चीन ने Nvidia के H200 AI चिप्स की पहली खेप को दिखाई हरी झंडी

6 mins read
3 views
January 28, 2026

Nvidia H200 Chips: चीन ने पहली बार Nvidia के H200 AI चिप्स को इंपोर्ट करने की मंजूरी दे दी है। यह कदम इस बात का संकेत है कि चीन अपनी बढ़ती AI जरूरतों और घरेलू चिप विकास के बीच संतुलन बनाने की कोशिश कर रहा है।

चीन ने पहली बार Nvidia के H200 AI चिप्स को इंपोर्ट करने की मंजूरी दी है, जिससे बड़ी चीनी इंटरनेट कंपनियों को डेटा सेंटर और AI प्रोजेक्ट्स के लिए जरूरी संसाधन मिलेंगे।

H200 चिप्स की पहली बैच की मंजूरी

सूत्रों के अनुसार, इस पहली मंजूरी में सैकड़ों हजार H200 चिप्स शामिल हैं। यह मंजूरी Nvidia के CEO जेन्सेन हुआंग के इस हफ्ते चीन दौरे के दौरान दी गई है। इस बैच के अधिकांश चिप्स तीन बड़ी चीनी इंटरनेट कंपनियों को अलॉट किए गए हैं, जबकि अन्य कंपनियों को अगले बैच के लिए कतार में रखा गया है। कंपनियों के नाम सार्वजनिक नहीं किए गए हैं। चीन की उद्योग और वाणिज्य मंत्रालय और Nvidia ने इस पर कोई आधिकारिक टिप्पणी अभी तक नहीं की है।

H200 चिप्स और वैश्विक महत्व

H200 Nvidia की दूसरी सबसे पावरफुल AI चिप है। यह अमेरिका-चीन संबंधों में भी एक अहम मुद्दा रही है। अमेरिका ने पहले ही Nvidia को H200 चिप्स को चीन में बेचने की मंजूरी दे दी थी। हालांकि, अंतिम अनुमति चीन की सरकार के हाथ में थी। बीजिंग ने पहले इस बात पर विचार किया कि घरेलू AI चिप उद्योग को बढ़ावा देना भी जरूरी है, इसलिए इंपोर्ट की अनुमति देने में देरी हुई।

 चीनी कंपनियों की बड़ी मांग

चीनी टेक कंपनियों ने दो मिलियन से अधिक H200 चिप्स के ऑर्डर दे रखे हैं, जो Nvidia की उपलब्ध इन्वेंट्री से काफी अधिक हैं। पहली बैच की मंजूरी से यह संकेत मिलता है कि चीन ने बड़ी इंटरनेट कंपनियों की जरूरतों को प्राथमिकता दी है। ये कंपनियां अरबों डॉलर खर्च कर डेटा सेंटर बना रही हैं ताकि AI सेवाओं को विकसित कर सकें और अमेरिका की कंपनियों, जैसे OpenAI, के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकें।

READ MORE: OpenAI का पहला कंज्यूमर हार्डवेयर, AI पेन नहीं

H200 चिप्स का प्रदर्शन

H200 चिप्स, Nvidia की H20 चिप्स की तुलना में करीब 6 गुना बेहतर प्रदर्शन देती हैं। हालांकि, Huawei जैसी कंपनियों ने अब H200 जैसी प्रोडक्ट्स बनाई हैं फिर भी वे H200 के स्तर तक नहीं पहुंच पाई हैं। बीजिंग ने विचार किया है कि कंपनियों को कुछ कोटा घरेलू चिप्स खरीदना अनिवार्य किया जा सकता है, ताकि घरेलू उद्योग भी मजबूत रहे।

READ MORE: मलेशिया ने Grok AI पर हटाया प्रतिबंध

CEO Jensen Huang का दौरा

Nvidia के CEO जेन्सेन हुआंग पिछले शुक्रवार को शंघाई आए और वहां के कर्मचारियों के साथ वार्षिक समारोह मनाया। इसके बाद वे बीजिंग और अन्य शहरों का दौरा कर चुके हैं। चीन की यह रणनीति स्पष्ट रूप से AI उद्योग में बढ़ती मांग और घरेलू तकनीक को संतुलित करने की कोशिश है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

OpenAI में SoftBank इन्वेस्ट करेगा एक्सट्रा 30 अरब डॉलर

Latest from News

Don't Miss