WhatsApp पर आया मजेदार फीचर, गर्लफ्रेंड भी होगी खुश

4 mins read
236 views
WhatsApp Chat Theme Features
February 17, 2025

WhatsApp अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर लेकर आता है। WhatsApp ने एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिसमें आपको हर चैट में अलग-अलग थीम मिलेंगी।

WhatsApp Chat Theme: WhatsApp पर चैट थीम फीचर शुरू हो गया है। अब आप अपने चैट बबल्स और वॉलपेपर को कस्टमाइज कर सकते हैं। नए चैट थीम में आप अलग-अलग लोगों की चैट को नई थीम दे सकते हैं। आप चाहें तो सभी चैट पर एक जैसी थीम भी दे सकते हैं। WhatsApp ने अपने नए फीचर के बारे में भी बताया है। नए फीचर के साथ आप अपनी चैट के लुक पर भी कंट्रोल रख सकते हैं। आप अपनी पसंद के हिसाब से चैट का कलर बदल सकते हैं और अलग-अलग थीम सेट कर सकते हैं।

WhatsApp पर मिलने जा रहा प्री-सेट थीम

WhatsApp पर आपको प्री-सेट थीम मिल रही हैं। इसके जरिए आप अपनी पसंद की थीम को अपने चैट के बैकग्राउंड और बबल्स दोनों में लगा सकते हैं। इसके अलावा आपको कस्टमाइज्ड थीम लगाने का भी ऑप्शन मिलता है। आप सभी रंगों का यूज करके अपनी खुद की थीम भी बना सकते हैं। इसके अलावा WhatsApp ने 30 नए वॉलपेपर भी ऐड किए हैं। आप बिल्ट-इन डिजाइन में से भी वॉलपेपर को चुन सकते हैं। इतना ही नहीं आप अपनी फोटो गैलरी से बैकग्राउंड भी अपलोड कर सकते हैं।

ऐसे अप्लाई करें चैट थीम

सभी चैट पर डिफॉल्ट थीम अप्लाई करने के लिए WhatsApp के सेटिंग्स में जाएं। चैट ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर डिफॉल्ट चैट थीम ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां आप अपनी पसंद की चैट थीम चुन सकते हैं।

आपको अलग-अलग चैट का कलर बदलने का ऑप्शन दिखेगा। iOS यूजर स्क्रीन के टॉप पर दिख रहे चैट ऑप्शन पर क्लिक करके थीम बदल सकते हैं। वहीं, Android यूजर चैट सेक्शन में तीन डॉट्स पर क्लिक करें। चैट थीम ऑप्शन पर क्लिक करें और थीम बदल लें। खास बात यह है कि ये सभी थीम प्राइवेट हैं। यह थीम उस व्यक्ति को नहीं दिखाई देगी, जिसकी चैट में आप थीम अप्लाई कर रहे हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

xAI
Previous Story

Elon Musk लॉन्च करने जा रहे Grok 3, जानें इसकी खासियत

Google Pay
Next Story

Google Pay से अब बोलकर होगा पेमेंट! जानें फायदे

Latest from Apps

Don't Miss