ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अंतरिक्ष संचार क्षेत्र के प्रमुख हितधारकों से मुलाकात की, जिसमें आत्मनिर्भर अंतरिक्ष संचार क्षेत्र विकसित करने पर जोर दिया गया।
Satellite Space Communication India : सैटेलाइट नेटवर्क को लेकर इस समय काफी चर्चा हो रही है। Starlink समेत कई बड़ी कंपनियां भी इस रेस में शामिल हैं। इन सबके बीच अब भारत सरकार की ओर से बड़ा बयान आया है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने साफ किया कि सरकार आत्मनिर्भर स्पेस कम्युनिकेशन क्षेत्र विकसित करना चाहती है। इसमें सैटेलाइट निर्माण और प्रक्षेपण सेवा को भी शामिल किया जाएगा।
क्या बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया
इस मामले को लेकर सिंधिया ने मंगलवार को स्पेस कम्युनिकेशन के प्रमुख खिलाड़ियों से मुलाकात की। इसमें Eutelsat Oneweb, Jio-SES, Hughes Communications शामिल थे। इस बात पर भी चर्चा हुई कि लोकल स्पेस सेक्टर को विकसित करने के लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं। इस बैठक के बाद सिंधिया ने अपने विचार एक्स पर शेयर किए।
सैटेलाइट पर बड़ा फैसला
सिंधिया ने एक्स पर लिखा कि सैटेलाइट कम्युनिकेशन इकोसिस्टम के प्रमुख खिलाड़ियों के साथ बैठक। इसमें कई हितधारकों ने भाग लिया। हमने भारत को सैटेलाइट कम्युनिकेशन में एक प्रमुख खिलाड़ी बनाने के लिए प्रमुख पहलुओं पर चर्चा की। हमने भारत के लिए नए अवसरों पर भी चर्चा की। इससे आत्मनिर्भर भारत को काफी ताकत मिलेगी। लोगों ने इस मामले में बताया कि बैठक के दौरान इस बात पर भी चर्चा हुई कि कैसे IN-SPACe – एक स्वायत्त केंद्रीय नियामक संस्था, देश की अंतरिक्ष महत्वाकांक्षाओं को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।
इंटरनेट सर्विस भी हुई चर्चा
सिंधिया ने इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स के कुछ अहम लोगों से भी मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि हमने टेलीकॉम सेक्टर को बेहतर बनाने के लिए कई अहम पहलुओं पर चर्चा की। हमारा फोकस इस बात पर था कि कैसे लागत कम की जा सकती है? इसके साथ ही कैसे बेहतर इंटरनेट सर्विस दी जा सकती है क्योंकि अभी यह बहुत मायने रखता है। इसमें DoT के अधिकारी और स्टेकहोल्डर्स भी शामिल थे।