सख्त सरकारी नियमों के चलते Pornhub ने फ्लोरिडा में अपनी सेवाएं बंद करने का फैसला किया है। 1 जनवरी से इस राज्य के लोग इस वेबसाइट तक नहीं पहुंच पाएंगे।
PornHub Notice : Pornhub ने घोषणा की है कि 1 जनवरी 2025 से यह फ्लोरिडा राज्य में उपलब्ध नहीं रहेगी। यह अमेरिका का 13वां राज्य बन जाएगा, जहां Pornhub ने सख्त ऐज वेरिफिकेशन आवश्यकताओं के कारण अपनी सेवाएं वापस ले ली हैं। बता दें कि, फ्लोरिडा में HB3 कानून लागू है।
इस कानून के अनुसार नाबालिगों के लिए हानिकारक कंटेट वाली वेबसाइटों को सरकारी पहचान के माध्यम से आयु वेरिफिकेशन करना होगा, लेकिन वेबसाइट ने राज्य के आयु वेरिफिकेशन कानूनों का पालन नहीं करने का फैसला किया है और इस तरह राज्य में अपने यूजर्स के लिए Pornhub के दरवाजे बंद कर रही है। इस प्लेटफॉर्म पर आने वाले फ्लोरिडा के यूजर्स को अब वेबसाइट पर यह लिखा मिल रहा है कि आप 14 दिनों में Pornhub तक पहुंच खो देंगे।
क्या बोली कंपनी
Pornhub की मूल कंपनी ilo का तर्क है कि डिवाइस-स्तरीय वेरिफेकेशन अधिक प्रभावी है। अपने निर्णय के बचाव में कंपनी ने कहा कि इंटरनेट को सुरक्षित बनाने, यूजर्स की प्राइवेसी बनाए रखने और बच्चों को एडल्ट कंटेट तक पहुंचने से रोकने का सबसे अच्छा तरीका डिवाइस पर आयु वेरिफिकेशन होना है।
ilo ने कहा कि दूसरे राज्यों में भी इस तरह के कानूनों ने यूजर्स को जोखिम भरे विकल्पों की ओर धकेल दिया है। लुइसियाना द्वारा आईडी वेरिफिकेशन लागू किए जाने के बाद Pornhub का ट्रैफिक 80 प्रतिशत तक कम हो गया। Ilo ने कहा कि इन लोगों ने पोर्न देखना बंद नहीं किया। वे बस इंटरनेट के अंधेरे कोनों में चले गए, जहां यूजर्स से उम्र वेरिफिकेशन करने के लिए नहीं कहा जाता, जो कानून का पालन नहीं करते, जो यूजर्स की सुरक्षा को गंभीरता से नहीं लेते और जो अक्सर कंटेट को मॉडरेट भी नहीं करते।