Jetking ने लगाया Crypto पर बड़ा दांव, खरीदेगी और Bitcoin

4 mins read
171 views
Jetking ने लगाया Crypto पर बड़ा दांव, खरीदेगी और Bitcoin
July 22, 2025

कंपनी का मैनेजमेंट पहले जैसा ही रहेगा, लेकिन शेयरहोल्डिंग में थोड़े बहुत बदलाव हो सकते हैं, जो कि शेयरहोल्डर्स और रेगुलेटरी मंजूरी पर निर्भर करेगा।

Jetking: Jetking ने Bitcoin को लेकर एक बार फिर से बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने सोमवार को ऐलान किया है कि वह और ज्यादा Bitcoin खरीदेगी और अपने Bitcoin से जुड़ी पहलों का एक्सपेंड करेगी। फिलहाल, कंपनी के पास अभी 21 Bitcoin हैं, जिनकी कीमत करीब 3 मिलियन डॉलर है।

Bitcoin खजाने को बढ़ाएगी

Jetking बोर्ड ने 21 जुलाई को 11.50 करोड़ रुपये तक की प्रेफरेंशियल इक्विटी जारी करने की मंजूरी दी है। इस फंडिंग के जरिए कंपनी अपने Bitcoin खजाने को बढ़ाएगी और शिक्षा व स्किल डेवलपमेंट जैसे क्षेत्रों में भी इन्वेस्टमेंट करेगी। यह पूंजी प्रमोटर के बाहर के निवेशकों से जुटाई जाएगी और यह SEBI के ICDR रेगुलेशंस के तहत की जाएगी।

Jetking 4,60,000 नए इक्विटी शेयर 250 प्रति शेयर के भाव से जारी करेगी। यह राशि कंपनी Bitcoin की खरीद, सामान्य कॉर्पोरेट खर्च और Bitcoin से जुड़े शिक्षा व ट्रेनिंग प्रोग्राम में लगाएगी। Jetking के प्रतिनिधि सिद्धार्थ भरवानी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस योजना को लेकर Crypto समुदाय से बातचीत किया।

उन्होंने बताया है कि कंपनी का मैनेजमेंट पहले जैसा ही रहेगा, लेकिन शेयरहोल्डिंग में थोड़े बहुत बदलाव हो सकते हैं, जो कि शेयरहोल्डर्स और रेगुलेटरी मंजूरी पर निर्भर करेगा।

Jetking के बोर्ड ने अविनाश भरवानी को फिर से चेयरमैन और डायरेक्टर के रूप में अगले तीन सालों के लिए नियुक्त करने की मंजूरी दी है।

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/cryptocurrency/top-5-reasons-for-bitcoin-falling-down-crypto-market/

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/cryptocurrency/europe-investigation-agency-4160-crores-defrauded-in-crypto-scam-5-arrested/

Jetking सोमवार का स्टॉक

Jetking का स्टॉक सोमवार को 2% बढ़कर ₹244.90 पर पहुंच गया। पिछले एक महीने में यह शेयर 41% और इस साल अब तक 101% उछल चुका है। अप्रैल में भी कंपनी ने ₹6.6 करोड़ जुटाने के लिए 1.54 लाख प्रति शेयर के हिसाब से 4,28,622 शेयर जारी किए थे।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

CoinDCX पर हुआ सबसे बड़ा साइबर हमला, 378 करोड़ की Crypto चोरी
Previous Story

CoinDCX पर हुआ सबसे बड़ा साइबर हमला, 378 करोड़ की Crypto चोरी

युवाओं के लिए लॉन्च होंगे AI स्मार्ट ग्लासेस, Lenskart और Snapdragon की हुई डील
Next Story

युवाओं के लिए लॉन्च होंगे AI स्मार्ट ग्लासेस, Lenskart और Snapdragon की हुई डील

Latest from Bitcoin

Don't Miss