Airtel लाया 100 रुपये से भी कम वाला प्लान, मिलेगा इतना सबकुछ

4 mins read
156 views
Airtel new plan
December 3, 2024

Airtel अपने यूजर्स को खुश करने के लिए 100 रुपये से भी कम वाला प्लान लेकर आया है, जिसमें यूजर्स को बहुत कुछ मिलेगा।

Airtel New Plan: Airtel ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए कई शानदार प्लान लॉन्च किए हैं, जिससे यूजर्स के चेहरे पर खुशी आ गई है। दरअसल, Airtel का ऐसा ही एक प्लान 100 रुपये से कम में आता है, जिसमें यूजर्स को इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए अनलिमिटेड डेटा ऑफर किया जाता है। बता दें कि जुलाई में मोबाइल रिचार्ज प्लान महंगे होने के बाद से Jio, Airtel, Vodafone और Idea के यूजर्स बड़ी संख्या में अपने नंबर बंद कर रहे हैं या फिर उन्हें BSNL में पोर्ट करा रहे हैं। कई यूजर्स ने महंगे रिचार्ज प्लान की वजह से Airtel का साथ भी छोड़ दिया है।

यूजर्स को जोड़े रखने के लिए लॉन्च किया ये प्लान

Airtel ने अपने यूजर्स को बनाए रखने के लिए ही ये रिचार्ज प्लान रखा है, जिसके लिए यूजर को सिर्फ 99 रुपये खर्च करने होंगे। Airtel के इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड इंटरनेट ऑफर किया जाता है। हालांकि, इस प्लान में यूजर्स को सिर्फ 2 दिन की वैलिडिटी ही मिलेगी। कंपनी ने यूजर्स के लिए FUP लिमिट भी सेट की है।

इस प्लान में यूजर्स को रोजाना इस्तेमाल करने के लिए 20GB इंटरनेट मिलेगा। इस प्लान का फायदा पहले से चल रहे किसी प्लान के साथ भी उठाया जा सकता है। जैसे की अगर आपके नंबर पर पहले से ही कोई प्लान एक्टिव है तो आप इस प्लान को चुन सकते हैं। Airtel ने इस प्लान को इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को ध्यान में रखकर ही लॉन्च किया है।

JIO भी इस लिस्ट में शामिल

Airtel की तरह Jio के पास भी ऐसा ही एक सस्ता प्लान है, जिसके लिए यूजर को 100 रुपये से भी कम खर्च करने होंगे। Jio के इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड इंटरनेट डेटा का लाभ मिलेगा। यह प्लान 86 रुपये में आता है और इसमें भी Airtel की तरह ही आपको डेली 20GB डेटा का लाभ मिलेगा।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

YouTube
Previous Story

सुंदर पिचाई की बढ़ी टेंशन, ‘पाखंडी बाबा’ वीडियो को लेकर कोर्ट ने भेजा नोटिस

Mahakumbh 2025
Next Story

Mahakumbh 2025: AI से होगी महाकुंभ की निगरानी, देखें पूरी डिटेल्स

Latest from Latest news

Don't Miss