कई बार ये परमिशन जरूरी लगती हैं, क्योंकि बिना उन्हें Allow किए ऐप काम ही नहीं करता। ऐसे में हमें मजबूरी में हां करना होता है, असली खतरा वहीं से शुरू होता है।
App Data Privacy: आज के मॉडर्न युग में हम अपने स्मार्टफोन में तरह-तरह के ऐप्स डाउनलोड करते हैं। इनमें कोई गेम के लिए, कोई फोटो एडिटिंग के लिए तो कुछ सोशल मीडिया के लिए ऐप्स शामिल हो सकते हैं, लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है कि जैसे ही आप कोई नया ऐप इंस्टॉल करते हैं, तो वह आपसे आपकी गैलरी, कॉन्टैक्ट्स, मैसेज, लोकेशन जैसी संवेदनशील जानकारियों की अनुमति मांगता है?
कई बार ये परमिशन जरूरी लगती हैं, क्योंकि बिना उन्हें Allow किए ऐप काम ही नहीं करता। ऐसे में हमें मजबूरी में हां करना होता है, असली खतरा वहीं से शुरू होता है। अब सोचिए—अगर आपने किसी ऐप को बाद में डिलीट भी कर दिया, तो क्या आपने यह मान लिया कि वो अब आपके डेटा तक नहीं पहुंच सकता? अगर हां… तो आप गलत हैं।
डिलीट करने के बाद भी ऐप कैसे एक्सेस करता है डेटा?
दरअसल, जब हम किसी ऐप को पहली बार इंस्टॉल करते हैं और उसे परमिशन देते हैं, तो वह ऐप हमारे Google अकाउंट से जुड़ जाता है। कई बार ऐप को डिलीट कर देने से वह Google से डिसकनेक्ट नहीं होता, जिसकी वजह से वो आपके डेटा तक बैकग्राउंड में अब भी पहुंच सकता है। यह बात सुनने में थोड़ी डरावनी लगती है, लेकिन सच है। पर चिंता मत कीजिए, इसका समाधान भी है।
जानिए कैसे पता करें कौन-से डिलीट किए गए ऐप्स अब भी डेटा ले रहे हैं?
अगर आप जानना चाहते हैं कि कौन-कौन से पुराने ऐप्स, जिन्हें आपने डिलीट कर दिया है, वह आपके Google डेटा तक पहुंच रखते हैं? तो इन स्टेप्स को फॉलो करें।
- मोबाइल की Settings में जाएं।
- वहां से Google विकल्प पर टैप करें।
- फिर All Services या Manage your Google Account विकल्प पर क्लिक करें।
- यहां Connected Apps या Third-party apps with account access सेक्शन मिलेगा।
इस लिस्ट में उन सभी ऐप्स के नाम दिखेंगे, जिन्हें आपने कभी अपने फोन में इस्तेमाल किया था। अगर आपने उन्हें डिलीट कर दिया हो।
इन ऐप्स से डेटा एक्सेस कैसे रोका जाए?
- लिस्ट में से उस ऐप के नाम पर टैप करें जिसे आप डिसकनेक्ट करना चाहते हैं।
- उसके बाद Delete all connections या Remove Access ऑप्शन पर क्लिक करें।
- फिर आने वाले कंफर्मेशन पॉपअप में Confirm बटन दबाएं।
ध्यान देने वाली बात यह है कि आपको ये प्रक्रिया हर ऐप के लिए अलग-अलग करनी होगी। यानी अगर आपने 10 ऐप्स को डिलीट किया है, तो आपको सभी के लिए यह स्टेप दोहराना पड़ेगा।
क्यों जरूरी है यह कदम?
आजकल ऐप्स सिर्फ आपकी स्क्रीन टाइम ही नहीं, बल्कि आपकी पर्सनल जानकारियां, ब्राउज़िंग हैबिट्स, लोकेशन डेटा, यहां तक कि क्लाउड बैकअप तक एक्सेस कर सकते हैं। इससे आपका डेटा गलत हाथों में जा सकता है या विज्ञापनों के लिए इस्तेमाल हो सकता है। इसलिए सिर्फ ऐप को फोन से हटाना काफी नहीं है, उसे Google अकाउंट से भी डिसकनेक्ट करना बेहद जरूरी है।