SpaceX का क्रिप्टो खजाना 1 बिलियन डॉलर पार

4 mins read
164 views
SpaceX का क्रिप्टो खजाना 1 बिलियन डॉलर पार
August 14, 2025

Bitcoin का मार्केट कैप 2.452 ट्रिलियन डॉलर हो गया है जो कुछ समय के लिए Google के 2.448 ट्रिलियन डॉलर के मार्केट कैप से भी ज्यादा था। 

Elon Musk: SpaceX के मालिक एलन मस्क के लिए 14 अगस्त 2025 का दिन बेहद खास रहा। इस दिन कंपनी के Bitcoin इन्वेस्टमेंट की कीमत 1 अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर गई है। दरअसल, Bitcoin ने इस दिन अपना नया ऑल-टाइम हाई छू लिया। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, SpaceX के पास इस समय 8,285 SpaceX हैं जिनकी कीमत लगभग 1.02 अरब डॉलर है। यह पहली बार नहीं है जब कंपनी ने यह आंकड़ा पार किया हो। इससे पहले भी SpaceX के पास करीब 28,000 Bitcoin थे जिनकी कीमत उस समय 1.8 अरब डॉलर थी। हालांकि, 2022 में टेरा-लूना क्रैश और 2022 में FTX दिवालियापन जैसे बड़े झटकों के बाद कंपनी ने अपना लगभग 70% Bitcoin बेच दिया था। तब से अब तक कंपनी ने कोई नई खरीदारी नहीं की है। 

Tesla के पास है Bitcoin स्टॉक 

एलन मस्क की दूसरी कंपनी Tesla के पास भी Bitcoin का अच्छा-खासा स्टॉक है। इस समय Tesla के पास 11,509 Bitcoin हैं जिनकी कीमत लगभग 1.42 अरब डॉलर है। 14 अगस्त को Bitcoin की कीमत 3% से ज्यादा बढ़कर 1,24,210 डॉलर तक पहुंच गई है जो 2025 के रिकॉर्ड से भी ऊपर है। इससे Bitcoin का मार्केट कैप 2.452 ट्रिलियन डॉलर हो गया है जो कुछ समय के लिए Google के 2.448 ट्रिलियन डॉलर के मार्केट कैप से भी ज्यादा था। 

READ MORE: Starlink को लेकर Elon Musk ने क्यों कहा ‘Sorry’ 

Video: Elon Musk का ये पुराना वीडियो हो रहा वायरल, इस बार रखी ये शर्त 

क्या कहते हैं एक्सपर्ट 

एक्सपर्ट का मानना है कि यह तेजी अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा सितंबर में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद के कारण आई है। जुलाई के महंगाई आंकड़े उम्मीद से कम रहे जिससे क्रिप्टो मार्केट को मजबूती मिली। 

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Apple करने जा रहा अब तक की सबसे बड़ी टेक लॉन्चिंग
Previous Story

Apple करने जा रहा अब तक की सबसे बड़ी टेक लॉन्चिंग

बड़ा फैसला: 13 नवंबर से यहां नहीं खेल पाएंगे PUBG
Next Story

बड़ा फैसला: 13 नवंबर से यहां नहीं खेल पाएंगे PUBG

Latest from Cryptocurrency

Don't Miss