Betterment Crypto Scam: अमेरिका की मशहूर डिजिटल निवेश कंपनी Betterment ने माना है कि उसके सिस्टम में एक सुरक्षा चूक हुई है। इस चूक का फायदा उठाकर स्कैमर्स ने ग्राहकों को फर्जी क्रिप्टो गिवअवे से जुड़े मैसेज भेजे हैं। ये मैसेज Betterment की आधिकारिक मोबाइल ऐप और ईमेल के जरिए पहुंचे, जिससे कई यूजर्स को शुरुआत में यह असली लगे और उनमें घबराहट फैल गई।
Betterment में सुरक्षा चूक के बाद फर्जी क्रिप्टो गिवअवे स्कैम सामने आया है, जानिए कैसे ऐप और ईमेल के जरिए भेजे गए मैसेज ने यूजर्स को भ्रमित किया।
कैसा था फर्जी गिवअवे मैसेज
इन मैसेजों में दावा किया गया कि अगर यूजर Bitcoin या Ethereum भेजता है, तो Betterment उसे 3 गुना रकम वापस देगा। मैसेज में क्रिप्टो वॉलेट एड्रेस भी दिए गए थे और ऑफर को कुछ घंटों के लिए वैध बताया गया, ताकि लोग जल्दबाजी में फैसला लें क्योंकि नोटिफिकेशन Betterment के असली चैनलों से आए थे इसलिए कई ग्राहकों ने पहले इन्हें सही मान लिया।
सिक्योरिटी ब्रीच कैसे हुआ
Betterment के अनुसार, एक अनधिकृत व्यक्ति ने उस थर्ड पार्टी मार्केटिंग और कम्युनिकेशन टूल तक पहुंच बना ली थी, जिसका इस्तेमाल कंपनी ग्राहकों से संपर्क के लिए करती है। इसी टूल के जरिए स्कैमर्स ने Betterment बनकर फर्जी मैसेज भेजे। कंपनी ने बताया कि इस अनधिकृत एक्सेस को तुरंत हटा दिया गया है और मामले की गहन जांच जारी है।
READ MORE: Dollar पर Bitcoin का दबाव? Coinbase CEO का बड़ा बयान
कंपनी की चेतावनी और यूजर्स की प्रतिक्रिया
घटना सामने आते ही Betterment ने X और Reddit जैसे प्लेटफॉर्म पर चेतावनी जारी की और साफ कहा कि यह क्रिप्टो ऑफर पूरी तरह फर्जी है। कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया कि इन मैसेजों पर क्लिक करने से यूजर्स के अकाउंट सुरक्षित रहे और अभी तक किसी भी व्यक्तिगत निवेश डेटा के लीक होने के सबूत नहीं मिले हैं। हालांकि, कुछ यूजर्स ने चिंता जताई है कि ये फर्जी ईमेल SPF, DKIM और DMARC जैसे सुरक्षा जांचों में पास हो गए थे। इसका मतलब है कि ईमेल Betterment के असली डोमेन से ही भेजे गए थे, जिससे धोखाधड़ी और ज्यादा भरोसेमंद लगने लगी।
क्रिप्टो निवेशकों के लिए जरूरी सबक
ब्लॉकचेन डेटा से पता चला है कि चेतावनी आने से पहले कुछ लोगों ने स्कैम वॉलेट्स में पैसे भेज भी दिए थे। चूंकि क्रिप्टो लेन-देन को वापस नहीं लिया जा सकता, इसलिए यह रकम वापस मिलना बेहद मुश्किल है।
READ MORE: Prenetics ने क्यों रोकी Bitcoin खरीद? अब इस पर है फोकस
यह मामला दिखाता है कि आज के समय में क्रिप्टो स्कैम सिर्फ फर्जी वेबसाइट या रैंडम मैसेज तक सीमित नहीं हैं। अब धोखेबाज भरोसेमंद कंपनियों के प्लेटफॉर्म का भी गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में निवेशकों को किसी भी गिवअवे या ऑफर पर भरोसा करने से पहले पूरी जांच करना और सतर्क रहना बेहद जरूरी है।
