Oyo और Elon Musk की हुई मुलाकात, इस टेक्नोलॉजी पर हुई बात

6 mins read
379 views
OYO
January 21, 2025

OYO के CEO रितेश अग्रवाल को हाल ही में एलन मस्क से मिलने का मौका मिला है, जहां उन्होंने एक खास तकनीक, भारत-अमेरिका संबंधों और अंतरिक्ष में जीवन की खोज पर चर्चा की।

Elon Musk And Ritesh Agarwal: Oyo के CEO रितेश अग्रवाल और X के मालिक एलन मस्क के बीच मुलाकात हुई है। उनकी यह मुलाकात इंडिया ग्लोबल फोरम के एक कार्यक्रम में हुई है। बता दें कि एलन मस्क ने Texas में भारतीय कारोबारी नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल को निमंत्रण किया था। इस कार्यक्रम में एलन मस्क ने टेक्नोलॉजी को लेकर अपने विचार शेयर किए हैं। इनमें खास बात उड़ने वाली कार टेक्नोलॉजी को लेकर थी, जिसे रितेश ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

रितेश की इस पोस्ट के मुताबिक, एलन मस्क मानवता को नई दिशा देने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। यह मुलाकात SpaceX की स्टारबेस फैसिलिटी में हुई है। इस दौरान मस्क ने भारत को लेकर भी अपने विचार शेयर किए हैं। रितेश ने बताया कि मस्क ने भारत और अमेरिका के रिश्तों और महाकुंभ को लेकर भी बात की।

इस टेक्नोलॉजी पर हई बातचीत

एलन मस्क नई तकनीक पेश करने के लिए जाने जाते हैं। इसका जिक्र सोशल मीडिया पर किया गया है। मस्क ने कहा कि यह हमें उड़ने वाली कारों के सबसे करीब ला सकते हैं। इसके लिए उन्होंने PayPal के पूर्व CEO पीटर थील का एग्जांपल दिया है, जिन्होंने कहा था कि मस्क हमें उड़ने वाली कारों के करीब ला रहे हैं।

क्या बोले एलन मस्क

भारत पर विचार: एलन मस्क ने भारत को एक प्राचीन और ‘महान’ सभ्यता के रूप में याद कर कहा कि इसकी संस्कृति और इतिहास हमेशा प्रेरणा देते हैं।

भारत और अमेरिका के बीच संभावनाएं: मस्क ने भारत और अमेरिका के बीच बढ़ते मजबूत रिश्तों की प्रशंसा की है। मस्क ने उम्मीद जताई है कि दोनों देश भविष्य में भी साथ एक साथ मिलकर काम करेंगे। मस्क भारत और अमेरिका के बीच सहयोग को लेकर काफी उत्साहित हैं।

सिमुलेशन पर क्या बोले एलन मस्क

एलन मस्क ने मजाक में कहा है कि उन्हें अक्सर ऐसा लगता है कि हम किसी तरह के सिमुलेशन में रह रहे हैं, क्योंकि वह पिछले कुछ महीनों में हुई घटनाओं पर यकीन नहीं कर पाते हैं। सिमुलेशन एक आर्टिफिशियल वातावरण है, जिसे किसी खास मकसद के लिए बनाया जाता है।

एलन मस्क अंतरग्रहीय जीवन की खोज को टॉप प्राथमिकता देते हैं। मस्क इसे हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। एलन मस्क से मुलाकात में कुछ और दिलचस्प बातें भी सामने आईं हैं। कार्यक्रम के अंत में रितेश को SpaceX की ओर से उपहार में चॉपस्टिक मिली।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

smartphone
Previous Story

रात में फोन चलाने के नुकसान जान दंग रह जाएंगे

TRAI
Next Story

TRAI का आदेश, रिचार्ज नहीं होने पर भी कभी बंद नहीं होगा नंबर

Latest from Latest news

Url- Air India Plane Crash Black Box technology reveal secret of plane accident

Air India Plane Crash: क्या है ‘Black Box’ टेक्नोलॉजी, कैसे खोलता है प्लेन हादसे का राज

अहमदाबाद में हुए दर्दनाक एयर इंडिया हादसे में नेशनल सिक्योरिटी गार्ड ने क्रैश साइट से ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया है। क्या है ये

Don't Miss