VIDEO: ट्रंप ने TikTok के अमेरिकी भविष्य के लिए बड़े व्यापारियों के निवेश का ऐलान किया

6 mins read
53 views
ट्रंप ने TikTok के अमेरिकी भविष्य के लिए बड़े व्यापारियों के निवेश का ऐलान किया
September 22, 2025

TikTok Trump Announcement: रविवार को डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि TikTok के अमेरिकी संचालन को सुरक्षित बनाने के लिए एक प्रस्तावित डील में कई बड़े अमेरिकी व्यापारिक नेता शामिल होंगे। इसमें Fox Corp के CEO लैकलैन मर्डोक, Oracle के सह-संस्थापक लैरी एलिसन, और Dell Technologies के CEO माइकल डेल शामिल हैं।

TikTok का अमेरिकी भविष्य बदलने वाली डील में शामिल हैं मर्डोक, एलिसन और डेल। पढ़ें डील का पूरा विवरण और राजनीतिक असर।

इस योजना के तहत TikTok के अमेरिकी संचालन को ByteDance के चीनी नियंत्रण से हटाकर अमेरिकी निवेशकों को प्रमुख हिस्सेदारी दी जाएगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐप को एक ऐसे बोर्ड द्वारा संचालित किया जाएगा जिसमें साइबर सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा में विशेषज्ञता होगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Fox News (@foxnews)

ByteDance का हिस्सा सीमित

रिपोर्ट के अनुसार, ByteDance नए जॉइंट वेंचर में 20 प्रतिशत से कम हिस्सेदारी रखेगा। इसके अलावा, वर्तमान शेयर हॉल्डर जैसे Susquehanna International Group, General Atlantic और KKR भी इस नए ढांचे से जुड़े रहेंगे।

ट्रंप ने की निवेशकों की तारीफ

ट्रंप ने इस निवेशक समूह को ‘प्रमुख लोग’ और ‘अमेरिकी पैट्रियट्स’ कहा। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें विश्वास है कि ये लोग TikTok के संचालन में अच्छा काम करेंगे। ट्रंप ने TikTok के जरिए 2024 राष्ट्रपति अभियान में युवा मतदाताओं से जुड़ने के अपने अनुभव पर भी जोर दिया।

ट्रंप ने सुझाव दिया कि 94 वर्षीय रुपर्ट मर्डोक भी इस डील में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, सूत्रों के अनुसार, किसी भी निवेश को Fox Corp के माध्यम से किया जाएगा न कि व्यक्तिगत परिवारिक हिस्सेदारी या News Corp के जरिए।

राजनीतिक और व्यावसायिक प्रभाव

TikTok की यह बातचीत ऐसे समय में हो रही है जब अमेरिका और चीन के बीच आर्थिक बातचीत जारी है। ट्रंप ने 2024 में पास हुए कानून को लागू करने से इनकार किया जिसमें TikTok को सुरक्षा कारणों से अमेरिकी संचालन से अलग करने की आवश्यकता थी।

READ MORE: TikTok Deal Update: TikTok डील फाइनल! अब चीन की मंजूरी का इंतजार

ट्रंप का असामान्य व्यापार हस्तक्षेप

TikTok की बातचीत ट्रंप की कॉरपोरेट मामलों में सीधे भागीदारी का नया उदाहरण है। इससे पहले उनके प्रशासन ने Intel में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी ली और Nvidia को चीन को उन्नत चिप्स बेचने की अनुमति दी और बदले में कुछ राजस्व प्राप्त किया। ट्रंप का कहना है कि ये कदम राष्ट्रीय हित में हैं जबकि आलोचक इसे पारंपरिक अमेरिकी बाजार प्रथाओं से हटकर मानते हैं।

READ MORE: ट्रंप और जिनपिंग की बातचीत, TikTok और ट्रेड वॉर पर दुनिया की नजर

अभी डील पूरी तरह अंतिम नहीं हुई है लेकिन ट्रंप का मर्डोक, एलिसन और डेल का समर्थन संकेत देता है कि 170 मिलियन अमेरिकी उपयोगकर्ताओं वाले TikTok का भविष्य अब कुछ प्रमुख अमेरिकी व्यापारियों के हाथ में रह सकता है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

उत्तर कोरियाई हैकर्स: दुनिया में उनकी छिपी हुई मौजूदगी और खतरे
Previous Story

उत्तर कोरियाई हैकर्स: दुनिया में उनकी छिपी हुई मौजूदगी और खतरे

Crypto.com सुरक्षा उल्लंघन: हैकर्स और पारदर्शिता की चिंताएँ
Next Story

Crypto.com सुरक्षा उल्लंघन: हैकर्स और पारदर्शिता की चिंताएँ

Latest from News

चार्ली किर्क के स्मारक समारोह में ट्रंप और मस्क की महत्वपूर्ण मुलाकात

चार्ली किर्क के स्मारक समारोह में ट्रंप और मस्क की महत्वपूर्ण मुलाकात

Charlie Kirk: अरिज़ोना के ग्लेनडेल स्थित स्टेट फ़ार्म स्टेडियम में आयोजित चार्ली किर्क के स्मारक समारोह ने राजनीति और संवेदनाओं का अद्भुत मिश्रण प्रस्तुत
Google AI प्रोजेक्ट में कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स की भारी छंटनी, गुस्से में कर्मचारी

Google AI प्रोजेक्ट में कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स की भारी छंटनी, गुस्से में कर्मचारी

Google AI: पिछले महीने Google के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) प्रोडक्ट्स पर काम कर रहे 200 से अधिक कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स को बिना किसी चेतावनी के

Don't Miss