iPhone यूजर्स के लिए WhatsApp में आया नया अपडेट, जानें क्या है खास

4 mins read
76 views
iPhone
March 31, 2025

WhatsApp में एक बड़ा अपडेट आया है। इस अपडेट का लाभ सिर्फ iPhone यूजर ही उठा पाएंगे। यहां जानें इसके लिए फोन में क्या सेटिंग्स करनी होंगी।

WhatsApp New Update:  WhatsApp ने iPhone यूजर्स के लिए एक नया अपडेट पेश किया है, जिससे उनका कॉलिंग और मैसेजिंग का एक्सपीरियंस और बेहतर हो जाएगा। ये फीचर सिर्फ iOS 18.2 यूजर्स के लिए उपलब्ध है, Android यूजर्स को इसका फायदा नहीं मिलेगा।

क्या है नया अपडेट?

Apple ने iOS 18.2 में एक नई पॉलिसी लागू की है, जिसमें iPhone यूजर्स को डिफॉल्ट ऐप्स चुनने का ऑप्शन मिलेगा। यानी कि यूजर्स अब अपने फोन में कॉलिंग और मैसेजिंग के लिए WhatsApp को डिफॉल्ट ऐप बना सकते हैं। पहले iPhone यूजर्स को iMessage जैसे बिल्ट-इन ऐप्स इस्तेमाल करने पड़ते थे, लेकिन अब वो WhatsApp को अपनी पहली पसंद बना सकते हैं।

कैसे करें सेट?

  • iPhone की Settings में जाएं
  • Apps सेक्शन पर क्लिक करें
  • Default Apps ऑप्शन चुनें
  • यहां से WhatsApp को डिफॉल्ट कॉलिंग और मैसेजिंग ऐप के रूप में सेट कर सकते हैं

इसके बाद iPhone पर कॉलिंग और टेक्स्टिंग के लिए सीधे WhatsApp का यूज किया जा सकेगा, बिना किसी अन्य ऐप को ओपन किए। ये अपडेट उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद होगा जो WhatsApp पर ही ज्यादा एक्टिव रहते हैं।

कैसे करें iPhone में इस फीचर को अपडेट?

  • सबसे पहले Settings में जाएं
  • Default Apps पर क्लिक करें। यहां आपको Default Apps की एक पूरी लिस्ट मिलेगी, जहां आप ई-मेल, ब्राउजर और मैसेजिंग के ऑप्शन को मैनेज कर सकते हैं।
  • यहां मैसेज के सेक्शन में दो ऑप्शन मिलेंगे- iPhone iMessages और WhatsApp। इसमें से आप अपने पंसद का ऑप्शन ले सकते हैं।

इस अपडेट का क्या फायदा है?

इस WhatsApp अपडेट का फायदा यह है कि अगर आप Contacts में किसी भी फोन नंबर पर क्लिक करेंगे, तो वह Apple फोन और मैसेज ऐप में खुलने के बजाय सीधे WhatsApp में खुलेगा। इस नए अपडेट के साथ आप इस ऐप से सीधे उस व्यक्ति को कॉल या मैसेज कर पाएंगे। इसके लिए आपको किसी दूसरे ऐप पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Ghibli art
Previous Story

Free में कैसे बनाएं Ghibli स्टाइल इमेज, Reels में मचाएगी धमाल

Ghibli risk
Next Story

AI से फोटो शेयर करने से पहले जान लें खतरे

Latest from Apps

Don't Miss