Elon Musk X AI: Elon Musk का X अब पूरी तरह AI से संचालित होगा। कई यूजर्स ने अनुभव किया होगा कि कभी-कभी उनकी X टाइमलाइन में अनचाहे वायरल पोस्ट या ऐसे कंटेंट दिखाई देते हैं जिनमें उनकी दिलचस्पी नहीं होती। इसे सुधारने के लिए Musk ने एक योजना बनाई है जिसके तहत नवंबर या दिसंबर तक आपकी X फीड AI-ड्रिवन हो जाएगी। इसके लिए X का AI चैटबोट Grok इस्तेमाल किया जाएगा। Musk ने X पर लिखा, Algorithm नवंबर तक पूरी तरह AI होगा और इस दिशा में लगातार प्रगति हो रही है।
Elon Musk ने X प्लेटफॉर्म को पूरी तरह AI-पावर्ड बनाने की घोषणा की। जानें कैसे Grok चैटबोट आपकी फीड को पर्सनल और रिलिवेंट बनाएगा।
ओपन-सोर्सिंग और यूजर कंट्रोल
Musk ने यह भी बताया कि इस AI Algorithm को हर दो हफ्ते में ओपन-सोर्स किया जाएगा। इसका मतलब है कि डेवलपर्स और यूजर्स देख सकेंगे कि आपकी फीड कैसे क्यूरेट की जा रही है। साथ ही, यूजर्स Grok से सीधे पूछकर अपनी फीड को डायनामिक रूप से एडजस्ट कर पाएंगे। इससे हर यूजर अपनी पसंद और रुचियों के हिसाब से टाइमलाइन को बेहतर बना सकेगा।
The algorithm will be purely AI by November, with significant progress along the way.
We will open source the algorithm every two weeks or so.
By November or certainly December, you will be able to adjust your feed dynamically just by asking Grok. https://t.co/lsEcAGu0SK
— Elon Musk (@elonmusk) September 19, 2025
READ MORE: 2026 से पहले खत्म हो जाएगी… Elon Musk ने की डराने वाली भविष्यवाणी
पर्सनलाइज्ड और रिलिवेंट फीड
X की हेड ऑफ प्रोडक्ट Nikita Bier ने बताया कि नया AI Algorithm आपकी फीड को ज्यादा व्यक्तिगत और उपयोगी बनाने पर केंद्रित है। इसका उद्देश्य यह है कि आपकी टाइमलाइन में केवल वही पोस्ट दिखाई दें जो आपकी रुचियों से मेल खाती हों और आप ऐसे लोगों से जुड़ सकें जिनकी पसंद आपकी जैसी हो। Bier ने लिखा, हम चाहते हैं कि आपकी फीड मेनस्ट्रीम Algorithm और राजनीतिक चर्चाओं से बाहर निकलकर आपकी खुद की निच खोजे। अगर आपकी फीड में अभी भी अनचाहे वीडियो या पोस्ट दिखाई दे रही हैं, तो इसका मतलब है कि आपका अकाउंट अभी आपकी पसंद को पूरी तरह नहीं सीख पाया है। X टीम इस पर लगातार काम कर रही है।
The goal for your X timeline is to get out of the mainstream algo and the political crusades and find your niche.
You should be able to post about your interests and have friendly, relevant people chime in.
If you’re seeing gas station fight videos, your account is not ramped…
— Nikita Bier (@nikitabier) September 19, 2025
AI की मदद से Community Notes
Musk ने जुलाई में यह भी बताया कि X अब Community Notes लिखने के लिए AI का इस्तेमाल करेगा। इसका उद्देश्य फैक्ट-चेकिंग प्रक्रिया को तेज करना और सही जानकारी ज्यादा यूजर्स तक पहुंचाना है। X के प्रोडक्ट एग्जीक्यूटिव Keith Coleman ने कहा AI तेजी से ज्यादा नोट्स देने में मदद कर सकता है, लेकिन आखिरकार यह इंसानों पर निर्भर करता है कि कौन सा नोट दिखाया जाए।
READ MORE: VIDEO: Elon Musk का Starship टेस्ट मिशन सफल, Indian Ocean में हुई लैंडिंग