इस सेल में ढेरों गैजेट्स पर भारी छूट मिल रही है। इस सेल में Apple MacBook Air M4 पर आपको तगड़ी बचत का मौका मिल रहा है।
Garmin: GPS और फिटनेस वियरेबल्स के लिए मशहूर कंपनी Garmin ने भारत में अपनी दो नई प्रीमियम स्मार्टवॉच Forerunner 970 और Forerunner 570 लॉन्च की हैं। ये दोनों वॉच खासतौर पर प्रोफेशनल रनर्स, ट्रायथलीट्स और फिटनेस के शौकीनों के लिए डिजाइन की गई हैं।
क्या होगी इसकी कीमत
- Forerunner 570 की कीमत 66,990 रखी गई है।
- Forerunner 970 की कीमत 90,990 है।
- दोनों वॉच को आप 6 अगस्त से Garmin India की वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
- हर खरीद पर ग्राहकों को 2 साल की वारंटी भी मिलेगी।
प्रीमियम डिजाइन और AMOLED डिस्प्ले
दोनों वॉच में Garmin का अब तक का सबसे ब्राइट AMOLED टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही, बटन कंट्रोल्स भी हैं ताकि किसी भी मौसम में आसानी से इस्तेमाल किया जा सके।
- Forerunner 570 में एल्युमिनियम बेज़ल है
- Forerunner 970 में टाइटेनियम बेज़ल और सैफायर ग्लास दिया गया है।
- ये वॉच दो साइज और कई कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं।
पेशेवर खिलाड़ियों के लिए
- फुल कलर मैप्स और मल्टी-बैंड GPS
- इन-बिल्ट टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और LED फ्लैशलाइट
- ओवर-ट्रेनिंग से बचाव के लिए साप्ताहिक लिमिट सजेस्ट करता है
- नींद, स्ट्रेस और रिकवरी को ध्यान में रखता है
- स्मार्टवॉच मोड में 15 दिन
- कार्बन ग्रे, डीएलसी टाइटेनियम और सॉफ्ट गोल्ड टाइटेनियम
https://hindi.analyticsinsight.net/gadgets/apple-watch-sales-fell-down-know-the-reason/
गोल्स पाने वाले एथलीट्स के लिए
- VO2 Max, रनिंग पावर और परफॉर्मेंस ट्रैकिंग
- नींद को लेकर सुझाव और रिकमेंडेशन देता है
- लाइव लोकेशन शेयरिंग और इमरजेंसी अलर्ट
- स्मार्टवॉच मोड में 11 दिन, GPS मोड में 18 घंटे
- यह वॉच भी 42mm और 47mm में और 6 रंगों में उपलब्ध है।