OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने कहा कि भारत में AI का भविष्य उज्ज्वल है। भारत ने AI तकनीक को तेजी से अपनाया है।
Sam Altman in India: OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन इन दिनों भारत दौरे पर आए हुए हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत में AI का फ्यूचर ब्राइट है। IT मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ चर्चा के दौरान ऑल्टमैन ने कहा कि भारत न केवल OpenAI बल्कि पूरे AI सेक्टर के लिए एक इम्पोर्टेंट मार्केट है।
दुनिया की फेमस AI कंपनी के प्रमुख ऑल्टमैन ने कहा कि भारत ने AI टेक्नोलॉजी को तेजी से अपनाया है और इसके विकास के सभी स्तरों जैसे चिप उत्पादन, मॉडल विकास और व्यावसायिक उपयोग पर तेजी से काम कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि OpenAI के भारतीय उपयोगकर्ताओं की संख्या पिछले साल तीन गुना बढ़ गई है।
AI इनोवेशन में क्या है भारत की भूमिका
अश्विनी वैष्णव ने आगे कहा कि भारत भी AI के क्षेत्र में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा रहा है। इनोवेशन किसी भी देश में हो सकता है। भारत में AI सेक्टर में भी अग्रणी देश बनने की पूरी क्षमता है। उन्होंने कहा कि हम जल्द ही सुरक्षित और किफायती AI मॉडल पेश करेंगे। यह AI मॉडल दूसरे देशों के AI मॉडल से ज्यादा किफायती होगा।
AI सेक्टर में क्या है भारत की स्थिति
चीन ने हाल ही में DeepSeek नाम से कम लागत वाला AI मॉडल लॉन्च किया है। ऐसे में अब भारत भी अपने फाउंडेशनल AI मॉडल पर काम कर रहा है। सरकार ने इसके लिए 18,693 GPU वाली AI लैब बनाई है, जो इस क्षेत्र के स्टार्टअप और शोधकर्ताओं के लिए उपयोगी होगी।
भारत की AI रणनीति सिर्फ आर्थिक विकास तक सीमित नहीं है, बल्कि एक संपूर्ण डिजिटल इकोसिस्टम बनाने की योजना है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सरकारी सब्सिडी के साथ भारत का AI मॉडल सिर्फ 1.16 डॉलर प्रति घंटे की दर से उपलब्ध होगा, जो अन्य ग्लोबल AI मॉडल की तुलना में काफी किफायती होगा।