एलन मस्क की Starlink को लेकर सोशल मीडिया पर कई सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि मणिपुर हिंसा में Starlink डिवाइस मिला है, जिसके मुताबिक Starlink का इस्तेमाल मणिपुर के हिंसाग्रस्त इलाके में हो रहा है।
Starlink In Manipur: सैटेलाइट इंटरनेट की सुरक्षा को लेकर इन दिनों कई सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि मणिपुर में Starlink डिवाइस जब्त की गई हैं। ऐसे में अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या Starlink सैटेलाइट का इस्तेमाल आतंकी घटनाओं में किया जा रहा है। आपको बता दें कि पिछले कई महीनों से हिंसा के कारण मणिपुर में इंटरनेट कनेक्शन बाधित है। ऐसे में आतंकी इंटरनेट कनेक्शन के लिए Starlink सैटेलाइट का कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
मस्क ने सभी दावों को बताया गलत
एलन मस्क ने ऐसे सभी दावों को आज खारिज कर दिया, जिसमें Starlink सैटेलाइट डिवाइस के दुरुपयोग के आरोप थे। मस्क ने एक्स पर दावा किया है कि यह आरोप पूरी तरह से गलत है। Starlink सैटेलाइट का यूज भारत में नहीं किया जा सकता, क्योंकि Starlink सैटेलाइट बीम को भारत के ऊपर से जाने पर रोक लगा दी गई है।
क्या होती है सैटेलाइट बीम
सैटेलाइट बीम एक ऐसी टेक्नोलॉजी है, जिसका यूज सैटेलाइट से धरती पर सिग्नल भेजने और प्राप्त करने के लिए किया जाता है। ये सिग्नल अलग-अलग तरह के डेटा को ले जा सकते हैं। इनमें टेलीविजन सिग्नल, इंटरनेट डेटा या टेलीफोन कॉल शामिल है। ये सिग्नल आपके घर में WiFi सिग्नल की तरह ही काम करते हैं, बस ये बहुत बड़े पैमाने पर होते हैं। सैटेलाइट बीम सिर्फ वहीं काम करते हैं ,जहां उन्हें सर्विस देनी होती है। ऐसे में Starlink को भारत में लाइसेंस नहीं मिला है इसलिए यहां बीम को बंद रखा गया है।
किस काम आती है सैटेलाइट बीम
सैटेलाइट बीम का इस्तेमाल टेलीविजन, रेडियो, इंटरनेट और टेलीफोन सेवाओं के लिए किया जाता है। यह GPS सैटेलाइट से मिलने वाली किरणों का यूज करता है। इसके अलावा मौसम उपग्रह पृथ्वी की तस्वीरें लेने के लिए किरणों का इस्तेमाल करते हैं। सैटेलाइट किरणों का इस्तेमाल सैन्य संचार के लिए किया जाता है।
सोशल मीडिया पर उठे कई सवाल
भारतीय सुरक्षा बलों की एक यूनिट ने पूर्वी इंफाल के पास बड़ी संख्या में हथियार बरामद किए हैं। इस इलाके से इंटरनेट डिवाइस भी जब्त की गई हैं। सुरक्षा बलों ने जब्त की गई चीजों की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। इन फोटो को यूजर्स ने Starlink डिवाइस की ओर इशारा किया है। इसके बाद इंटरनेट पर आतंकियों द्वारा Starlink डिवाइस के इस्तेमाल को लेकर बहस शुरू हो गई।
Starlink के यूज पर क्या कहता है कानून
भारत में Starlink सैटेलाइट डिवाइस का इस्तेमाल अवैध है, क्योंकि Starlink को भारत में सर्विस ऑपरेट करने का लाइसेंस नहीं मिला है। तकनीक के दुरुपयोग के मुद्दे पर एक यूजर ने लिखा कि Starlink का इस्तेमाल आतंकवादी कर रहे हैं। एलन मस्क को इस मामले पर गौर करना चाहिए, ताकि तकनीक के दुरुपयोग को रोका जा सके। मामले की गंभीरता को देखते हुए एलन मस्क ने जवाब दिया और इन सभी दावों को झूठा बताया।