Snapseed iOS update: मोबाइल फोटोग्राफी की दुनिया में जहां हर नया अपडेट AI और ऑटो एडिटिंग पर टिका होता जा रहा है। वहीं Google ने Snapseed के जरिए पुरानी यादों को ताजा कर दिया है। iPhone यूजर्स के लिए जारी किए गए लेटेस्ट अपडेट रेट्रो Snapseed Camera के बाद Snapseed अब सिर्फ फोटो एडिटिंग ऐप नहीं रहा। यह एक ऐसा कैमरा बन गया है जो फिल्म फोटोग्राफी का क्लासिक अनुभव वापस ले आता है। तो आइए जानते हैं इस नए अपडेट के बारे में विस्तार से।
iPhone पर Snapseed का कैमरा धमाका! Google ने iPhone यूजर्स के लिए Snapseed में नया कैमरा फीचर, जानिए और क्या खास?
Snapseed Camera क्या है
नए अपडेट के साथ Snapseed में जोड़ा गया Snapseed Camera फीचर उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है जो तस्वीर लेते समय ही अपने फोटो का लुक तय करना चाहते हैं। यहां फोटो क्लिक करने के बाद एडिटिंग करने की बजाय कैमरा खोलते ही फिल्म स्टाइल पहले से लागू रहती है।
फिल्म फोटोग्राफी से प्रेरित लुक
Snapseed Camera की सबसे बड़ी खासियत इसके फिल्म इंस्पायर्ड प्रीसेट हैं। ये फिल्टर्स Kodak, Fuji, Agfa और Polaroid जैसे क्लासिक फिल्म ब्रांड्स से प्रेरणा लेते हैं। जिससे फोटो में डिजिटल शार्पनेस की जगह सॉफ्ट और एनालॉग फील देखने को मिलता है।
READ MORE- अब सीधा फोन में लीजिए गेमिंग का मज़ा, पलटने की जरूरत भी नहीं
पुराने कैमरे जैसा इंटरफेस
इस कैमरा मोड का इंटरफेस भी जानबूझकर पुराने कैमरों जैसा रखा गया है। व्यूफाइंडर डिजाइन skeuomorphic डिजाइन में है। फिल्म बदलते समय रिवाइंड जैसा एनिमेशन और अलग-अलग कलर थीम्स यूजर को फिल्म कैमरा इस्तेमाल करने का अनुभव देते हैं। जैसे, एडिटर, डस्क, नेगेटिव, स्टील, हाजे, डेप्थ। वहीं, प्लैश कंट्रोल की भी सुविधा दी गई है। होम पेज पर वापिस लौटने और फ्रंट, रियर कैमरा स्वीच करने का भी ऑप्शन है।
ग्रेन इफेक्ट कैसे काम करता है
फोटो फ्रेम करते समय स्क्रीन पर फिल्टर का कलर टोन और उसकी स्ट्रेंथ दिखाई देती है। लेकिन फिल्म ग्रेन को फोटो क्लिक होने के बाद जोड़ा जाता है। इससे तस्वीर ज्यादा नैचुरल लगती है और आर्टिफिशियल फील कम हो जाती है।
READ MORE- Pixel 10 यूज़र्स के लिए आया नया Qi2 बैटरी बैंक, जानिए क्या है खास
एडिटिंग और कैमरा का एक साथ अनुभव
Snapseed Camera को Snapseed के एडिटिंग सिस्टम से सीधे जोड़ा गया है। यूजर्स अपने पहले से सेव किए गए लुक्स और एडिट्स को कैमरा मोड में ही इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे शूट और एडिट के बीच की दूरी लगभग खत्म हो जाती है।
नया फीचर कैसे मिलेगा
यह कैमरा फीचर Snapseed के iOS वर्जन 3.11 के साथ जारी किया गया है। iPhone यूजर्स इसे कंट्रोल सेंटर में Snapseed शॉर्टकट जोड़कर या नए मॉडल्स में कैमरा कंट्रोल सेटिंग्स के जरिए आसानी से एक्सेस कर सकते हैं।
Android यूजर्स के लिए इंतजार
Android यूजर्स अब भी अपडेट का इंतजार कर रहे हैं। Google ने फिलहाल Android के लिए किसी नए वर्जन को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। Snapseed का यह नया रूप उस दौर की याद दिलाता है जब मोबाइल फोटोग्राफी ज्यादा एक्सपेरिमेंटल और मजेदार हुआ करती थी।
