xRWA एक trust-minimized mapping सिस्टम पर बेस्ड है। यूजर को अपनी टोकनाइज्ड एसेट की ओनरशिप दिखानी होती है जिसे ऑन चेन ट्रांजैक्शन से वेरिफाई किया जाता है।
BounceBit : Crypto और Blockchain की दुनिया में बड़ी शुरुआत करते हुए BounceBit ने xRWA नाम की एक इनोवेटिव टेक्नोलॉजी पेश की है। यह टेक्नोलॉजी रियल वर्ल्ड एसेट्स जैसे Apple, Tesla, Nvidia जैसी कंपनियों के टोकनाइज्ड शेयरों को सीधे BounceBit के proof-of-stake (PoS) नेटवर्क में स्टेक करने की सुविधा देगी।
क्या है xRWA और क्यों है यह खास?
xRWA का मकसद है रियल वर्ल्ड एसेट्स को Blockchain नेटवर्क में सिर्फ ट्रेडिंग तक सीमित न रखना, बल्कि उन्हें नेटवर्क की सेफ्टी और इनाम प्रणाली का हिस्सा बनाना है। आज तक ज्यादातर टोकनाइज्ड एसेट्स को यूज नहीं किया जाता है वह बस ऐसे ही पड़े रहते हैं, लेकिन xRWA इन्हें एक्टिव एसेट में बदल देता है, जिसे स्टेकिंग के लिए यूज किया जा सकता है। इसके बदले में उन्हें इनाम भी मिलता है।
कैसे काम करता है xRWA?
xRWA एक trust-minimized mapping सिस्टम पर बेस्ड है। यूजर को अपनी टोकनाइज्ड एसेट की ओनरशिप दिखानी होती है जिसे ऑन चेन ट्रांजैक्शन से वेरिफाई किया जाता है। इसके बाद एक डिसेंट्रलाइज्ड नेटवर्क उस ट्रांजैक्शन की पुष्टि करता है और BounceBit का सिस्टम उस ट्रांजैक्शन को वेरीफाई करता है।
A new primitive is on its way.
xRWA enables tokenized equities to be staked for network security — activating real-world assets directly within a multi-asset PoS architecture.
Powered by $BB on BounceBit Chain. pic.twitter.com/Cw0n4Fr18b
— BounceBit (@bounce_bit) July 14, 2025
वेरीफाई होने पर BounceBit एक xRWA टोकन जारी करता है जो सीधे स्टेकिंग के लिए तैयार होता है और ओरिजिनल एसेट से जुड़ा होता है।
LSD की तरह लेकिन बेहतर
xRWA एसेट्स वैसे ही काम करते हैं जैसे Liquid Staking Derivatives करता है। इन्हें भी स्लैशिंग से सुरक्षा मिलती है और इन्हें कभी भी वापस लिया जा सकता है, लेकिन इनकी खासियत यह है कि ये सिस्टम के कोर लेयर में बने होते हैं यानी कि यह प्रोटोकॉल का ही हिस्सा होते हैं न कि कोई अलग ऐड ऑन।
क्या-क्या एसेट्स होंगे शामिल?
BounceBit शुरुआत में टोकनाइज्ड U.S. इक्विटी जैसे Apple, Tesla, Nvidia को xRWA के जरिए स्टेकिंग में शामिल करेगा। इसके बाद इसमें बॉन्ड्स, ETFs, BTC, ETH, Stablecoins भी स्टेक किए जा सकेंगे।
क्यों है ये गेमचेंजर?
xRWA की मदद से रियल वर्ल्ड कैपिटल अब Blockchain इंफ्रास्ट्रक्चर का हिस्सा बन सकता है। इससे स्टेकिंग में सिर्फ Crypto नहीं बल्कि ट्रेडिशनल फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट्स भी शामिल हो जाएंगे। यानी कि बेहतर सिक्योरिटी, ज्यादा इकोनॉमिक एलाइनमेंट और ज्यादा स्थिर ऑन चेन इकोनॉमी।