Garmin ने भारत में लॉन्च की दो नई स्मार्टवॉच, जानें कीमत और फीचर्स

4 mins read
47 views
Garmin ने भारत में लॉन्च की दो नई स्मार्टवॉच, जानें कीमत और फीचर्स
August 10, 2025

इस सेल में ढेरों गैजेट्स पर भारी छूट मिल रही है। इस सेल में Apple MacBook Air M4 पर आपको तगड़ी बचत का मौका मिल रहा है।

Garmin: GPS और फिटनेस वियरेबल्स के लिए मशहूर कंपनी Garmin ने भारत में अपनी दो नई प्रीमियम स्मार्टवॉच Forerunner 970 और Forerunner 570 लॉन्च की हैं। ये दोनों वॉच खासतौर पर प्रोफेशनल रनर्स, ट्रायथलीट्स और फिटनेस के शौकीनों के लिए डिजाइन की गई हैं।

क्या होगी इसकी कीमत

  • Forerunner 570 की कीमत 66,990 रखी गई है।
  • Forerunner 970 की कीमत 90,990 है।
  • दोनों वॉच को आप 6 अगस्त से Garmin India की वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
  • हर खरीद पर ग्राहकों को 2 साल की वारंटी भी मिलेगी।

प्रीमियम डिजाइन और AMOLED डिस्प्ले

दोनों वॉच में Garmin का अब तक का सबसे ब्राइट AMOLED टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही, बटन कंट्रोल्स भी हैं ताकि किसी भी मौसम में आसानी से इस्तेमाल किया जा सके।

  • Forerunner 570 में एल्युमिनियम बेज़ल है
  • Forerunner 970 में टाइटेनियम बेज़ल और सैफायर ग्लास दिया गया है।
  • ये वॉच दो साइज और कई कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं।

 पेशेवर खिलाड़ियों के लिए

  • फुल कलर मैप्स और मल्टी-बैंड GPS
  • इन-बिल्ट टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और LED फ्लैशलाइट
  • ओवर-ट्रेनिंग से बचाव के लिए साप्ताहिक लिमिट सजेस्ट करता है
  • नींद, स्ट्रेस और रिकवरी को ध्यान में रखता है
  • स्मार्टवॉच मोड में 15 दिन
  • कार्बन ग्रे, डीएलसी टाइटेनियम और सॉफ्ट गोल्ड टाइटेनियम

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/artificial-intelligence/ai-stealing-data-how-ai-collects-your-personal-information/

https://hindi.analyticsinsight.net/gadgets/apple-watch-sales-fell-down-know-the-reason/

 गोल्स पाने वाले एथलीट्स के लिए

  • VO2 Max, रनिंग पावर और परफॉर्मेंस ट्रैकिंग
  • नींद को लेकर सुझाव और रिकमेंडेशन देता है
  • लाइव लोकेशन शेयरिंग और इमरजेंसी अलर्ट
  • स्मार्टवॉच मोड में 11 दिन, GPS मोड में 18 घंटे
  • यह वॉच भी 42mm और 47mm में और 6 रंगों में उपलब्ध है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Amazon Festival Sale: 12,000 की बचत पर खरीदें MacBook Air M4, जानें फीचर
Previous Story

Amazon Festival Sale: 12,000 की बचत पर खरीदें MacBook Air M4, जानें फीचर

Latest from Gadgets

Don't Miss