मोबाइल से डिलीट करने के बाद भी चोरी होता है आपका डेटा? ऐसे करें पता

7 mins read
788 views
मोबाइल से डिलीट करने के बाद भी चोरी होता है आपका डेटा? ऐसे करें पता
May 27, 2025

कई बार ये परमिशन जरूरी लगती हैं, क्योंकि बिना उन्हें Allow किए ऐप काम ही नहीं करता। ऐसे में हमें मजबूरी में हां करना होता है, असली खतरा वहीं से शुरू होता है।

App Data Privacy: आज के मॉडर्न युग में हम अपने स्मार्टफोन में तरह-तरह के ऐप्स डाउनलोड करते हैं। इनमें कोई गेम के लिए, कोई फोटो एडिटिंग के लिए तो कुछ सोशल मीडिया के लिए ऐप्स शामिल हो सकते हैं, लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है कि जैसे ही आप कोई नया ऐप इंस्टॉल करते हैं, तो वह आपसे आपकी गैलरी, कॉन्टैक्ट्स, मैसेज, लोकेशन जैसी संवेदनशील जानकारियों की अनुमति मांगता है?

कई बार ये परमिशन जरूरी लगती हैं, क्योंकि बिना उन्हें Allow किए ऐप काम ही नहीं करता। ऐसे में हमें मजबूरी में हां करना होता है, असली खतरा वहीं से शुरू होता है। अब सोचिए—अगर आपने किसी ऐप को बाद में डिलीट भी कर दिया, तो क्या आपने यह मान लिया कि वो अब आपके डेटा तक नहीं पहुंच सकता? अगर हां… तो आप गलत हैं।

डिलीट करने के बाद भी ऐप कैसे एक्सेस करता है डेटा?

दरअसल, जब हम किसी ऐप को पहली बार इंस्टॉल करते हैं और उसे परमिशन देते हैं, तो वह ऐप हमारे Google अकाउंट से जुड़ जाता है। कई बार ऐप को डिलीट कर देने से वह Google से डिसकनेक्ट नहीं होता, जिसकी वजह से वो आपके डेटा तक बैकग्राउंड में अब भी पहुंच सकता है। यह बात सुनने में थोड़ी डरावनी लगती है, लेकिन सच है। पर चिंता मत कीजिए, इसका समाधान भी है।

जानिए कैसे पता करें कौन-से डिलीट किए गए ऐप्स अब भी डेटा ले रहे हैं?

अगर आप जानना चाहते हैं कि कौन-कौन से पुराने ऐप्स, जिन्हें आपने डिलीट कर दिया है, वह आपके Google डेटा तक पहुंच रखते हैं? तो इन स्टेप्स को फॉलो करें।

  • मोबाइल की Settings में जाएं।
  • वहां से Google विकल्प पर टैप करें।
  • फिर All Services या Manage your Google Account विकल्प पर क्लिक करें।
  • यहां Connected Apps या Third-party apps with account access सेक्शन मिलेगा।

इस लिस्ट में उन सभी ऐप्स के नाम दिखेंगे, जिन्हें आपने कभी अपने फोन में इस्तेमाल किया था। अगर आपने उन्हें डिलीट कर दिया हो।

इन ऐप्स से डेटा एक्सेस कैसे रोका जाए?

  • लिस्ट में से उस ऐप के नाम पर टैप करें जिसे आप डिसकनेक्ट करना चाहते हैं।
  • उसके बाद Delete all connections या Remove Access ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • फिर आने वाले कंफर्मेशन पॉपअप में Confirm बटन दबाएं।

ध्यान देने वाली बात यह है कि आपको ये प्रक्रिया हर ऐप के लिए अलग-अलग करनी होगी। यानी अगर आपने 10 ऐप्स को डिलीट किया है, तो आपको सभी के लिए यह स्टेप दोहराना पड़ेगा।

क्यों जरूरी है यह कदम?

