Alibaba ने दिखाया AI मॉडल, DeepSeek और OpenAI को देगा टक्कर

4 mins read
136 views
Alibaba New AI model
February 26, 2025

AI के क्षेत्र में एक और चीनी कंपनी उतर गई है। दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों में से एक अलीबाबा ने अपना पहला रीजनिंग AI मॉडल पेश किया है।

Alibaba New AI Model: AI के क्षेत्र में एक और बड़ी टेक कंपनी ने एंट्री मार ली है। DeepSeek के बाद  एक और चीनी कंपनी Alibaba ने अपना पहला रीजनिंग AI मॉडल QwQ-Max को पेश किया है। यह मॉडल DeepSeek R1 और OpenAI के नए o1 को टक्कर दे सकता है। बता दें कि DeepSeek के लॉन्च होने के बाद इसका विवादों से नाम जुड़ गया है। Alibaba के नए AI मॉडल के आने से देखना होगा कि यह कितना फेमस होगा।

सबसे एडवांस है ये AI मॉडल

Alibaba के AI रीजनिंग मॉडल को बनाने वाली Qwen team का कहना है कि QwQ Max प्रीव्यू मॉडल सबसे एडवांस हैं। कंपनी ने पिछले महीने Qwn 2.5-Max पेश किया था, जो अब पहले से काफी बेहतर दिखाई देता है। टेस्टिंग के दौरान पाया गया है कि इसमें सटीक रीजनिंग और प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स हैं। Qwen मॉडल को फिलहाल Qwen चैटबॉट वेबसाइट पर मुफ्त में इस्तेमाल किया जा सकता है।

Qwen का यह नवीनतम AI रीजनिंग मॉडल इंसानों की तरह सोचने, निर्णय लेने और समस्याओं को हल करने की क्षमता रखता है। इसके अलावा चीनी ई-कॉमर्स कंपनी Alibaba ने अगले तीन सालों में cloud और AI इंफ्रास्ट्रक्चर पर 53 अरब डॉलर का इन्वेस्ट करने का ऐलान किया है। यह चीन में AI सेक्टर में किसी भी कंपनी द्वारा किया गया अब तक का सबसे बड़ा निवेश है। Alibaba इस मॉडल से घरेलू बाजार में प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने का काम करेगी।

ओपन-सोर्स मॉडल की तैयारी

Alibaba हल्के वजन वाले ओपन-सोर्स रीजनिंग मॉडल की एक सीरीज जारी करने पर भी काम कर रहा है। इससे हल्के वजन वाले और संसाधन कुशल समाधानों की मांग पूरी होगी। भारत भी अगले कुछ महीनों में अपना पहला AI मॉडल लॉन्च करने जा रहा है। हाल ही में पेरिस में आयोजित AI समिट के दौरान पीएम मोदी ने भारत के स्वदेशी AI मॉडल को लॉन्च करने की बात बताई थी।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Reel Video
Previous Story

बहुत फेमस है ये 5 AI टूल, FB और Insta से ऐसे बनाएं Reel

Google Pay
Next Story

Google Pay से पेमेंट करने पर अब नहीं लगेगा एक्सट्रा चार्ज

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss