एडल्‍ट वेबसाइट ने जारी किया नोटिस, ये लोग नहीं कर पाएंगे लॉगइन

4 mins read
406 views
PornHub
December 20, 2024

सख्त सरकारी नियमों के चलते Pornhub ने फ्लोरिडा में अपनी सेवाएं बंद करने का फैसला किया है। 1 जनवरी से इस राज्य के लोग इस वेबसाइट तक नहीं पहुंच पाएंगे।

PornHub Notice : Pornhub ने घोषणा की है कि 1 जनवरी 2025 से यह फ्लोरिडा राज्य में उपलब्ध नहीं रहेगी। यह अमेरिका का 13वां राज्य बन जाएगा, जहां Pornhub ने सख्त ऐज वेरिफिकेशन आवश्यकताओं के कारण अपनी सेवाएं वापस ले ली हैं। बता दें कि, फ्लोरिडा में HB3 कानून लागू है।

इस कानून के अनुसार नाबालिगों के लिए हानिकारक कंटेट वाली वेबसाइटों को सरकारी पहचान के माध्यम से आयु वेरिफिकेशन करना होगा, लेकिन वेबसाइट ने राज्य के आयु वेरिफिकेशन कानूनों का पालन नहीं करने का फैसला किया है और इस तरह राज्य में अपने यूजर्स के लिए Pornhub के दरवाजे बंद कर रही है। इस प्लेटफॉर्म पर आने वाले फ्लोरिडा के यूजर्स को अब वेबसाइट पर यह लिखा मिल रहा है कि आप 14 दिनों में Pornhub तक पहुंच खो देंगे।

क्या बोली कंपनी

Pornhub की मूल कंपनी ilo का तर्क है कि डिवाइस-स्तरीय वेर‍िफेकेशन अधिक प्रभावी है। अपने निर्णय के बचाव में कंपनी ने कहा कि इंटरनेट को सुरक्षित बनाने, यूजर्स की प्राइवेसी बनाए रखने और बच्चों को एडल्ट कंटेट तक पहुंचने से रोकने का सबसे अच्छा तरीका डिवाइस पर आयु वेर‍िफ‍िकेशन होना है।

ilo ने कहा कि दूसरे राज्यों में भी इस तरह के कानूनों ने यूजर्स को जोखिम भरे विकल्पों की ओर धकेल दिया है। लुइसियाना द्वारा आईडी वेर‍िफ‍िकेशन लागू किए जाने के बाद Pornhub का ट्रैफिक 80 प्रतिशत तक कम हो गया। Ilo ने कहा कि इन लोगों ने पोर्न देखना बंद नहीं किया। वे बस इंटरनेट के अंधेरे कोनों में चले गए, जहां यूजर्स से उम्र वेरिफिकेशन करने के लिए नहीं कहा जाता, जो कानून का पालन नहीं करते, जो यूजर्स की सुरक्षा को गंभीरता से नहीं लेते और जो अक्सर कंटेट को मॉडरेट भी नहीं करते।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Google Find My Device
Previous Story

कभी नहीं खोएगा कीमती सामान, घर लें आएं Jio का ये डिवाइस

Netflix
Next Story

Netflix को 42.3 करोड़ का जुर्माना, यूजर की प्राइवेसी का करता था यूज!

Latest from Latest news

Url- Air India Plane Crash Black Box technology reveal secret of plane accident

Air India Plane Crash: क्या है ‘Black Box’ टेक्नोलॉजी, कैसे खोलता है प्लेन हादसे का राज

अहमदाबाद में हुए दर्दनाक एयर इंडिया हादसे में नेशनल सिक्योरिटी गार्ड ने क्रैश साइट से ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया है। क्या है ये

Don't Miss