Metaplanet ने खरीदे और Bitcoin, अब हो गए 10,000 BTC मालिक

2 mins read
575 views
Metaplanet ने खरीदे और Bitcoin, अब हो गए 10,000 BTC मालिक
June 16, 2025

UPI के ये नए नियम और बदलाव आम लोगों के लिए ट्रांजेक्शन को तेज, सुरक्षित और आसान बनाने के लिए किए गए हैं।

Bitcoin Purchase: जापान की पब्लिक कंपनी Metaplanet Inc. (Tokyo Stock Exchange: 3350 / OTCQX: MTPLF) ने एक और बड़ा इन्वेस्टमेंट करते हुए 1,112 नए Bitcoin खरीदे हैं। यह खरीद कंपनी की Bitcoin Treasury Operations के तहत की गई है। इस ताजा खरीद के बाद कंपनी के पास अब कुल 10,000 Bitcoin हो गए हैं। 

कंपनी ने ये Bitcoin रेट 15,182,668 जापानी येन प्रति Bitcoin की दर से खरीदे हैं, जो लगभग 105,000 डॉलर प्रति Bitcoin के बराबर है। इस खरीद पर कंपनी ने कुल 16.883 बिलियन यानी करीब 117 मिलियन डॉलर खर्च किए हैं। 

अब तक Metaplanet ने कुल 139.152 बिलियन येन की राशि Bitcoin में इन्वेस्ट की है और इसके सारे निवेश का ऐवरेज परचेज प्राइस 13,915,230 येन यानी लगभग 96,000 डॉलर प्रति Bitcoin रहा है। कंपनी अपनी रणनीति की सफलता को मापने के लिए BTC Yield नामक मीट्रिक का इस्तेमाल करती है। 16 जून 2025 को खत्म हुई तिमाही में इसका BTC Yield 87.2% रहा। इससे पहले की तिमाहियों में यह 41.7%, 309.8% और 95.6% था। Metaplanet का मानना है कि यह रणनीति शेयरहोल्डर्स के लिए वैल्यू बढ़ाने में मदद करेगी। 

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

देशभर में ठप हुआ JIO, इंटरनेट और कॉलिंग करने में हो रही परेशानी
Previous Story

देशभर में ठप हुआ JIO, इंटरनेट और कॉलिंग करने में हो रही परेशानी

अगर आपसे कोई आपके Cryptocurrency के बारे में पूछे तो बिना देरी किए पुलिस को जानकारी दें, क्योंकि जितनी जल्दी केस रिपोर्ट होगा, Bitcoin को ट्रैक करना उतना ही संभव हो सकेगा।
Next Story

Crypto Kidnapping में मांगी जाती है Bitcoin फिरौती, कैसे करें खद का बचाव

Latest from Cryptocurrency

WLFI विवाद में फंसे जस्टिन सन, फ्रीज टोकन से 60 मिलियन डॉलर का नुकसान

WLFI विवाद में फंसे जस्टिन सन, फ्रीज टोकन से 60 मिलियन डॉलर का नुकसान

Justin Sun WLFI: क्रिप्टो इंडस्ट्री के बड़े नाम और TRON के संस्थापक जस्टिन सन एक विवाद में फंसे हुए हैं। यह विवाद World Liberty Financial नाम के DeFi प्रोजेक्ट से जुड़ा है, जिसका संबंध अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके परिवार से बताया जाता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जस्टिन सन के फ्रीज किए गए WLFI टोकनों की वैल्यू करीब 60 मिलियन डॉलर गिर चुकी है। हैरानी की बात यह है कि WLFI के सबसे बड़े निवेशकों में शामिल होने के बावजूद जस्टिन सन पिछले 3 महीने से ज्यादा समय से ब्लैकलिस्टेड हैं और उनके टोकन अब भी लॉक हैं।  WLFI टोकन फ्रीज होने के बाद जस्टिन सन की मुश्किलें बढ़ गई हैं, जानिए कैसे ट्रंप से जुड़े इस क्रिप्टो प्रोजेक्ट में उनका करोड़ों डॉलर का निवेश फंसा हुआ है।   कैसे हुई विवाद की शुरुआत  यह पूरा मामला सितंबर में WLFI के टोकन जेनरेशन इवेंट के बाद शुरू हुआ है। 2 सितंबर को जस्टिन सन ने बताया था कि उन्होंने 200 मिलियन डॉलर के WLFI टोकन क्लेम किए हैं और उनके पास कुल 600 मिलियन टोकन मौजूद हैं। उस समय ब्लॉकचेन डेटा के अनुसार, उनकी कुल WLFI होल्डिंग्स की कीमत लगभग 900 मिलियन डॉलर थी। उस समय जस्टिन सन ने साफ कहा था कि वह टोकन बेचने वाले नहीं हैं और इस प्रोजेक्ट के लंबे समय तक सपोर्टर बने रहेंगे।’  Justin Sun is still blacklisted by WLFI in 3 months, his locked tokens dropped $60m in

Don't Miss