Google Emergency Live Video: आज के समय में संकट कब आ जाए, इसका कोई भरोसा नहीं। ऐसे वक्त में मोबाइल कई हिफाजत का माध्यम भी बन जाता है। इन्हीं सारी स्थितियों को ध्यान रखकर Google ने बड़ा जनहितैषी कदम उठाया है। Google ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक ऐसा फीचर शुरू कर दिया है जो इमरजेंसी रेस्पॉन्स सिस्टम को पूरी तरह बदल देगा। ऐसा पहलीबार होगा जब यूजर्स सिर्फ कॉल या मैसेज से ही नहीं, लाइव वीडियो के जरिए भी मदद मांग सकेंगे। यह नया फीचर Emergency Live Video सीधे आपके फोन से रियल-टाइम वीडियो रेस्पॉन्डर तक पहुंचाता है। तुरंत मामले की गंभीरता को समझ कदम उठाया जा सके। यह फीचर एंड्रॉयड की इमरजेंसी लोकेशन सर्विस ELS बेस्ड है, जो इमरजेंसी की स्थिति में सटीक लोकेशन और अतिरिक्त जानकारी देती है।
इमरजेंसी में अब दिखेगी लाइव सिचुएशन! जानिए किस तरह Android का नया फीचर संकट की घड़ी में मदद को करता है तेज और स्मार्ट।
यूजर्स इसका कैसे करेगा उपयोग, कितना होगा सरल
Google के ब्लॉग पोस्ट की माने तो यह फीचर उसी तकनीक पर आधारित है जो Android की Emergency Location Service (ELS) को चलाती है। जब आप इमरजेंसी कॉल या टेक्स्ट के दौरान डिस्पैचर आपको एक वीडियो रिक्वेस्ट भेज सकता है। आपकी स्क्रीन पर तुरंत एक प्रॉम्प्ट दिखाई देगा। शेयर पर टैप करते ही आपका कैमरा लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग शुरू कर देगा। वीडियो पूरी तरह एन्क्रिप्टेड होगा और आप इसे कभी भी रोक सकते हैं। सबसे खास बात, वीडियो तभी शुरू होगा जब आप अनुमति देंगे, यानी आपका नियंत्रण हमेशा आपके हाथ में रहेगा। इसके लिए कोई सेटअप नहीं, कोई ऐप डाउनलोड करने जरूरत नहीं होगी।
READ MORE- सरकार ने 12.68 लाख खातों को Zoho पर किया ट्रांसफर
रियल-टाइम वीडियो से बढ़ेगा रेस्क्यू का असर
इस वीडियो की मदद से, हेल्प टीम जल्दी अंदाज़ा लगा पाएगी कि स्थिति कितनी गंभीर है। CPR जैसे तुरंत उठाए जाने वाले कदम भी रियल-टाइम गाइड किए जा सकते हैं। पुलिस या मेडिकल टीम मौके पर पहुंचने से पहले प्लानिंग कर पाएगी। प्रौद्योगिकी का यह उपयोग सीधे लोगों की जान बचाने में मदद कर सकता है।
READ MORE- WhatsApp पर शुरू हुए Ads, लेकिन कंट्रोल आपके हाथ में है…जानिए कैसे?
किन फोन और देशों में उपलब्ध होगा फीचर?
यह फीचर फिलहाल, अमेरिका, जर्मनी, मैक्सिको के कुछ क्षेत्रों में रोल आउट किया जा रहा है। सपोर्टेड डिवाइस, Android 8 या उससे ऊपर, Google Play Services वाले सभी एंड्रॉयड फोन है। इसे भारत समेत कई देशों में इसे आने वाले समय में शुरू की जाने की संभावना जताई जा रही है।
भविष्य की इमरजेंसी सेवाओं की झलक
Emergency Live Video सिर्फ एक फीचर नहीं, बल्कि आने वाली इमरजेंसी टेक्नोलॉजी का संकेत है। जहां लोग सिर्फ आवाज में नहीं, बल्कि वीडियो के जरिए स्थिति साझा कर सकेंगे। यह पुलिस, एंबुलेंस और रेस्क्यू टीमों के लिए गेम-चेंजर साबित होगा।
