इस फेमस एक्टर और उसकी पत्नी का WhatsApp हुआ हैक

5 mins read
26 views
इस-फेमस-एक्टर-और-उसकी-पत्नी-का-WhatsApp-हुआ-हैक.
November 12, 2025

Karnataka Actor WhatsApp Hacked: बेंगलुरु पुलिस ने बिहार के एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है जिस पर आरोप है कि उसने Sandalwood अभिनेता उपेंद्र और उनकी पत्नी प्रियंका उपेंद्र के मोबाइल फोन हैक किए गए हैं। इसके बाद आरोपी ने उनका WhatsApp clone बना कर लोगों को ठगने की कोशिश की।

बेंगलुरु में साइबर क्राइम की बड़ी कार्रवाई, विकास कुमार गिरफ्तार, दंपत्ति के WhatsApp अकाउंट हैक कर फर्जी संदेश भेजने का आरोप।

घटना का पूरा विवरण

ये मामला 15 सितंबर का है। प्रियंका उपेंद्र ने ऑनलाइन ऑर्डर करने के बाद अपने मोबाइल पर एक संदिग्ध लिंक देखा और उसे क्लिक कर दिया। लिंक पर क्लिक करते ही हैकर्स को उनका WhatsApp अकाउंट रिमोट एक्सेस मिल गया। कुछ समय बाद, उनके दोस्तों को फर्जी संदेश भेजे गए, जिसमें तत्काल 55,000 रुपये ट्रांसफर करने के लिए कहा गया। संदेशों में बताए गए बैंक खाते में कुछ लोगों ने पैसे भेज दिए, जिसमें दंपत्ति का बेटा भी शामिल था।

लोग जब प्रियंका से बात करने की कोशिश करते तो कॉल कट जाती। इस तरह लगभग 1.5 लाख रुपये फर्जीवाड़े में ले लिए गए। घटना का पता लगते ही प्रियंका ने अपने पति और मैनेजर को सूचित किया। तब तक हैकर्स ने उपेंद्र और प्रियंका दोनों के फोन भी हैक कर लिए थे। इसके बाद दंपत्ति ने सदाशिवनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।

READ MORE: WhatsApp का नया अपडेट: लाइव फोटो, AI थीम और डॉक्यूमेंट स्कैनिंग से और भी स्मार्ट

जांच में खुला साइबर हॉटस्पॉट

पुलिस ने सेंट्रल डिवीजन साइबर क्राइम यूनिट के साथ मिलकर जांच की और ट्रेस बिहार के दशरथपुर गांव तक पाया। यह गांव साइबर फ्रॉड के लिए जाना जाता है। जांच में पता चला कि गांव के लगभग 150 युवा देशभर के लोगों को ऑनलाइन धोखाधड़ी में फंसाने में शामिल थे।

READ MORE: अब सरकारी काम होंगे आसान… whatsapp से मिलेंगी सरकारी सेवाएं

आरोपी की गिरफ्तारी

निगरानी और सुरागों के आधार पर पुलिस ने विकास कुमार पर ध्यान केंद्रित किया है। उसे गिरफ्तार कर बेंगलुरु लाया गया। फिलहाल वह पुलिस हिरासत में है और अधिकारी उसके नेटवर्क और अन्य जुड़े अपराधियों की पहचान कर रहे हैं। इस गिरफ्तारी से साइबर अपराध के खिलाफ एक बड़ा कदम माना जा रहा है। साथ ही यह घटना लोगों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करने की चेतावनी भी देती है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

Google Gemini पर आरोप, यूजर्स के पढ़ रहा प्राइवेट मैसेज

Latest from Cryptocurrency

Don't Miss