Arattai Encrypted Chat : Zoho के संस्थापक और मुख्य वैज्ञानिक श्रीधर वेम्बु ने बताया कि कंपनी का भारत में विकसित मैसेजिंग ऐप Arattai अब End to End Encryption सपोर्ट करता है। यानी कि अब टेक्स्ट मैसेजेस भी पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे। अभी फिलहाल, सिर्फ सेंडर और रिसीवर ही इन्हें पढ़ पाएंगे ना कि ऐप या कोई अन्य प्लेटफॉर्म। इसमें वॉइस और वीडियो कॉल्स पहले ही एन्क्रिप्टेड थे लेकिन अब यह सुरक्षा टेक्स्ट चैट तक बढ़ा दी गई है।
Zoho का भारतीय मैसेजिंग ऐप Arattai अब टेक्स्ट चैट्स में भी E2EE सपोर्ट देता है, श्रीधर वेम्बु ने यूजर्स से पूछा कि नया एन्क्रिप्शन फीचर कैसे लागू होना चाहिए।
वेम्बु ने X पर ऐप के नए डिजाइन की झलक दिखाई है और यूजर्स से सुझाव मांगे है कि एन्क्रिप्शन डिफॉल्ट रूप से कैसे काम करना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने इसके लिए दो ऑप्शन बताए हैं।
1: यूजर तय कर सकते हैं कि वे End to End Encryption को डिफॉल्ट बनाना चाहते हैं या सिर्फ चुनिंदा चैट्स में। अगर किसी चैट में केवल एक व्यक्ति भी इसे ऑन करता है तो पूरी बातचीत स्वचालित रूप से एन्क्रिप्ट हो जाएगी।
2: Arattai सभी चैट्स में End to End Encryption को डिफॉल्ट बना सकता है। इसका मतलब है कि कोई भी यूजर बिना एन्क्रिप्शन के चैट नहीं कर पाएगा। वेम्बु ने कहा कि कुछ यूजर्स क्लाउड बेस्ड चैट्स पसंद करते हैं, ताकि मैसेज उनके डिवाइस पर स्टोर न हों।
Below is how the Arattai app design looks now. We offer a tab e2ee (for end to end encrypted) and any user can set that as the default for all personal chats. We will have end to end for group chats (up to some group size limit) later.
Now your feedback needed on:
(Option 1)… pic.twitter.com/trOo2s7bUs
— Sridhar Vembu (@svembu) November 4, 2025
गोपनीयता और क्लाउड हटाने का कदम
इस अपडेट के साथ, Arattai ने यूजर्स की गोपनीयता पर ध्यान बढ़ा दिया है। टेक्स्ट मैसेज अब केवल यूजर के डिवाइस पर रहेंगे, क्लाउड में नहीं। इससे कोई भी यहां तक कि प्लेटफॉर्म भी, आपके चैट्स तक नहीं पहुंच पाएगा। यह फीचर अक्टूबर में इंटरनल टेस्टिंग में था और जल्द ही सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। हाल ही में Arattai के डाउनलोड बढ़े हैं क्योंकि लोग भारतीय विकल्प की ओर अधिक आकर्षित हो रहे हैं।
READ MORE: Zoho का नया मैसेंजर Arattai, WhatsApp को दे रहा कड़ी चुनौती
WhatsApp से मुकाबला
End to End Encryption के साथ Arattai WhatsApp के करीब पहुंच रहा है, जो पहले से ही प्राइवेट मैसेज के लिए End to End Encryption देता है, लेकिन Arattai की लोकल फर्स्ट अप्रोच एक अतिरिक्त सुरक्षा परत जोड़ती है और यूजर्स को बेहतर नियंत्रण देती है।
READ MORE: भारत का मैसेजिंग ऐप Arattai WhatsApp को पीछे छोड़कर बना नंबर 1
