OnePlus 15R भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

9 mins read
51 views
OnePlus 15R भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
OnePlus 15R भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
November 22, 2025

OnePlus अपने अगले धमाकेदार स्मार्टफोन को लेकर ऐसा सरप्राइज देने जा रहा हैजिसकी झलक ने ही टेक दुनिया में हलचल मचा दी है। दरअसल, Amazon पर अचानक दिखाई दी माइक्रोसाइट लाइव की एक नई झलक से यह संकेत दे दिया है कि OnePlus 15R अब किसी भी पल भारत में एंट्री कर सकता है। अब यूजर्स को और ज्यादा इंतजार करनी नहीं पड़ेगी। इस झलक में फोन के दो आकर्षक ब्लैक और ग्रीन कलर ने बता दिया है कि यह काफी रोमांचित करनेवाला होगा।  स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल की साफ तस्वीर और दमदार स्पेसिफिकेशन की चर्चाओं ने यूजर्स में उत्सुकता और भी बढ़ा दी है। खास बात यह है कि यह फोन OnePlus Ace 6T मॉडल का रीब्रांडेड वर्जन बताया जा रहा हैजिसे चीन में अभी लॉन्च भी नहीं किया गया है।

इस स्मार्टफोन में अलर्ट स्लाइडर हटाकर मल्टी-फंक्शनल Plus Key दिया गया है, जो वॉल्यूम, कैमरा और यादें कैप्चर करने में मदद कर

Amazon पर दिखी पहली झलक  

OnePlus Ace 6T का रीब्रांडेड वर्जन होगा। OnePlus 15R जल्द ही ग्लोबली लॉन्च होगा और कंपनी ने ये भी कन्फर्म किया है कि ये हैंडसेट इंडिया आ रहा है। अब Amazon पर OnePlus 15R की माइक्रोसाइट लाइव हो गई हैजो इसकी भारत में उपलब्धता की पुष्टि करता है। ये उसी तरह हैजैसा कुछ दिन पहले OnePlus India वेबसाइट पर लाइव हुई माइक्रोसाइट थी। OnePlus 15R इंडिया में कम से कम दो कलर ऑप्शन्स में बेचा जाएगा। कहा जा रहा है कि ये जल्द चीन में लॉन्च होने वाले OnePlus Ace 6T का 

Coming Soon मैसेज से उम्मीदें बढ़ी 

 

इसी तरह का माइक्रोसाइट कुछ दिन पहले OnePlus India की साइट पर भी दिखाई दिया था। दोनों जगह फोन Power On Limits Off टैगलाइन और Coming Soon मैसेज के साथ लिस्ट हैजिससे अंदाजा लगता है कि लॉन्च डेट का खुलासा जल्द हो सकता है। 

 

READ MORE– पुलिस के साथ काम करता है Spot रोबोट डॉगजानिए इसकी क्षमताएं 

OnePlus 15R की संभावित स्पेसिफिकेशन्स  

OnePlus 15R को लेकर सबसे ज्यादा जो फीचर चर्चा में हैवह इसका 165 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट डिस्प्ले है। यह हाई रिफ्रेश रेट गेमिंग और मल्टीमीडिया अनुभव को काफी स्मूथ बना सकता है। परफॉर्मेंस के लिए फोन में 16 जीबी तक LPDDR5X Ultra रैम और 1 टीबी तक UFS 4.1 स्टोरेज मिलने की बात भी सामने आ रही हैजिससे यह फोन हाई एंड यूजर्स की जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकता है। OnePlus 15R में Snapdragon 8 Gen 5 चिप हो सकती है।  जो इसे अपनी कैटेगरी के अन्य फोनों से तकनीकी रूप से काफी आगे रख सकती है। इसके अलावा फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता हैजिसमें 50 Megapixel  का मुख्य सेंसर और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर शामिल हो सकता है। 

READ MORE– क्रिप्टो मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कुनाल मेहता ने RICO साजिश मानी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में इन नामों उतरने की अनुमान

टेक जगत में इस फोन को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा इसका OnePlus Ace 6T का रीब्रांडेड वर्जन होने को लेकर है। माना जा रहा है कि चीन में Ace 6T जल्द लॉन्च होगा और उसी का ग्लोबल अवतार OnePlus 15R के रूप में पेश किया जा सकता है। कुछ रिपोर्ट्स यह भी कहती हैं कि यह फोन अंतरराष्ट्रीय बाजार में OnePlus Ace 6 नाम से भी उतर सकता हैजिसे चीन में हाल ही में Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया था। 

कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं

हालाकिं कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक बयान आया है। लेकिन Amazon और OnePlus India दोनों पर इसका दिखाई देना एक बड़ा संकेत है कि फोन जल्द ही भारतीय मार्केट में पेश किया जाएगा। ऐसे में OnePlus 15R को लेकर यूजर्स की उत्सुकता बढ़ गई है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Foxconn ने OpenAI के साथ की साझेदारी, AI के लिए बड़े निवेश का ऐलान
Previous Story

Foxconn ने OpenAI के साथ की साझेदारी, AI के लिए बड़े निवेश का ऐलान

इस अपडेट से आपका फोन हो जाएगा सुपरफास्ट...जानिए कैसें
Next Story

इस अपडेट से आपका फोन हो जाएगा सुपरफास्ट…जानिए कैसें

Latest from Latest news

SEC करेगी क्रिप्टो प्राइवेसी टूल्स पर राउंडटेबल, 15 दिसंबर को चर्चा

SEC करेगी क्रिप्टो प्राइवेसी टूल्स पर राउंडटेबल, 15 दिसंबर को चर्चा

SEC Crypto Privacy: अमेरिका की सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन 15 दिसंबर को Cryptocurrency सेक्टर में प्राइवेसी फोकस्ड तकनीकों पर एक राउंडटेबल आयोजित करेगी। इसका
17 नए PLI प्रोजेक्ट्स को मंजूरी, जम्मू-कश्मीर को पहली बार हरी झंडी

17 नए PLI प्रोजेक्ट्स को मंजूरी, जम्मू-कश्मीर को पहली बार हरी झंडी

PLI Projects: केंद्र सरकार ने अपनी इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग स्कीम के तहत 17 नए प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दे दी है। IT सेक्रेटरी एस. कृष्णन