Microsoft ने हाल ही में एक स्टडी जारी की है जिसमें बताया गया कि AI किन नौकरियों पर सबसे ज्यादा असर डाल रहा है और किन नौकरियों में इसका असर ना के बराबर है।
AI And Human Job: AI और ऑटोमेशन टेक्नोलॉजी तेजी से लोगों के कामकाजी माहौल को बदल रही हैं। Microsoft, TCS जैसी बड़ी कंपनियों ने AI की वजह से पहले ही कुछ कर्मचारियों की छंटनी कर दी है। Microsoft ने हाल ही में एक स्टडी जारी की है जिसमें बताया गया कि AI किन नौकरियों पर सबसे ज्यादा असर डाल रहा है और किन नौकरियों में इसका असर ना के बराबर है।
Microsoft की स्टडी का उद्देश्य
Microsoft ने इस स्टडी में अपने AI टूल Copilot के उपयोग को आधार बनाकर एनालिसिस किया है। इसका मकसद यह जानना था कि अलग-अलग सेक्टर में लोग AI चैटबॉट्स का उपयोग कैसे कर रहे हैं? और किस हद तक ये टूल्स उनके डेली कामकाज में मददगार है। इस स्टडी में यह भी मापा गया है कि AI किस जॉब प्रोफाइल के मेन फंक्शन से कितना मेल खाता है।
AI से सबसे ज्यादा प्रभावित 10 नौकरियां
स्टडी के अनुसार, जिन नौकरियों में रिपीटिटिव कम्युनिकेशन, कंटेंट जनरेशन, समरी बनाना, प्रश्नों का उत्तर देना या डाटा निकालना शामिल है वहां AI का असर सबसे ज्यादा देखा गया। इसकी लिस्ट भी सामने आई है।
- ट्रांसलेटर और दुभाषिए
- इतिहासकार
- यात्री अटेंडेंट्स
- सेवा बेस्ड सेल्स प्रतिनिधि
- लेखक और लेखकाएं
- ग्राहक सेवा प्रतिनिधि
- CNC टूल प्रोग्रामर
- टेलीफोन ऑपरेटर
- टिकट एजेंट और ट्रैवल क्लर्क
- रेडियो एनाउंसर
इसके अलावा रिपोर्टर, एडिटर, कॉपी राइटर, पीआर स्पेशलिस्ट और टेक्निकल राइटर जैसी प्रोफाइल्स भी AI से प्रभावित हुई हैं।
AI से सबसे कम प्रभावित 10 नौकरियां
इस स्टडी में उन नौकरियों को भी शामिल किया गया है जिनपर AI का कोई खास असर नहीं पड़ा है। यह जॉब्स ह्यूमन टच, मजदूर या इमोशनल केयर की है।
- ड्रेज ऑपरेटर
- ब्रिज और लॉक टेंडर्स
- हाउसकीपिंग क्लीनर
- रूफर्स, कंक्रीट फिनिशर्स और फ्लोर सैंडर्स
- मसाज थैरेपिस्ट और ब्लड सैंपल लेने वाले
- डिशवॉशर और हाईवे मेंटेनेंस वर्कर
- नर्सिंग असिस्टेंट्स और मेडिकल टेक्नीशियन
- अग्निशमन सुपरवाइजर
- कंस्ट्रक्शन वर्कर
- ट्रैक्टर ऑपरेटर
बता दें कि इन नौकरियों में हाथों का काम, निर्णय क्षमता और ह्यूमन सर्विस की जरूरत होती है जो अभी की AI टेक्नोलॉजी से पॉसिबल नहीं है।
https://hindi.analyticsinsight.net/gadgets/apple-launched-ios-26-beta-4-changes-from-design-to-ai/
AI एक मददगार है नौकरी छीनने वाला नहीं
Microsoft का कहना है कि अभी कोई भी नौकरी ऐसी नहीं है जिसे AI के द्वारा किया जा सके। AI सिर्फ लोगों की प्रोडक्टिविटी बढ़ाने में मदद करता है न की ह्यूमन वर्कर का काम करता है।