AI सुनाएगा दिन की खबरें, Google News का नया फीचर लॉन्च

8 mins read
10 views
AI सुनाएगा दिन की खबरें, Google News का नया फीचर लॉन्च
December 18, 2025

Google News Audio Briefing: अब खबरें पढ़ने तक सीमित नहीं रहेंगी। Google ने Android यूजर्स के लिए शानदार Google News Audio Briefing फीचर लॉन्च कर दिया है। इससे लोग दिन की बड़ी खबरें सुनकर भी समझ सकेंगे। इस बदलाव के साथ Google News ऐप में एक नया ‘Listen’ टैब जोड़ा गया है। जो न्यूज सुनने का तरीका बदल सकता है। तो आइए जानते हैं इस फीचर के बारे में विस्तारे से।

अब Google News सिर्फ पढ़ने का नहीं, सुनने का भी प्लेटफॉर्म बन गया है। Android पर आया नया Listen टैब और AI Audio Briefing जानिए कैसे काम करता है।

अब न्यूज पढ़ने से सुनने तक का सफर

डिजिटल दौर में कंटेंट पढ़ने के बजाय सुनने की आदत तेजी से बढ़ रही है। इसी ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए Google ने दुनिया भर के न्यूज पब्लिशर्स के साथ एक AI आधारित पायलट प्रोग्राम शुरू किया है। इसका मकसद है यह समझना कि Artificial Intelligence कैसे न्यूज को ज्यादा आसान, दिलचस्प और यूजर फ्रेंडली बना सकता है। साथ ही AIGenerated Overviews के जरिए स्टोरी का संदर्भ भी देता है। यानी किसी खबर पर क्लिक करने से पहले यूजर को यह अंदाजा लग जाता है कि मामला क्या है और क्यों अहम है।

Listen टैब से बदलेगा Google News का अनुभव

Android पर Google News ऐप में अब चौथा टैब दिखने लगा है। Listen। हेडफोन आइकन और AI बैज के साथ आने वाला यह टैब खास उन लोगों के लिए है। जो सुबह की भागदौड़ में या सफर के दौरान खबरें सुनना पसंद करते हैं।

READ MORE-  Amazon से रोहित प्रसाद का एग्जिट, AI रणनीति में बड़ा बदलाव

ऑडियो प्लेयर और पारदर्शिता

Listen टैब खोलते ही नीचे से एक ऑडियो प्लेयर उभरता है, जो Google के Material 3 Expressive डिज़ाइन पर आधारित है। इसमें यूजर को मिलता है. एनिमेटेड Play, Pause बटन, स्पीड कंट्रोल, 15 सेकंड पीछे और 30 सेकंड आगे जाने का विकल्प। अगले टॉपिक पर स्विच करने का बटन। यह इंटरफेस पॉडकास्ट जैसा अनुभव देता है। साथ ही, फीडबैक ऑप्शन के साथ यह साफ लिखा होता है कि AI से कभी-कभी गलतियां हो सकती हैं। जिससे यूजर को पारदर्शिता और भरोसा दोनों मिलते हैं।

बिना ऐप बंद किए सुनते-सुनते पढ़ सकेंगे

जब कोई खबर प्ले होती है, तो स्क्रीन पर उसका हेडलाइन दिखता है। साथ ही See featured article बटन भी मिलता है। जिससे यूजर चाहे तो उसी खबर को विस्तार से पढ़ सकता है या उससे जुड़ी दूसरी रिपोर्ट्स देख सकता है। Audio Briefing को मिनिमाइज़ करने पर यह ऐप के नीचे Mini Player के रूप में चलता रहता है। नोटिफिकेशन पैनल में कंट्रोल देता है। यानि यूजर फोन के दूसरे ऐप्स इस्तेमाल करते हुए भी खबरें सुन सकता है।

READ MORE-  अब ड्राइव करते रहिए, टोल खुद कटेगा! 2026 में हाईवे पर आएगा AI सिस्टम

मिलेगा दो AI होस्ट, बातचीत वाला अंदाज़

यह Audio Briefing किसी न्यूज़ बुलेटिन जैसा नहीं है। यह दो AI होस्ट के बीच बातचीत जैसा होता है। करीब 10–15 मिनट की इस ब्रीफिंग में दिन की 5-6 महत्वपूर्ण खबरें शामिल रहती हैं। जिससे सुनने में बोरियत नहीं होती। बता दें कि Google के इस प्रोग्राम में दुनिया के कई प्रतिष्ठित पब्लिशर्स शामिल हैं, जिनमें The Times of India, The Guardian, The Washington Post जैसे नाम भी हैं। इससे साफ झलकता है कि कंपनी इस फीचर को गंभीरता से आगे बढ़ाना चाहती है।

ऑडियो न्यूज बनेगा भविष्य का अहम हिस्सा

Google पहले Discover Feed में Daily Listen जैसे फीचर पर प्रयोग कर चुका है। लेकिन अब इसे सीधे Google News ऐप में लाकर कंपनी ने अपनी मंशा जाहिर कर दिया है कि ऑडियो न्यूज भविष्य का अहम हिस्सा बनने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

राघव चड्ढा ने डिजिटल क्रिएटर्स के अधिकारों की उठाई आवाज
Previous Story

राघव चड्ढा ने डिजिटल क्रिएटर्स के अधिकारों की उठाई आवाज

भारत में ही क्यों Free मिल रहा OpenAI, Google और Perplexity?
Next Story

भारत में ही क्यों Free मिल रहा OpenAI, Google और Perplexity?

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss