Dell के नए AI लैपटॉप भारत में लॉन्च, जानें क्या-क्या मिलेगा

8 mins read
340 views
Dell laptop pro
April 10, 2025

CES में डेल ने अपने पीसी लाइनअप को नए रूप में पेश करने की घोषणा की। इस रीब्रांडिंग में पुराने लैटीट्यूड और XPS नाम हटा दिए गए हैं और अब इन्हें ‘प्रो’ और ‘प्रो मैक्स’ नाम दिया गया है।

Dell AI Laptop : Dell ने भारत में अपने नए AI कंप्यूटर्स लॉन्च कर दिए हैं। इस साल की शुरुआत में हुए CES 2024 में Dell ने अपने पुराने PC लाइनअप को पूरी तरह से नया रूप देने की बात कही थी और अब वही वादा हकीकत बन गया है। Dell ने अपने पॉपुलर Latitude और XPS सीरीज को रिब्रांड कर दिया है। अब ये लैपटॉप्स और कंप्यूटर्स Pro और Pro Max नाम से मार्केट में आएंगे। कंपनी का कहना है कि ये नाम न सिर्फ ज्यादा सिंपल हैं, बल्कि आज की टेक-ड्रिवन दुनिया के लिए बेहतर तरीके से फिट भी होते हैं।

भारत में लॉन्च हुए लेटेस्ट लैपटॉप, डेस्कटॉप और मॉनिटर

बुधवार को Dell ने भारत में अपनी नई डिवाइसेज की रेंज पेश की। इनमें Intel, AMD और Qualcomm प्रोसेसर पर आधारित लैपटॉप्स और डेस्कटॉप्स शामिल हैं। खास बात यह है कि सभी डिवाइसेज को ‘AI PC’ की कैटेगरी में रखा गया है। यानी इनमें AI बेस्ड फीचर्स इनबिल्ट होंगे, जो यूजर एक्सपीरियंस को और भी स्मार्ट और तेज़ बनाएंगे।

क्या-क्या है Dell Pro के फीचर्स

Dell ने अपनी नई Pro सीरीज खास उन यूजर्स के लिए लॉन्च की है, जो रोजमर्रा के कामों के लिए एक हल्का, पोर्टेबल और भरोसेमंद लैपटॉप चाहते हैं।

Dell Pro 13 Plus, 14 Plus और 16 Plus

इन मॉडल्स में Intel Core Ultra और AMD Ryzen प्रोसेसर का ऑप्शन मिलता है। Dell का दावा है कि इन लैपटॉप्स का कूलिंग सिस्टम 30% ज्यादा शांत है, यानी ये बिना ज्यादा आवाज़ किए काम करते हैं। इन डिवाइसेज़ में 90% रिसाइकल मैग्नीशियम का इस्तेमाल हुआ है, जिससे ये हल्के और पर्यावरण के लिए बेहतर हैं।

Dell Pro 13 Premium और 14 Premium

ये लैपटॉप्स पतले, प्रीमियम और हाई परफॉर्मेंस वाले हैं। इनमें आपको मिलेगा Intel Core Ultra 200V प्रोसेसर, शानदार Tandem OLED डिस्प्ले, और नया Zero-Lattice कीबोर्ड जो टाइपिंग एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाता है। इसमें Collaboration टचपैड भी है जिससे वीडियो कॉल्स और मीटिंग्स के दौरान कंट्रोल आसान हो जाता है।

Dell Pro 14 और 16

ये एंट्री-लेवल AI लैपटॉप्स हैं, जो पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों इस्तेमाल के लिए बनाए गए हैं। इसमें है क्लीन और सिंपल डिज़ाइन, AMD RDNA 3.5 ग्राफिक्स, और बढ़िया परफॉर्मेंस यानी स्टाइल और दम दोनों में फिट।

Dell ने अब सिर्फ आम यूजर्स ही नहीं, बल्कि डेवलपर्स और AI पर काम करने वालों को भी ध्यान में रखते हुए एक खास सॉल्यूशन पेश किया है। अगर आप ऐप या AI टूल्स बना रहे हैं, तो Dell का ये AI Studio आपके लिए गेम चेंजर हो सकता है। इसमें CPU, NPU और GPU का कॉम्बो दिया गया है, जिससे एआई से जुड़ा डेवेलपमेंट बहुत ही तेज़ और आसान बन जाता है।

Dell Pro Max सीरीज

अगर आप भारी-भरकम काम करते हैं जैसे कि AI मॉडलिंग, वीडियो रेंडरिंग या हाई-एंड ग्राफिक्स, तो Dell Pro Max सीरीज आपके लिए है। ये कंप्यूटर हाई-परफॉर्मेंस के लिए बनाए गए हैं और बड़े व demanding टास्क को भी आसानी से संभाल सकते हैं।

डेस्कटॉप्स और मॉनिटर्स

डेल ने अपने नए डेस्कटॉप्स को भी अलग-अलग फॉर्म फैक्टर में लॉन्च किया है – माइक्रो, स्लिम और टावर वर्जन में। इनमें आपको Intel और AMD प्रोसेसर का ऑप्शन मिलेगा और कनेक्टिविटी के लिए DisplayPort और HDMI 2.1 जैसे लेटेस्ट पोर्ट्स दिए गए हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Fake call
Previous Story

ऐसे कॉल आने पर न करें बात, वर्ना हो जाएंगे बर्बाद

Instagram secret code
Next Story

Instagram पर अब Reel देखने के लिए डालना होगा सीक्रेट कोड

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss