Gmail के बाद अब Spotify पर मिलेगा अपना पसंदीदा यूज़रनेम

5 mins read
8 views
spotify
January 31, 2026

Spotify Update:  Spotify यूज़र्स के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है! अब वह दिन दूर नहीं जब पुराने ढर्रेवाले अक्षरों और नंबरों वाले यूज़रनेम से छुटकारा मिल जाएगा। Spotify अपने Android ऐप में ऐसा फीचर लाने की तैयारी में है। जिससे यूज़र्स अपना यूज़रनेम खुद बदल सकेंगे। नए अपडेट से जुड़े संकेत बताते हैं कि म्यूज़िक स्ट्रीमिंग ऐप अब पूरी तरह सोशल प्लेटफॉर्म बनने की दिशा में बड़ा कदम उठा रहा है। Spotify के एंड्रॉयड ऐप के APK टियरडाउन में Username और Edit username जैसे नए टेक्स्ट सामने आए हैं, जो इस फीचर की ओर इशारा करते हैं। तो आइए जानते हैं इस फीचर के बारे में विस्तार से।

क्या Spotify में अब बदला जा सकेगा यूज़रनेम? नए अपडेट से मिले बड़े इशारे आखिर कहना क्या चाहती है जानिए पूरी बात विस्तार से।

Android App अपडेट में क्या दिखा

Android Authority के अनुसार, Spotify के एंड्रॉयड वर्ज़न 9.1.20.1132 में ये बदलाव देखे गए हैं। इसमें यूज़रनेम को एक सोशल हैंडल की तरह ट्रीट किया गया है, जो बताता है कि Spotify अब सोशल फीचर्स पर ज्यादा फोकस कर रहा है। यानी कंपनी अब Spotify को सोशल प्लेटफॉर्म की तरह विकसित करने जा रही है।

READ MORE-  OnePlus यूज़र्स के लिए बड़ी खुशखबरी, चार्जिंग के दौरान गर्म नहीं होगा फोन!

क्यों जरूरी है एडिटेबल यूज़रनेम

फिलहाल Spotify हर अकाउंट को एक यूनिक यूज़रनेम देता है। लेकिन ज़्यादातर यूज़र्स को ऑटो-जेनरेटेड अल्फ़ान्यूमेरिक ID मिलती है। नए फीचर से यूज़र्स को एक आसान और याद रखने लायक यूज़रनेम चुनने का मौका मिलेगा। Spotify पहले ही Jams, Blends, Collaborative Playlists और DMs जैसे फीचर्स पेश कर चुका है। ऐसे में एडिटेबल यूज़रनेम प्रोफाइल शेयरिंग और मैसेजिंग को ज्यादा आसान बना सकता है।

READ MORE-  Google ने लॉन्च किया Project Genie, जानें इसकी खासियत

कब लॉन्च होगा फीचर?

अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह फीचर कब लॉन्च होगा या पहले Android पर आएगा या नहीं। APK टियरडाउन में दिखे फीचर्स हमेशा रिलीज़ हों, यह जरूरी नहीं है। जो यूज़र बेहतर और क्लीन यूज़रनेम पाना चाहते हैं, उन्हें सलाह है कि Spotify ऐप को अपडेट रखें और नए अपडेट के बाद प्रोफाइल सेटिंग्स जरूर चेक करते रहें।

Rahul Ray

मीडिया क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव। हिन्द पोस्ट हिन्दी मैगज़ीन, ईटीवी भारत और दैनिक भास्कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ कार्य करते हुए प्रिंट और डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय भूमिका निभाई है। दिल्ली और बिहार के विभिन्न जिलों में न्यूज़ रिपोर्टिंग, ग्राउंड स्टोरीज़, कंटेंट प्लानिंग, कॉपी एडिटिंग एवं कंटेंट एडिटिंग से जुड़ी विभिन्न जिम्मेदारियों को सफलतापूर्वक संभालने का अनुभव है। मैंने भारतीय विद्या भवन, दिल्ली से मास कम्युनिकेशन में डिप्लोमा और गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार से डिग्री प्राप्त की है। पाठक केंद्रित कंटेंट तैयार करना मेरी कार्यशैली में शामिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

OpenAI जल्द कर सकता है IPO, जनरेटिव AI सेक्टर में बड़ा कदम
Previous Story

OpenAI जल्द कर सकता है IPO, जनरेटिव AI सेक्टर में बड़ा कदम

chatgpt
Next Story

ChatGPT पर सरकारी फाइलें डालने पर US साइबर एजेंसी प्रमुख घिरे

Latest from Apps

Google-Maps-की-छुट्टी-Mappls

Google Maps की छुट्टी! Mappls में आया ऐसा फीचर जो बदल देगा सफर का तरीका

Mappls public transport feature:  Google Maps को कड़ी टक्कर देने वाला देसी मैप प्लेटफॉर्म Mappls यानी MapMyIndia अब एक नए दौर में प्रवेश कर चुका है। कंपनी ने अपने नेविगेशन ऐप में मल्टीमॉडल पब्लिक ट्रांसपोर्ट रूट को

Don't Miss