आजकल ऐप्स सिर्फ आपकी स्क्रीन टाइम ही नहीं, बल्कि आपकी पर्सनल जानकारियां, ब्राउज़िंग हैबिट्स, लोकेशन डेटा, यहां तक कि क्लाउड बैकअप तक एक्सेस कर सकते हैं। इससे आपका डेटा गलत हाथों में जा सकता है या विज्ञापनों के लिए इस्तेमाल हो सकता है। इसलिए सिर्फ ऐप को फोन से हटाना काफी नहीं है, उसे Google अकाउंट से भी डिसकनेक्ट करना बेहद जरूरी है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

ट्रंप के टैक्स से iPhone बनेगा पाकिस्तान में सपनों का फोन, कीमत होगी दोगुनी
Previous Story

ट्रंप के टैक्स से iPhone बनेगा पाकिस्तान में सपनों का फोन, कीमत होगी दोगुनी

UAE Government
Next Story

पूरे देश को FREE मिलेगा ChatGPT Plus सब्सक्रिप्शन, यहां जानें कैसे

Latest from Apps

Google-Maps-की-छुट्टी-Mappls

Google Maps की छुट्टी! Mappls में आया ऐसा फीचर जो बदल देगा सफर का तरीका

Mappls public transport feature:  Google Maps को कड़ी टक्कर देने वाला देसी मैप प्लेटफॉर्म Mappls यानी MapMyIndia अब एक नए दौर में प्रवेश कर चुका है। कंपनी ने अपने नेविगेशन ऐप में मल्टीमॉडल पब्लिक ट्रांसपोर्ट रूट को
Blinkit छोड़कर Flipkart लौटे CFO विपिन कपूरिया

Blinkit छोड़कर Flipkart लौटे CFO विपिन कपूरिया

Blinkit CFO Resignation: क्विक कॉमर्स कंपनी Blinkit के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर विपिन कपूरिया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, वह एक बार फिर Flipkart में सीनियर फाइनेंस रोल में लौट रहे हैं। इस खबर ने ई कॉमर्स और क्विक कॉमर्स इंडस्ट्री में चर्चा तेज कर दी है।  क–कॉमर्स सेक्टर में बड़ा बदलाव: Blinkit छोड़कर Flipkart लौटे CFO विपिन कपूरिया, IPO और फंडिंग के दौर में अहम फैसला।  Blinkit में एक साल से थोड़ा ज्यादा का सफर  विपिन कपूरिया 2024 में Blinkit से जुड़े थे। उन्होंने यहां 1 साल से थोड़ा ज्यादा समय काम किया है। वह गुरुग्राम बेस्ड Blinkit में शामिल होने से पहले Flipkart में वाइस प्रेसिडेंट के पद पर थे। कपूरिया Blinkit के पहले फुल टाइम CFO थे क्योंकि यह पद 2022 से खाली था। उस समय Zomato द्वारा Blinkit के अधिग्रहण के बाद तत्कालीन CFO अमित सचदेवा ने कंपनी छोड़ दी थी।  Flipkart के साथ पुराना रिश्ता  Flipkart में विपिन कपूरिया की यह तीसरी पारी होगी। उन्होंने पहली बार 2015 में Flipkart जॉइन किया था। इसके बाद 2018 में वह हॉस्पिटैलिटी स्टार्टअप Oyo चले गए। 2020 में उन्होंने दोबारा Flipkart में वापसी की और फिर 2024 में Blinkit से जुड़े। अब एक बार फिर वह Flipkart के फाइनेंस लीडरशिप का हिस्सा बनने जा रहे हैं।  Blinkit और Eternal में अहम भूमिका  Blinkit में रहते हुए कपूरिया ने कंपनी के CEO अल्बिंदर ढिंढसा और Eternal के CFO अक्षांत गोयल के साथ मिलकर काम किया है। वह उस दौर में Blinkit से जुड़े थे, जब Eternal ने 8,500 करोड़ की राशि Qualified Institutional Placement के जरिए जुटाई थी। यह फंडिंग Blinkit और पूरे क्विक कॉमर्स सेक्टर के लिए अहम मानी गई है।  READ MORE: Aman Jain बने Meta के नए पॉलिसी हेड  क्विक कॉमर्स सेक्टर में तेजी और फंडिंग  पिछले 12 से 14 महीनों में क्विक कॉमर्स इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव देखने को मिला है।  Swiggy ने 2024 में IPO और हालिया QIP के जरिए 14,500 करोड़ जुटाए।  Zepto अगले साल 11,000 करोड़ का IPO लाने की तैयारी में है।  READ MORE: Flipkart लाया स्मार्टफोन एक्सचेंज ऑफर, 40 मिनट में ऐसे करें अप्लाई  Flipkart Minutes में नेतृत्व बदलाव 

Don't Miss