AI खतरे में डाल रहा आपको? ये 40 प्रोफेशन के लोग हो सकते हैं जॉबलेस

6 mins read
475 views
AI खतरे में डाल रहा आपको? ये 40 प्रोफेशन के लोग हो सकते हैं जॉबलेस
July 1, 2025

Microsoft ने हाल ही में एक स्टडी जारी की है जिसमें बताया गया कि AI किन नौकरियों पर सबसे ज्यादा असर डाल रहा है और किन नौकरियों में इसका असर ना के बराबर है।

AI And Human Job: AI और ऑटोमेशन टेक्नोलॉजी तेजी से लोगों के कामकाजी माहौल को बदल रही हैं। Microsoft, TCS जैसी बड़ी कंपनियों ने AI की वजह से पहले ही कुछ कर्मचारियों की छंटनी कर दी है। Microsoft ने हाल ही में एक स्टडी जारी की है जिसमें बताया गया कि AI किन नौकरियों पर सबसे ज्यादा असर डाल रहा है और किन नौकरियों में इसका असर ना के बराबर है।

Microsoft की स्टडी का उद्देश्य

Microsoft ने इस स्टडी में अपने AI टूल Copilot के उपयोग को आधार बनाकर एनालिसिस किया है। इसका मकसद यह जानना था कि अलग-अलग सेक्टर में लोग AI चैटबॉट्स का उपयोग कैसे कर रहे हैं? और किस हद तक ये टूल्स उनके डेली कामकाज में मददगार है। इस स्टडी में यह भी मापा गया है कि AI किस जॉब प्रोफाइल के मेन फंक्शन से कितना मेल खाता है।

AI से सबसे ज्यादा प्रभावित 10 नौकरियां

स्टडी के अनुसार, जिन नौकरियों में रिपीटिटिव कम्युनिकेशन, कंटेंट जनरेशन, समरी बनाना, प्रश्नों का उत्तर देना या डाटा निकालना शामिल है वहां AI का असर सबसे ज्यादा देखा गया। इसकी लिस्ट भी सामने आई है।

  • ट्रांसलेटर और दुभाषिए
  • इतिहासकार
  • यात्री अटेंडेंट्स
  • सेवा बेस्ड सेल्स प्रतिनिधि
  • लेखक और लेखकाएं
  • ग्राहक सेवा प्रतिनिधि
  • CNC टूल प्रोग्रामर
  • टेलीफोन ऑपरेटर
  • टिकट एजेंट और ट्रैवल क्लर्क
  • रेडियो एनाउंसर

इसके अलावा रिपोर्टर, एडिटर, कॉपी राइटर, पीआर स्पेशलिस्ट और टेक्निकल राइटर जैसी प्रोफाइल्स भी AI से प्रभावित हुई हैं।

AI से सबसे कम प्रभावित 10 नौकरियां

इस स्टडी में उन नौकरियों को भी शामिल किया गया है जिनपर AI का कोई खास असर नहीं पड़ा है। यह जॉब्स ह्यूमन टच, मजदूर या इमोशनल केयर की है।

  • ड्रेज ऑपरेटर
  • ब्रिज और लॉक टेंडर्स
  • हाउसकीपिंग क्लीनर
  • रूफर्स, कंक्रीट फिनिशर्स और फ्लोर सैंडर्स
  • मसाज थैरेपिस्ट और ब्लड सैंपल लेने वाले
  • डिशवॉशर और हाईवे मेंटेनेंस वर्कर
  • नर्सिंग असिस्टेंट्स और मेडिकल टेक्नीशियन
  • अग्निशमन सुपरवाइजर
  • कंस्ट्रक्शन वर्कर
  • ट्रैक्टर ऑपरेटर

बता दें कि इन नौकरियों में हाथों का काम, निर्णय क्षमता और ह्यूमन सर्विस की जरूरत होती है जो अभी की AI टेक्नोलॉजी से पॉसिबल नहीं है।

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/artificial-intelligence/donald-trump-banned-woke-ai-in-government-work/

https://hindi.analyticsinsight.net/gadgets/apple-launched-ios-26-beta-4-changes-from-design-to-ai/

AI एक मददगार है नौकरी छीनने वाला नहीं

Microsoft का कहना है कि अभी कोई भी नौकरी ऐसी नहीं है जिसे AI के द्वारा किया जा सके। AI सिर्फ लोगों की प्रोडक्टिविटी बढ़ाने में मदद करता है न की ह्यूमन वर्कर का काम करता है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

KuCoin और FSS की हुई साझेदारी, Crypto ट्रेड को मिलेगी नई रफ्तार
Previous Story

KuCoin और FSS की हुई साझेदारी, Crypto ट्रेड को मिलेगी नई रफ्तार

Meta Ads पर नया नियम: अब SEBI वैरिफिकेशन जरूरी
Next Story

Meta Ads पर नया नियम: अब SEBI वैरिफिकेशन जरूरी

Latest from Artificial Intelligence

Google और Khan Academy का AI शिक्षा में नया बदलाव

Google और Khan Academy का AI शिक्षा में नया बदलाव

Khan Academy AI: Google ने हाल ही में Khan Academy के साथ साझेदारी की घोषणा की है। इसका उद्देश्य AI सहायता वाले लर्निंग टूल्स तैयार करना है, जो छात्रों और शिक्षकों दोनों की कक्षा में मदद करेंगे। इस साझेदारी की जानकारी इस साल ब्रिटिश Bett कॉन्फ्रेंस में दी गई है, जिसमें Google ने बताया है कि वह Gemini AI मॉडल्स को Khan Academy के लर्निंग प्लेटफॉर्म में शामिल करेगा।  Khan Academy में Google का Gemini AI शामिल, Writing और Reading Coach छात्रों की पढ़ाई को आसान और प्रभावी बनाएंगे।   शिक्षक की जगह नहीं, मदद के लिए AI  Google और Khan Academy का कहना है कि AI का मकसद शिक्षक की जगह लेना नहीं, बल्कि छात्रों की पढ़ाई में मदद करना है। इस साझेदारी का लक्ष्य खासतौर पर मिडल और हाई स्कूल के छात्रों की पढ़ाई और लेखन में कमियों को पूरा करना है।  छात्रों के सीखने के तरीके के अनुसार टूल्स  Google के अनुसार, प्रभावी AI लर्निंग साइंस पर बेस्ड होना चाहिए। Khan Academy के शिक्षकों का सालों का अनुभव AI टूल्स को छात्रों की वास्तविक जरूरतों के अनुसार तैयार करने में इस्तेमाल किया गया है। स्कूलों ने खासतौर पर साक्षरता को बड़ी चुनौती बताया है और यह साझेदारी उसी समस्या को हल करने के लिए बनाई गई है।  AI से मार्गदर्शन  Khan Academy ने अपना नया Writing Coach पेश किया है, जो Gemini AI द्वारा संचालित है। यह टूल छात्रों के लिए निबंध नहीं लिखता, बल्कि उन्हें आउटलाइन बनाने, लेखन और संपादन करने की प्रक्रिया में मार्गदर्शन करता है। इसका उद्देश्य छात्रों को सोचने और विचार व्यक्त करने की क्षमता देना है।  शिक्षक इसे पूर्ण इंटरएक्टिव मोड या केवल फीडबैक मोड में इस्तेमाल कर सकते हैं। टूल अमेरिका में कक्षा 7 से 12 के छात्रों के लिए उपलब्ध है और बीटा वर्जन कक्षा 5 और 6 के छात्रों के लिए भी है। यह persuasive writing, expository

Don't Miss