Infosys भारत में बन रही 100 से ज्यादा AI मॉड्यूल

4 mins read
143 views
AI
January 21, 2025

दुनिया तेजी से AI की ओर बढ़ रही है और दूसरी तरफ भारतीय कंपनियां भी इसमें तेजी ला रही हैं। इसी कड़ी में 100 से ज्यादा AI मॉड्यूल तैयार किए जा रहे हैं।

AI Modules: भारत में टेक्नोलॉजी लगातार एक्सपैंड हो रहा है। इसी कड़ी में 100 से ज्यादा AI मॉड्यूल विकसित किए जा रहे हैं। वहीं, इस काम को करने का जिम्मा Infosys ने उठाया है। Infosys ने AI की दुनिया में सबसे बड़ा कदम उठाया है। कंपनी के इस कदम से इंडस्ट्री में काम करने वाली कई कंपनियों को मदद मिलेगी।

Infosys के CEO सलिल पारेख ने इस मामले में बताया कि कंपनी ने छोटे लैंग्वेज मॉडल विकसित किए हैं। ये बैंकिंग, आईटी ऑपरेशन और साइबर सिक्योरिटी के लिए हैं। ये मॉडल 2.5 बिलियन पैरामीटर्स के साथ आते हैं। Infosys ने बताया कि वह अपने क्लाइंट्स के लिए 100 से ज्यादा नए जेनरेटिव AI एजेंट विकसित कर रही है।

क्या कहती है कंपनी

Infosys अपने ग्राहकों के लिए एक संयुक्त समाधान प्रदान करने के लिए जनरेटिव AI पार्टनर इकोसिस्टम के साथ काम कर रही है। Infosys के CEO सलिल पारेख ने कहा कि कंपनी ने एक जनरेटिव AI-संचालित रिसर्च एजेंट विकसित किया है। यह एक बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी के उत्पादन के लिए समाधान प्रदान करता है।

ऑडिट एजेंट किया तैयार

Infosys ने इसके अलावा एक ऑडिट एजेंसी के लिए तीन ऑडिट एजेंट नियुक्त किए हैं। ये सेवाएं कंपनी के कई कामों को आसानी से निपटा देंगी। बता दें कि Infosys अपने AI को मजबूत करने पर ध्यान दे रही है, खास तौर पर जनरेटिव AI के क्षेत्र में। कंपनी का मानना ​​है कि जनरेटिव AI क्लाइंट्स के लिए नए अवसर प्रदान करेगा।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Jio
Previous Story

Jio ने की Cryptocurrency में धांसू एंट्री, इन्हें मिलेगा फ्री

Artificial Intelligence
Next Story

AI से दुनिया को मिलेंगे 4.4 ट्रिलियन डॉलर

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss