Ethereum कभी Bitcoinको पीछे नहीं छोड़ सकता… जैक मॉलर्स का कटाक्ष

5 mins read
74 views
Ethereum कभी Bitcoinको पीछे नहीं छोड़ सकता
September 5, 2025

Bitcoin vs Ethereum: स्ट्राइक के संस्थापक और प्रसिद्ध Bitcoin मैक्सिमलिस्ट जैक मॉलर्स ने हाल ही में X पर एक पोस्ट में एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने साफ कहा कि Ethereum कभी भी Bitcoin को पीछे नहीं छोड़ सकता क्योंकि दोनों की बुनियादी सोच और आर्थिक संरचना एक दूसरे से बिल्कुल अलग हैं।

स्ट्राइक के फाउंडर जैक मॉलर्स का कहना है कि Ethereum सिर्फ एक टेक प्रोडक्ट है, जबकि Bitcoin असली न्यूट्रल एसेट है।

दरअसल, Ethereum के सह-संस्थापक जोसेफ लुबिन ने दावा किया था कि आने वाले समय में ETH Bitcoin को पीछे छोड़ सकता है। इस पर मैलर्स ने जवाब दिया कि Bitcoin सिर्फ एक डिजिटल मुद्रा नहीं बल्कि एक  ग्लोबल फाइनेंशियल नेटवर्क है, जिसकी संभावित वैल्यू करीब 500 ट्रिलियन डॉलर हो सकती है। जबकि Ethereum उन्हें एक टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म ज्यादा लगता है जो किसी टेक कंपनी की तरह काम करता है न कि मुद्रा की तरह।

READ MORE: Bitcoin और Ethereum में इन्वेस्टमेंट, Altcoins का बढ़ा भरोसा

प्री-माइनिंग पर सवाल

मॉलर्स ने ETH की शुरुआत पर भी सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि Ethereum के शुरुआती सप्लाई को डेवलपर्स ने प्री-माइन कर लिया था। इसके विपरीत Bitcoin का प्रूफ ऑफ वर्क सिस्टम इतना पारदर्शी था कि इसके निर्माता सतोशी नाकामोटो ने भी कभी कोई प्री माइनिंग नहीं की। इसी वजह से मॉलर्स Bitcoin को एक न्यूट्रल कमोडिटी मानते हैं जबकि ETH को वह सिर्फ एक प्रोडक्ट कहते हैं जिसे Apple जैसी टेक कंपनी की तरह बाजार में बेचा जा रहा है।

क्रिप्टो दुनिया में नई बहस

मॉलर्स की यह टिप्पणी क्रिप्टो कम्युनिटी में बहस का बड़ा कारण बन गई है। कुछ विश्लेषक का मानना है कि वॉल स्ट्रीट ETH को सपोर्ट करेगा और नेटवर्क वैल्यू में यह BTC को पीछे छोड़ देगा।

READ MORE: Galaxy Digital के CEO का दावा, Ethereum बनेगा अगला Crypto लीडर!

दूसरी ओर, Ethereum समर्थकों का कहना है कि ETH का भविष्य और भी उज्जवल है क्योंकि यह DeFi, NFTs और Web3 जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उनका मानना है कि आने वाले समय में ETH की वैल्यू में 100x तक उछाल आ सकता है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

SEBI ने Jane Street के ट्रेडिंग व्यवहार की शुरू की औपचारिक जांच
Previous Story

SEBI ने Jane Street के ट्रेडिंग व्यवहार की शुरू की औपचारिक जांच

अमेरिकी वकील ने Meta के खिलाफ किया मुकदमा, Facebook पर लगाया गंभीर आरोप
Next Story

अमेरिकी वकील ने Meta के खिलाफ किया मुकदमा, Facebook पर लगाया गंभीर आरोप

Latest from Cryptocurrency

Don't Miss