Uniswap ने जोड़ा Solana नेटवर्क, एक ही प्लेटफॉर्म पर होगा DeFi टोकन स्वैप!

5 mins read
33 views
Uniswap ने जोड़ा Solana नेटवर्क, एक ही प्लेटफॉर्म पर होगा DeFi टोकन स्वैप!
October 17, 2025

Uniswap Solana update: Ethereum आधारित सबसे बड़े विकेंद्रीकृत एक्सचेंज Uniswap ने अब Solana ब्लॉकचेन को अपने प्लेटफॉर्म से जोड़ लिया है। इस कदम से ट्रेडर्स अब Solana के SPL टोकन को भी अन्य EVM नेटवर्क्स के साथ नैटिव तरीके से स्वैप कर सकेंगे। यानी अब Ethereum, Base, और Solana जैसे बड़े नेटवर्क एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगे, जिससे क्रॉस-चेन इंटरऑपरेबिलिटी काफी आसान हो जाएगी।

Ethereum आधारित DEX Uniswap ने अब Solana को जोड़ा है। इस एकीकरण से उपयोगकर्ता विभिन्न ब्लॉकचेन टोकन को एक ही प्लेटफॉर्म पर स्वैप कर सकेंगे, जिससे DeFi दुनिया में नई संभावनाएं खुलेंगी।

Solana को मिला बड़ा फायदा

Uniswap ने यह घोषणा X पर की है जिसे Solana इकोसिस्टम की कई परियोजनाओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। Jupiter Exchange, जो Solana का एक प्रमुख DEX एग्रीगेटर है, ने कहा कि इस इंटीग्रेशन से लाखों SPL टोकन अब Uniswap पर ट्रेड किए जा सकेंगे। साथ ही, उपयोगकर्ताओं को डीप लिक्विडिटी और सर्वश्रेष्ठ ट्रेड रेट्स भी मिलेंगे।

DeFiLlama के आंकड़ों के अनुसार, फिलहाल Solana का कुल वैल्यू लॉक्ड लगभग 11 अरब डॉलर है। Uniswap में इसका शामिल होना DeFi दुनिया के लिए एक मील का पत्थर माना जा रहा है। पहले उपयोगकर्ताओं को अलग-अलग वॉलेट और इंटरफेस के बीच नेविगेट करना पड़ता था, लेकिन अब यह प्रक्रिया आसान हो गई है।

READ MORE: Fitell Corporation ने ऑस्ट्रेलिया की पहली Solana-आधारित डिजिटल ट्रेजरी लॉन्च की

Uniswap की बढ़ती पकड़

Solana को शामिल कर Uniswap ने साबित किया है कि वह DeFi सेक्टर में अपनी ग्लोबल लीडरशिप को और मजबूत करना चाहता है। Ethereum से आगे बढ़ते हुए Uniswap अब नॉन-EVM चेन जैसे Solana पर भी काम कर रहा है, जिससे इसका यूजर बेस और ट्रेडिंग वॉल्यूम दोनों बढ़ने की उम्मीद है।

READ MORE: Solana DEX Raydium ने 190 मिलियन डॉलर से ज्यादा के RAY टोकन खरीदे

आने वाले समय में Uniswap ब्रिजिंग और क्रॉस-चेन स्वैप्स जैसी नई सुविधाएं भी लाने की तैयारी में है, जिससे यह प्लेटफॉर्म DeFi ट्रेडर्स के लिए एक वन-स्टॉप सॉल्यूशन बन जाएगा।

😀
0
😍
0
😢
0
😡
0
👍
0
👎
0

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

Florida पेश कर रहा डिजिटल एसेट और स्टेबलकॉइन बिल्स

FAU-G Bharat League 2.0 हुआ Live
Next Story

FAU-G Bharat League 2.0 हुआ Live

Latest from Cryptocurrency

Don't Miss