Apple पर लगा टेक्नोलॉजी चोरी का आरोप, जानें पूरा मामला

5 mins read
32 views
Apple पर लगा टेक्नोलॉजी चोरी का आरोप, जानें पूरा मामला
August 8, 2025

Fintiv ने कोर्ट में दाखिल की गई शिकायत में बताया कि Apple Pay की कई अहम टेक्नोलॉजी असल में CorFire नाम की कंपनी ने डेवलप की थी।

Apple: Apple पर अमेरिका की Texas स्थित कंपनी Fintiv ने गंभीर आरोप लगाए हैं। Fintiv का कहना है कि Apple ने उसकी मोबाइल वॉलेट टेक्नोलॉजी चुराकर उसे Apple Pay में यूज किया है जिससे अरबों डॉलर की कमाई की है। इसके बावजूद कंपनी को एक पैसा भी नहीं मिला है।

कोर्ट में फाइल किया केस

Fintiv ने कोर्ट में दाखिल की गई शिकायत में बताया कि Apple Pay की कई अहम टेक्नोलॉजी असल में CorFire नाम की कंपनी ने डेवलप की थी। Fintiv ने 2014 में CorFire को खरीदा था। आरोप के मुताबिक, Apple ने 2011 और 2012 में CorFire के साथ कई मीटिंग कर मोबाइल वॉलेट टेक्नोलॉजी को लाइसेंस करने के लिए नॉन डिस्क्लोजर एग्रीमेंट भी किया था।

Apple ने CorFire के कुछ वर्कर को अपने साथ ऐड कर लिया है और उनकी टेक्नोलॉजी और प्राइवेट इन्फोर्मेशन का इस्तेमाल कर 2014 में Apple Pay लॉन्च किया है। यह सेवा अब अमेरिका समेत दर्जनों देशों में उपलब्ध है और iPhone, iPad, Apple Watch और MacBook जैसे करोड़ों डिवाइस में इस्तेमाल हो रही है।

Fintiv का क्या है आरोप

Fintiv का आरोप है कि Apple ने Apple Pay के जरिए एक तरह का धोखाधड़ी नेटवर्क खड़ा किया है। इसमें बैंक ऑफ अमेरिका, कैपिटल वन, सिटीग्रुप, जेपी मॉर्गन चेस और वेल्स फार्गो जैसे बड़े बैंक और American Express, Mastercard, Visa जैसे पेमेंट नेटवर्क शामिल हैं। इस प्रोसेस से Apple ने बड़े पैमाने पर राजस्व अर्जित किया, लेकिन Fintiv को उसका हक नहीं दिया।

क्या कहते हैं वकील

Fintiv के वकील Marc Kasowitz ने Apple के व्यवहार को ‘कॉरपोरेट बदनीयती का सबसे गंभीर एग्जांपल’ बताया है जिसे उन्होंने अपने 45 साल के करियर में देखा है। यह कोर्ट अटलांटा की संघीय अदालत में दायर किया गया है और इसमें मुआवजे के साथ-साथ दंडात्मक कार्रवाई की मांग की गई है। इसके अलावा मुकदमे में ट्रेड सीक्रेट्स की चोरी और अमेरिकी व जॉर्जिया राज्य के रैकेट विरोधी कानूनों के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है।

बता दें कि हाल ही में Texas की एक कोर्ट ने Fintiv का Apple के खिलाफ पेटेंट उल्लंघन वाला एक दूसरा केस खारिज कर दिया था लेकिन कंपनी ने कहा है कि वह इस फैसले के खिलाफ अपील करेगी।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

डोनाल्ड ट्रंप का फरमान, Intel के CEO तुरंत दें इस्तीफा…
Previous Story

डोनाल्ड ट्रंप का फरमान, Intel के CEO तुरंत दें इस्तीफा…

Latest from Latest news

Don't Miss