Threads पर DM की शुरुआत, इस कमी के कारण लोगों को नहीं आया पसंद

5 mins read
43 views
Threads पर DM की शुरुआत, इस कमी के कारण लोगों को नहीं आया पसंद
July 3, 2025

कंपनी के मुताबिक, अभी सिर्फ वही लोग एक-दूसरे को DMs भेज सकते हैं, जो एक-दूसरे के Threads या Instagram फॉलोअर्स हों और दोनों की उम्र 18 साल से ऊपर हो।

Meta: Meta ने अपनी सोशल मीडिया ऐप Threads में एक नया फीचर जोड़ा है Direct Messaging (DM)। अब जुलाई 2025 से 18 साल से ज्यादा उम्र के यूजर्स Android, iOS और वेब पर एक-दूसरे को प्राइवेट मैसेज भेज सकेंगे। यह फीचर पिछले साल 2023 में Threads लॉन्च होने के बाद से सबसे ज्यादा मांगे जाने वाले विकल्पों में से एक था।

DM फीचर कैसे करें इस्तेमाल?

Threads ऐप के टॉप राइट कोने में envelope आइकन दिखेगा। इस पर टैप करके यूजर अपने किसी mutual follower को मैसेज भेज सकते हैं। ये चैट या तो Threads के अंदर होगी या फिर Instagram के जरिए।

Read More: https://hindi.analyticsinsight.net/banking/meta-ads-new-rule-sebi-verification-now-required/

अभी केवल बेसिक फीचर उपलब्ध

फिलहाल DMs में निम्नलिखित सुविधाएं मिल रही हैं।
टेक्स्ट मैसेज भेजना
इमोजी के जरिए रिएक्शन देना
चैट को म्यूट करना
स्पैम रिपोर्ट करना
Meta ने कहा है कि आने वाले महीनों में और भी नए फीचर्स जुड़ेंगे। जैसे ग्रुप चैट, नॉन-फॉलोवर्स से मैसेज रिक्वेस्ट, इनबॉक्स फिल्टर मौजूद होंगे।

Read More: https://hindi.analyticsinsight.net/tech-news/meta-daily-fines-eu-pay-or-consent-model-warning-hindi-news/

क्या है सबसे बड़ी कमी?

इस नए DM फीचर में end-to-end encryption नहीं है, यानी आपकी चैट पूरी तरह से सुरक्षित नहीं मानी जा सकती। WhatsApp जैसे ऐप्स में यह सुविधा पहले से उपलब्ध है, जिससे चैट को कोई तीसरा व्यक्ति नहीं पढ़ सकता।
Meta ने सफाई दी है कि वो अभी safety-first approach अपना रहे हैं। कंपनी के मुताबिक, अभी सिर्फ वही लोग एक-दूसरे को DMs भेज सकते हैं, जो एक-दूसरे के Threads या Instagram फॉलोअर्स हों और दोनों की उम्र 18 साल से ऊपर हो।

Threads को बनाया जा रहा है एक स्वतंत्र सोशल नेटवर्क

Threads को पहले Instagram का हिस्सा माना जा रहा था, लेकिन Meta अब इसे एक स्वतंत्र प्लेटफॉर्म के रूप में आगे बढ़ा रहा है। हाल ही में Threads में एक नया Highlighter फीचर भी जोड़ा गया, जिससे यूजर्स की खास पोस्ट को ‘For You’ फीड में हाईलाइट किया जा सकता है।

Threads के अब 350 मिलियन से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हो चुके हैं, लेकिन जब तक DMs में end-to-end encryption नहीं जोड़ा जाता, तब तक प्राइवेसी को लेकर सवाल उठते रहेंगे।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Google पर अचानक क्यों ट्रेंड कर रहे भारतीय इंजीनियर सोहम पारेख?
Previous Story

Google पर अचानक क्यों ट्रेंड कर रहे भारतीय इंजीनियर सोहम पारेख?

KBC Bank में शुरू होगा Crypto ट्रेडिंग! खरीद सकेंगे Bitcoin और Ether
Next Story

KBC Bank में शुरू होगा Crypto ट्रेडिंग! खरीद सकेंगे Bitcoin और Ether

Latest from Instagram

Don't Miss