Starlink को टक्कर देने आ रहा IRIS², क्या है खासियत

7 mins read
1.6K views
European agency
December 19, 2024

IRIS² SpaceRISE के साथ साझेदारी में विकसित प्रमुख यूरोपीय सैटेलाइट ऑपरेटरों और स्पेस कंपनियों का गठबंधन है।

European agency IRIS² : यूरोपीय संघ ने हाल ही में ऐलान किया है कि उसने ‘इन्फ्रास्ट्रक्चर फॉर रेजिलिएंस, इंटरकनेक्टिविटी एंड सिक्योरिटी बाय सैटेलाइट’ के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर किए हैं, जो 290 उपग्रहों का एक बहु-कक्षीय समूह है। IRIS² SpaceRISE के साथ साझेदारी में विकसित प्रमुख यूरोपीय सैटेलाइट ऑपरेटरों और स्पेस कंपनियों का गठबंधन है। यह SpaceX की Starlink इंटरनेट सेवा के लिए एक गंभीर खतरा पैदा कर सकता है, जो अभी दुनिया भर के 100 से अधिक देशों और क्षेत्रों में उपलब्ध है।

Starlink के मुकाबले कैसा है IRIS

IRIS² यूरोपीय संघ की तीसरी प्रमुख परियोजना है, जिसका उद्देश्य सरकारों, कंपनियों और आम जनता को कनेक्टिविटी सेवाएं प्रदान करना है। ‘यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी’ के अनुसार, IRIS² मीडियम अर्थ ऑर्बिट और लो अर्थ ऑर्बिट दोनों उपग्रहों का उपयोग करके उन स्थानों पर सेफ कनेक्टिविटी और हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड प्रदान करेगा जहां अभी इंटरनेट की पहुंच बहुत कम या बिलकुल नहीं है।

एजेंसी ने कहा कि Starlink जैसे हजारों उपग्रहों को तैनात करने के बजाय इसके आपस में जुड़े उपग्रह हजारों उपग्रहों के बिना सुरक्षित हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान करने में मदद करेंगे। इसके आपस में जुड़े उपग्रहों में निचली और मध्यम पृथ्वी कक्षाओं में 264 और 18 उपग्रह शामिल होंगे।

यूरोपीय स्पेस एजेंसी की IRIS² इंटरनेट उपग्रह सेवा Starlink की तुलना में छोटी लग सकती है, क्योंकि Starlink ने पहले ही 7,000 से अधिक निम्न-पृथ्वी उपग्रहों को तैनात कर दिया है। यह ध्यान रखना काफी इम्पोर्टेंट है कि IRIS² की योजना केवल यूरोप को कवर करने की है।

IRIS² का यूज क्यों किया जाएगा

  • यूरोपीय स्पेस एजेंसी का कहना है कि IRIS² सीमा और समुद्री निगरानी, ​​संकट प्रबंधन, कनेक्टिविटी और प्रमुख बुनियादी ढांचे की सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करते हुए सरकारी अनुप्रयोगों की एक विस्तृत श्रृंखला का समर्थन करेगा।
  • इस प्रणाली का उपयोग समुद्री, रेलवे, विमान, ऑटोमोटिव, स्मार्ट ऊर्जा ग्रिड प्रबंधन, बैंकिंग, विदेशी औद्योगिक गतिविधियों, दूरस्थ स्वास्थ्य सेवा और ग्रामीण कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए भी किया जा सकता है।
  • आम जनता के यूज के लिए IRIS² मोबाइल और फिक्स्ड ब्रॉडबैंड सैटेलाइट एक्सेस, क्लाउड-आधारित सेवाएं भी देगा। इसका उपयोग परिवहन क्षेत्र में बिना या कम कनेक्टिविटी वाले क्षेत्रों में नेविगेट करने के लिए भी किया जा सकता है।
  • 12 रियायत अनुबंधों की पूरी अवधि के लिए कुल लागत 6 बिलियन है, जो लगभग 11 बिलियन है। इसके पहला लॉन्च 2029 के आसपास होने की उम्मीद है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

ChatGPT
Previous Story

इस नंबर पर कॉल करते ही ChatGPT से होगी बात!

Elon Musk
Next Story

OMG Hashtag हो रहा बंद? मस्क ने किया इशारा

Latest from Latest news

दक्षिण कोरिया में 150 अरब वॉन की क्रिप्टो मनी लॉन्ड्रिंग का खुलासा

दक्षिण कोरिया में 150 अरब वॉन की क्रिप्टो मनी लॉन्ड्रिंग का खुलासा

South Korea Crypto Crime: दक्षिण कोरिया की कस्टम एजेंसी Korea Customs Service ने एक बड़े अंतरराष्ट्रीय क्रिप्टो मनी लॉन्ड्रिंग गिरोह का पर्दाफाश किया है।
Snapdragon को सीधी चुनौती

Snapdragon को सीधी चुनौती! MediaTek Dimensity 9500s ने मचाया तहलका!

MediaTek Dimensity 9500s: MediaTek ने अपने टॉप सेगमेंट को और मजबूती प्रदान करने की दिशा में कदम बढा दिया है। कंपनी ने Dimensity 9500s पेश किया है। यह चिप कंपनी के पहले से मौजूद Dimensity 9500 का अपग्रेड है। यह उन स्मार्टफोन्स ते लिए
NVIDIA-AMD पर ट्रंप का टैरिफ

NVIDIA-AMD पर ट्रंप का टैरिफ वार! AI चिप्स पर लगाया 25% टैक्स!

US chip tariff 25 percent: अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump ने उन्नत कंप्यूटिंग चिप्स पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है। बताया जा रहा है कि उन्होंने आधिकारिक आदेश

Don't Miss