DeperAI कंपनी अपने कारोबार को तेजी से बढ़ाने की प्लानिंग बना रही है। इसके लिए इस कंपनी ने मुकेश अंबानी की कंपनी Reliance Digital से हाथ मिलाया है।
DeperAI VS Reliance Digital: चीन की AI DeepSeek जहां पूरी दुनिया में धूम मचा रही है, वहीं DeperAI की कंपनी ने मुकेश अंबानी से हाथ मिलाया है। DeperAI की कंपनी इंडियन मार्केट में तेजी से अपना बिजनेस फैलाने की प्लानिंग बना रही है। इसी कारण कंपनी ने अब Reliance Digital के साथ पार्टनरशिप की है।
इस पार्टनरशिप से क्या होगा फायदा
DeperAI ने अपने नए सुपरपावर 65 Watt सिंगल Type-C एडाप्टर को बेचने के लिए Reliance Digital के साथ हाथ मिला लिया है। इस पार्टनरशिप के होने से कंपनी को सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि कंपनी का यह उत्पाद Reliance Digital के 9000 से अधिक स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
Reliance Digital पर भी मिलेंगे सारे प्रोडक्ट्स
DeperAI के संस्थापक जिम झांग हैं जो पहले OnePlus में काम करते थे। बता दें कि पहले DeperAI के उत्पाद एक्सक्लूसिव तौर पर सिर्फ ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर ही बेचे जाते थे, लेकिन अब इस कंपनी के प्रोडक्ट्स Reliance Digital पर भी मिलेंगे। कंपनी के इस नए 65watt के एडॉप्टर की कीमत 2,499 रुपये है।
इस टेक्नोलॉजी का हुआ यूज
DeperAI के 65watt सिंगल C adapter में UFCS फ्यूजन फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी का यूज किया गया है। DeperAI के एडॉप्टर को कंपनी अपनी नोएडा फैक्ट्री में बना रही है। यही कंपनी Oppo, Vivo और OnePlus जैसी बड़ी कंपनियों के लिए चार्जर भी बनाती है।
कैसा है यह एडॉप्टर
DeperAI का यह नया 65 watt का चार्जर Android और iOS के साथ कम्पैटिबल है। हाई स्पीड परफॉर्मेंस देने वाला यह एडॉप्टर स्मार्टफोन, टैबलेट और लैपटॉप जैसी डिवाइस को भी बड़े आसानी से चार्ज कर सकेगा। वहीं, कंपनी इस प्रोडक्ट पर दो साल की वारंटी दे रही है।
DeperAI के लिए फायदेमंद होगा या नहीं
ये प्रोडक्ट अब Reliance Digital पर भी मिलेगा, लेकिन यह तो समय ही बताएगा कि Reliance के साथ यह पार्टनरशिप वास्तव में DeperAI के लिए फायदेमंद होगी या फिर नहीं। फिलहाल DeperAI इस पार्टनरशिप के माध्यम से बिक्री बढ़ाने की उम्मीद कर रहा है।