YouTube Music, Apple Music या Spotify कौन है आपके लिए बेस्ट

5 mins read
116 views
YouTube Music
March 25, 2025

YouTube Music, Apple Music और Spotify अपने यूजर्स को बेहतरीन साउंड क्वालिटी के साथ म्यूजिक का मजा लेने की सुविधा देते हैं।

YouTube Music, Apple Music And Spotify : आजकल लोग अपने मोबाइल में गाने डाउनलोड करने की बजाय म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर ऑनलाइन गाने सुनना ज्यादा पसंद करते हैं। YouTube Music, Spotify और Apple Music जैसे कई प्लेटफॉर्म्स इस जरूरत को पूरा कर रहे हैं। अगर आप भी इन तीनों में से किसी एक को चुनने में कंफ्यूज हैं, तो आइए जानते हैं कौन सा प्लेटफॉर्म आपके लिए बेस्ट हो सकता है।

YouTube Music: हर गाने का मिलेगा खजाना

YouTube Music, YouTube का ही एक हिस्सा है, जहां दुनियाभर के गाने सुनने को मिलते हैं। यहां आपको म्यूजिक वीडियो, ऑडियो ट्रैक्स, लाइव परफॉर्मेंस और कवर सॉन्ग्स भी मिल जाएंगे। YouTube Music उन लोगों के लिए बेहतर है जो म्यूजिक वीडियो या लाइव परफॉर्मेंस देखना पसंद करते हैं। साथ ही, इसका बड़ा म्यूजिक कलेक्शन आपको किसी भी जॉनर का गाना आसानी से खोजने में मदद करेगा। इनमें आपको फ्री वर्जन, प्रीमियम वर्जन, बैकग्राउंड प्ले और साउंड क्वालिटी मिलते हैं। इनमें इंडिविजुअल प्लान 119 प्रति महीने, स्टूडेंट प्लान 59 प्रति महीने, फैमिली प्लान 179 प्रति महीने शामिल है।

Apple म्यूजिक

Apple म्यूजिक सिर्फ गानों तक सीमित नहीं है, यहां आप लाइव कॉन्सर्ट, एक्सक्लूसिव इवेंट्स और ओरिजिनल शोज का भी लुत्फ उठा सकते हैं। हालांकि, इसका कोई फ्री प्लान नहीं है, लेकिन नए यूजर्स के लिए एक महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। Apple म्यूजिक 256Kbps की साउंड क्वालिटी देता है, जिससे गानों का एक्सपीरियंस बेहतर हो जाता है। इसमें आपको इंडिविजुअल प्लान 119 प्रति महीना, स्टूडेंट प्लान 59 प्रति महीना और फैमिली प्लान 179 प्रति महीना मिलेगा।

Spotify

Spotify सॉन्ग लवर्स के लिए एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है, जो 320Kbps तक की हाई-फाई साउंड क्वालिटी प्रदान करता है। अगर आप बेहतरीन ऑडियो का अनुभव चाहते हैं, तो Spotify आपको निराश नहीं करेगा। कंपनी आपको छोटा प्लान 29 प्रति सप्ताह, मासिक प्लान 119 प्रति माह और फैमिली प्लान 179 प्रति माह है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

iPhone
Previous Story

WhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी, जल्द मिलेगा मोशन फीचर

Instagram Reels
Next Story

Instagram पर AI से लिखे जाएंगे कमेंट्स, Meta कर रहा टेस्टिंग

Latest from Apps

Don't Miss