Google और Apple स्टोर से हटाए गए ये VPN एप्स, देखें लिस्ट

3 mins read
49 views
VPN App
January 6, 2025

गृह मंत्रालय ने Google और Apple को इन VPN ऐप्स को हटाने का आदेश दिया था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।

VPN App Ban: भारत में Google Play Store और Apple App Store से कई VPN यानी वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क ऐप को हटा दिए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह कदम 2022 में सरकार द्वारा जारी किए गए एक गैजेट के तहत उठाया गया है। इसके तहत VPN सेवा प्रोवाइडर को अपने यूजर की जानकारी इकट्ठा करके स्टोर करना अनिवार्य कर दिया गया था। बता दें कि VPN कंपनी और सरकार के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था।

गृह मंत्रालय का आदेश

मीडिया रिपोर्ट मुताबिक, गृह मंत्रालय ने Google और Apple को अपने प्ले स्टोर से इन VPN ऐप्स को हटाने का आदेश दिया था। Google को यह अनुरोध 29 अक्टूबर को भेजा गया था, जिसकी जानकारी लुमेन डेटाबेस पर देखी गई।

हटाए गए VPN एप्स

  • 1.1.1 एप
  • me
  • X-VPN
  • PrivadoVPN
  • Touch VPN

हालांकि, Proton VPN, Express VPN, Private Internet Access, और Mullvad जैसे अन्य VPN एप्स अभी भी दोनों प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद हैं।

2022 के नियम और प्रतिक्रिया

2022 में CERT-In ने निर्देश दिया था कि VPN प्रोवाइडर अपने ग्राहकों की जानकारी जैसे कि नाम, पता, IP पता और संपर्क डिटेल्स पांच साल तक स्टोर करें। इन नियमों का पालन करने की बजाय कई VPN प्रोवाइडर ने भारत में अपने भौतिक सर्वर बंद कर दिए, लेकिन अपनी सेवाएं जारी रखीं। यह कार्रवाई इन नियमों के तहत पहली बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

stock market
Previous Story

शेयर बाजार में गर्दा उड़ाने आ रहें 7 नए IPO, देखें डिटेल्स

TRAI
Next Story

अब बिना आपकी परमिशन के नहीं आएंगे कोई कॉल्स!

Latest from Apps

Don't Miss