PayPal Copilot Checkout: PayPal ने Microsoft के साथ मिलकर Copilot Checkout नाम की एक नई सुविधा पेश की है, जो Microsoft Copilot के भीतर ही शॉपिंग और पेमेंट का पूरा अनुभव देती है। इसका मकसद यूजर्स को प्रोडक्ट खोजने, चुनने और भुगतान करने के लिए किसी दूसरी वेबसाइट या ऐप पर जाने की जरूरत से मुक्त करना है। इस सुविधा की शुरुआत सबसे पहले Copilot.com से होगी, जहां PayPal मर्चेंट इन्वेंट्री, ब्रांडेड चेकआउट, गेस्ट चेकआउट और क्रेडिट कार्ड पेमेंट को सपोर्ट करेगा।
PayPal और Microsoft की नई साझेदारी से Copilot Checkout लॉन्च हुआ है, जहां यूजर Microsoft Copilot के अंदर ही प्रोडक्ट खोजकर PayPal से सुरक्षित और आसान पेमेंट कर सकते हैं।
यह साझेदारी दिखाती है कि ऑनलाइन कॉमर्स अब तेजी से AI आधारित शॉपिंग की ओर बढ़ रहा है। अब सर्च, शॉपिंग और पेमेंट एक ही प्लेटफॉर्म पर जुड़ रहे हैं। Microsoft की AI आधारित प्रोडक्ट डिस्कवरी और PayPal के भरोसेमंद पेमेंट सिस्टम के मेल से ऑनलाइन खरीदारी को ज्यादा आसान, तेज और असरदार बनाने की कोशिश की जा रही है। इससे मर्चेंट्स को भी ऐसे ग्राहकों तक पहुंचने में मदद मिलेगी, जो खरीदारी का मन बना चुके होते हैं।
Copilot Checkout कैसे करता है काम
Copilot Checkout प्रोडक्ट डिस्कवरी को सीधे खरीदारी से जोड़ देता है। Copilot इस्तेमाल करने वाले यूजर क्यूरेटेड प्रोडक्ट रिजल्ट देख सकते हैं और वहीं से PayPal के जरिए भुगतान कर सकते हैं। वहीं, PayPal से जुड़े मर्चेंट PayPal Store Sync के जरिए अपने प्रोडक्ट कैटलॉग को Copilot से जोड़ सकते हैं। इसके बाद उनके प्रोडक्ट तुरंत Copilot पर खरीदने के लिए उपलब्ध हो जाते हैं।
यह फीचर PayPal की नई Agentic Commerce Services का हिस्सा है, जिसे AI से प्रभावित शॉपिंग व्यवहार को ध्यान में रखकर बनाया गया है। PayPal का कहना है कि इसका उद्देश्य खरीदार और विक्रेता के बीच की रुकावटों को कम करना और लेन-देन को ज्यादा तेज और सुरक्षित बनाना है।
READ MORE: Paxos की गलती से 300 ट्रिलियन डॉलर PYUSD मिंट
मर्चेंट और ग्राहकों के लिए फायदे
मर्चेंट्स के लिए Copilot Checkout खास इसलिए है क्योंकि यहां उन्हें ऐसे हाई इंटेंट ग्राहक मिलते हैं, जो पहले से ही प्रोडक्ट की तुलना और रिसर्च कर रहे होते हैं। इससे प्रोडक्ट खोज और खरीद के बीच की दूरी कम होती है और बिक्री बढ़ने की संभावना रहती है। इस इंटीग्रेशन को अपनाने वालों में Ashley Global Retail भी शामिल है, जहां ग्राहक Copilot से बातचीत करके फर्नीचर देख और खरीद सकते हैं।
ग्राहकों को PayPal Wallet जैसी आसान और लचीली पेमेंट सुविधा मिलती है, साथ ही योग्य खरीद पर PayPal की बायर और सेलर प्रोटेक्शन का भरोसा भी रहता है। Microsoft के मुताबिक, Copilot के जरिए होने वाली शॉपिंग में खरीदारी की दर ज्यादा होती है, क्योंकि यूज़र पहले से तय इरादे के साथ आते हैं।
READ MORE: अमेरिकी क्रिएटर्स के लिए डिजिटल पेमेंट का नया विकल्प
आगे की योजना
PayPal आने वाले समय में Copilot Checkout को उन सभी डिवाइस और प्लेटफॉर्म पर लाने की तैयारी कर रहा है, जहां Copilot उपलब्ध है। कंपनी एक ओपन अप्रोच अपना रही है, ताकि एक ही इंटीग्रेशन से अलग-अलग AI प्लेटफॉर्म को सपोर्ट किया जा सके।
