सरकार ने Google Chrome यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की है। दरअसल, Chrome में कुछ खामियां पाई गई हैं, जिससे लोगों और कंपनियों का डेटा चोरी हो सकता है।
Google Chrome : Laptop, Desktop और MacBook पर Google Chrome का इस्तेमाल करते हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है। दरअसल, सरकार ने इस ब्राउजर की दो खामियों को लेकर चेतावनी दी है। CERT-In ने कहा है कि इन खामियों के कारण हैकर्स सिस्टम में सेंध लगा सकते हैं। वहीं, CERT-In ने इससे सेफ रहने के तरीके भी बताए हैं।
Google Chrome में कौन सी हैं दो खामियां
CERT-In ने कहा है कि वर्तमान में Google Chrome में CIVN-2025-0007 और CIVN-2025-0008 नाम की दो खामियां हैं। पहली खामी 132.0.6834.83/8r से पुराने वर्जन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए समस्या पैदा कर सकती है, जबकि दूसरी खामी 132.0.6834.110/111 से पुराने वर्जन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को प्रभावित करती है।
यूजर्स को क्या होगा नुकसान
Google Chrome में मौजूद इन खामियों के कारण हैकर्स सेंसेटिव इन्फोर्मेशन चुरा सकते हैं और वे सिस्टम की सुरक्षा को भी दरकिनार कर सकते हैं। यह व्यक्तिगत यूजर्स के साथ-साथ संगठनों के लिए भी बड़ा खतरा है। बता दें कि इन खामियों का फायदा उठाकर हैकर्स आपके सिस्टम से डेटा भी निकाल सकते हैं। हैकर्स किसी वेब पेज की मदद से इन सिस्टम तक पहुंच प्राप्त कर सकते हैं और फिर इसका यूज कर सकते हैं।
कैसे करें बचाव
इन खामियों से बचने के लिए CERT-In ने यूजर्स को Chrome का वर्जन अपडेट करने को कहा है। साथ ही, उन्हें जरूरी सिक्योरिटी पैच लगाने को भी कहा है। आमतौर पर यह भी सलाह दी जाती है कि यूजर्स को नियमित तौर पर Chrome और दूसरे ऐप्स को अपडेट करते रहना चाहिए। इससे न सिर्फ नए फीचर्स का फायदा मिलता है बल्कि ऐसी किसी भी खामी से निजात पाने में भी मदद मिलती है।