Google और X पर स्कैम, हर क्लिक में उड़ जाएंगे आपके पैसे

5 mins read
71 views
Google और X पर स्कैम, हर क्लिक में उड़ जाएंगे आपके पैसे
July 25, 2025

इन ऐड्स पर जब कोई क्लिक करता है तो उसे एक फर्जी न्यूज आर्टिकल पर भेज दिया जाता है, जो बिल्कुल देखने में असली जैसा लगता है।

Google X Scam Advertisement: Google Discover और X पर आजकल ऐसे Sponsored पोस्ट दिखाने का चलन तेजी से बढता जा रहा है, जो बिल्कुल असली दिखता है। इन पोस्ट में फेमस पत्रकार या सेलिब्रिटी की तस्वीर लगी होती है, जिसे देखने के बाद लोग आसानी से गुमराह हो सकते हैं। इसके अलावा इसमें ऐसी हैडलाइन भी दी जाती है, जिससे लोग कन्फ्यूज होकर उसे क्लिक करने पर मजबूर हो जाएं।

क्लिक करते ही मिलता है फर्जी आर्टिकल

इन ऐड्स पर जब कोई क्लिक करता है तो उसे एक फर्जी न्यूज आर्टिकल पर भेज दिया जाता है, जो बिल्कुल देखने में असली जैसा लगता है। इस बीच एक ऐसा ही पोस्ट सामने आया जिसमें फेमस पत्रकार नविका कुमार और आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु के बीच एक इंटरव्यू दिखाया गया था। इस आर्किटल में झूठा दावा किया गया था कि सद्गुरु ने किसी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में 21 हजार रुपये लगाए थे और आज वह उसी के पैसे से अपना जीवन वसर कर रहे हैं।

पैसा लगाने के लिए करते हैं आकर्षित

इस आर्टिकल में एक लिंक भी दिया था, जो सीधे उस इन्वेस्टमेंट वेबसाइट पर ले जाता है। इसके पीछे उनका मकसद होता है कि लोग इसमें अपना पैसा लगाएं और फ्रॉड का शिकार हो जाएं। ऐसे ऐड्स लोगों को धोखा देने और पैसा लूटने की कोशिश है।

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/apps/cyber-thugs-are-sending-photos-phone-gets-hacked/

https://hindi.analyticsinsight.net/cybersecurity/job-seekers-beware-fraud-is-happening-on-linkedin/

क्या है चिंता की बात

बता दें कि ऐसे पोस्ट्स पर बस छोटा सा ‘Sponsored’ टैग जरूर लगा होता है, मगर यह काफी नहीं होता यह बताने के लिए कि वह असली न्यूज नहीं पढ़ रहा है। ऐसे में अब सवाल उठता है कि ऐसे फर्जी और लोगों को गुमराह करने वाले ऐड्स प्लेटफॉर्म पर कैसे मंजूरी पा रहे हैं? इसी मुद्दे पर अब ED ने Google और Meta को समन भेजा है। ED ने कंपनियों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने फर्जी ऑनलाइन बेटिंग और गैंबलिंग साइट्स को प्लेटफॉर्म मुहैया कराया जाए, जिससे मनी लॉन्ड्रिंग हुई। ED ने इन्हें 21 जुलाई को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा था लेकिन उन्होंने डॉक्यूमेंट जुटाने के लिए समय मांगा।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Teenagers के लिए Instagram हुआ ज्यादा सुरक्षित, Meta ने जोड़े नए फीचर्स
Previous Story

Teenagers के लिए Instagram हुआ ज्यादा सुरक्षित, Meta ने जोड़े नए फीचर्स

क्रिएटर्स के लिए Good News, YouTube Shorts में आए कमाल के टूल्स
Next Story

क्रिएटर्स के लिए Good News, YouTube Shorts में आए कमाल के टूल्स

Latest from Latest news

Don't Miss