं। उन्होंने Apple में दो दशक से ज्यादा समय बिताया है।
एक्सपर्ट मानते हैं कि Apple को अगर एक प्रोडक्ट फर्स्ट CEO चाहिए तो Ternus इसमें फिट बैठते हैं। वह Apple की संस्कृति को गहराई से समझते हैं। हालांकि, उनके पास ऑपरेशंस और फाइनेंस में उतना एक्सपीरियंस नहीं है जितना Cook के पास है।
Apple के बोर्ड की स्थिति
Arthur Levinson और Susan Wagner Cook के करीबी बोर्ड में हैं। वह अभी भी Tim Cook पर पूरा भरोसा जता रहे हैं। AI टैलेंट लॉस और Meta को कर्मचारियों का पलायन जैसी चुनौतियों के बावजूद बोर्ड को लगता है कि Cook ही Apple को सही दिशा दे सकते हैं। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो Cook को फ्यूचर में Apple का चेयरमैन बनाया जा सकता है खासकर जब बोर्ड के वर्तमान चेयरमैन Levinson खुद रिटायरमेंट के करीब हैं।
क्या होगा आगे?
Jeff Williams के बाद Apple ने उनके काम को कई टीमों में बांट दिया है। Siri और हेल्थ सॉफ्टवेयर अब Craig Federighi के अंतर्गत आएंगे। Apple Care को Sabih Khan संभाल सकते हैं। डिजाइन टीम अब सीधा Tim Cook को रिपोर्ट करेगी और Vision Pro की टीम को हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर में बांटा जाएगा। यह एक बड़ा बदलाव का दौर है जहां कई सीनियर एग्जीक्यूटिव्स Apple छोड़ रहे हैं। इससे Apple का नेतृत्व पूरी तरह बदल सकता है।