यूजर्स ने शिकायत करते हुए कहा था कि उन्हें वेबसाइट और मोबाइल ऐप दोनों पर ही अपने पसंदीदा सबरेडिट्स तक पहुंचने में दिक्कत हो रही थी।
Reddit Down: दुनियाभर में फेमस प्लेटफॉर्म Reddit को सर्विस आउटेज का सामना करना पड़ा। यह आउटेज बुधवार की सुबह हुआ था, जिसके कारण लाखों यूजर्स को काफी परेशानी हो रही थी। यूजर्स ने शिकायत करते हुए कहा था कि उन्हें वेबसाइट और मोबाइल ऐप दोनों पर ही अपने पसंदीदा सबरेडिट्स तक पहुंचने में दिक्कत हो रही थी। यह दिक्कत कई घंटो तक रही, हालांकि बाद में इस समस्या का समाधान कर दिया गया था।
अमेरिका में कितने यूजर्स हुए प्रभावित
Downdetector के अनुसार, इस आउटेज के कारण सिर्फ अमेरिका में ही 138,000 से ज्यादा यूजर्स ने Reddit से जुड़ी समस्याओं की रिपोर्ट दी है। शिकायत मिलने के बाद Reddit ने तुरंत इस समस्या को स्वीकार किया और अपनी टेक्निकल टीम को एक्टिव कर दिया। हालांकि, दोपहर तक अधिकांश सेवाएं धीरे-धीरे सामान्य हो गईं थी।
पिछले कुछ हफ्तों में दूसरी बड़ी आउटेज
जून में इससे पहले Reddit में तकनीकी खराबी आई थी, जिसमें करीब 31,000 यूजर्स प्रभावित हुए थे। इस बार यह आउटेड दूसरी बार हुआ है। बार-बार आ रही ऐसी समस्याएं Reddit के तकनीकी इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर सवाल खड़े कर रही हैं। Reddit ना सिर्फ एक सोशल मीडिया साइट है, बल्कि इन्फोर्मेशन, चर्चा और मनोरंजन का बड़ा प्लेटफॉर्म भी है इसलिए ऐसे बार-बार तकनीकी खराबी आने से यूजर्स का भरोसा कम हो सकता है।
मॉडरेटर्स को भी हुई परेशानी
सिर्फ आम यूजर्स ही नहीं, बल्कि subreddit मॉडरेटर्स भी इस आउटेज से प्रभावित हुए हैं। कई लोगों ने जानकारी पाने और चर्चा जारी रखने के लिए X और Discord जैसे दूसरे प्लेटफॉर्म का सहारा लिया है। Reddit की लाखों एक्टिव कम्युनिटीज को सुचारु रूप से चलाने के लिए निरंतर एक्सेस बेहद जरूरी है।
READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/latest-news/jack-dorsey-bitchat-will-work-without-network/
इस मामले में कंपनी का क्या कहना है
Reddit ने कहा है कि सभी सेवाएं दोपहर तक पूरी तरह बहाल हो गई थीं। कंपनी की तेज प्रतिक्रिया की सराहना की जा रही है लेकिन हालिया दिनों में हुई बार-बार की आउटेज से यह साफ है कि लंबे समय के लिए मजबूत टेक्निकल इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम करने की जरूरत है।