Meta पर बड़ा संकट! क्या बिक सकता है Instagram -WhatsApp?

4 mins read
97 views
mark Zuckerberg
April 14, 2025

Meta पर Instagram और WhatsApp डील में अनियमितताओं का आरोप लगा है। Meta के प्रमुख मार्क जुकरबर्ग ने खुद को बचाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मदद मांगी है।

Instagram WhatsApp Sold : Meta के CEO मार्क जुकरबर्ग की परेशानी बढ़ सकती है। अमेरिका FTC ने Meta के खिलाफ एंटीट्रस्ट केस  दर्ज किया है, जिसमें Instagram और WhatsApp की डील पर सवाल उठाए गए हैं। बता दें कि FTC का आरोप है कि Meta ने 2012 में Instagram और 2014 में WhatsApp को खरीदकर सोशल मीडिया बाजार में एकाधिकार बनाने की कोशिश की। इसी को लेकर आज से इस केस का ट्रायल शुरू हो गया है।

जानकारों के मुताबिक, यह ट्रायल करीब 7 से 8 हफ्ते तक चल सकता है। इस दौरान कई गवाहों के बयान दर्ज किए जाएंगे। NPR की रिपोर्ट के अनुसार, मार्क जुकरबर्ग Meta की पूर्व COO शेरिल सैंडबर्ग और Instagram हेड एडम मोसेरी को भी कोर्ट में पेश होने के लिए बुलाया जा सकता है।

ट्रंप से की थी मदद की गुहार?

रिपोर्ट के मुताबिक, मार्क जुकरबर्ग ने उस समय अमेरिका के राष्ट्रपति रहे डोनाल्ड ट्रंप से व्यक्तिगत तौर पर आग्रह किया था कि FTC को यह केस वापस लेने को कहें। हालांकि, Meta ने इस दावे को खारिज कर दिया है।

Meta के प्रवक्ता Christopher Sgro ने बयान में कहा कि FTC का यह केस सच्चाई से कोसों दूर है। हमारी कंपनी सोशल मीडिया के एक बेहद कॉम्पीटिशन बाजार में काम करती है। कोर्ट में जो सबूत पेश किए जाएंगे, उनसे यह साबित होगा कि Meta के प्लेटफॉर्म Instagram, Facebook और WhatsApp को TikTok, YouTube, X, iMessage जैसे कई बड़े प्रतियोगियों से कड़ी टक्कर मिलती है।

FTC का आरोप: Meta ने खत्म किया कॉम्पिटिशन

FTC का कहना है कि Meta ने 2012 में Instagram और 2014 में WhatsApp को इसलिए खरीदा, ताकि संभावित प्रतियोगियों को खत्म किया जा सके और सोशल मीडिया में एकाधिकार स्थापित किया जा सके। यह मामला डोनाल्ड ट्रंप के पहले कार्यकाल में दर्ज किया गया था, लेकिन जो बाइडेन के शासन में इस पर तेजी से कार्रवाई शुरू हुई। अब FTC के मौजूदा प्रमुख एंड्रयू फर्ग्यूसन की निगरानी में इसका ट्रायल चल रहा है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

WhatsApp news
Previous Story

RBI का WhatsApp चैनल हुआ LIVE , जुड़ने के लिए ये टिप्स करें फॉलो

Apple
Next Story

टिम कुक ने बताया Apple चीन में क्यों बनाता है iPhone?

Latest from Apps

Don't Miss