iPhone यूजर्स के लिए लॉन्च हुआ Google का AI फीचर

5 mins read
91 views
iPhone
May 7, 2025

Google ने iPhone यूजर्स के लिए एक आसान और स्मार्ट AI फीचर Simplify लॉन्च किया है, जो जटिल और तकनीकी जानकारी को साधारण भाषा में बदल देता है।

Google AI Feature : Google ने iPhone यूजर्स के लिए एक बेहद काम का AI फीचर Simplify लॉन्च किया है। यह फीचर कठिन और भारी-भरकम टेक्स्ट को आसान और समझने लायक लैंग्वेज में बदल देता है। यानी अब अगर आप किसी वेबपेज पर कुछ पढ़ रहे हैं और वो बहुत टेक्निकल या कठिन लैंग्वेज में लिखा है, तो यह नया टूल उसे आपकी भाषा में ढाल देगा।

क्या है Simplify फीचर?

Simplify Google ऐप के अंदर ही चलता है। इसके लिए आपको अलग से किसी वेबसाइट या ऐप पर जाने की जरूरत नहीं होती। आप जब चाहें किसी भी पेज पर इस ऑप्शन को ऑन करके टेक्स्ट को आसान रूप में पढ़ सकते हैं। Google का कहना है कि इस फीचर को इस्तेमाल करने वालों को यह बहुत मददगार लगा और उन्हें टेक्स्ट पहले से ज्यादा समझ में आने लगा। हालांकि, कंपनी ने ये भी साफ किया है कि यह फीचर अभी पूरी तरह परफेक्ट नहीं है, इसलिए इसके आउटपुट पर नजर रखना जरूरी है।

कैसे करता है काम?

इस AI टूल को Google Research और Gemini AI ने मिलकर बनाया है। इसका मकसद है कठिन लैंग्वेज को आसान बनाना, वो भी बिना जानकारी के साथ कोई समझौता किए। यानी अगर कोई मेडिकल या साइंटिफिक शब्द आपको समझ नहीं आ रहा, तो ‘Simplify’ उसे साफ-सुथरी और आसान भाषा में बदल देगा।

कैसे करें ‘Simplify’ का इस्तेमाल?

इस फीचर का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। बस नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें

  • Google ऐप को अपने iPhone पर खोलें।
  • किसी भी वेबपेज पर जाएं और वहां मौजूद टेक्स्ट को सेलेक्ट करें।
  • टेक्स्ट हाइलाइट करते ही एक Simplify आइकन दिखाई देगा।
  • उस आइकन पर टैप करें, और आपका चुना हुआ टेक्स्ट उसी समय आसान भाषा में बदलकर दिखने लगेगा।

अभी सिर्फ iPhone पर

यह सुविधा फिलहाल सिर्फ iOS यानी iPhone यूजर्स के लिए उपलब्ध कराई जा रही है। Google इसे धीरे-धीरे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर रहा है। अभी यह साफ नहीं है कि Android यूजर्स को यह सुविधा कब तक मिलेगी।

Google I/O 2025 की तैयारी में लॉन्च

Simplify फीचर को Google ने अपने बड़े सालाना इवेंट Google I/O 2025 से ठीक पहले लॉन्च किया है। यह इवेंट 20 मई से शुरू हो रहा है, और इसमें कई नए AI फीचर्स और अपडेट्स आने वाले हैं। साथ ही, Google ने Gemini 2.5 Pro I/O Edition भी पेश किया है, जिसमें कोड एडिटिंग, कोड ट्रांसफॉर्मेशन और वर्कफ़्लो ऑटोमेशन जैसे स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Pakistan searching These questions
Previous Story

Operation Sindoor के बाद घबराया पाकिस्तान! Google पर सर्च कर रहे ऐसे सवाल

BSNL news
Next Story

BSNL का मदर्स डे गिफ्ट! बढ़ाई दो प्लान की वैलिडिटी

Latest from Gadgets

Don't Miss