Telegram अब एक सुरक्षित वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म और बिजनेस टूल बनता जा रहा है। हाल ही में कंपनी ने इसमें एक खास फीचर लॉन्च किया है।
Telegram Update: Telegram ने अपने यूजर्स के लिए एक शानदार नया फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर की मदद से अब आप एक साथ फ्री में 200 लोगों से वीडियो कॉल कर सकते हैं। Telegram का यह नया अपडेट Google Meet और Microsoft Teams जैसे ऐप्स को चुनौती देता है, क्योंकि इन दोनों प्लेटफॉर्म पर अभी इतनी बड़ी संख्या में फ्री कॉलिंग की सुविधा नहीं मिलती।
क्या है खास इस नए फीचर में?
अब ग्रुप वीडियो कॉलिंग End-to-end encrypted है। यानी की कोई तीसरा व्यक्ति आपकी बातचीत को न देख सकता है और न सुन सकता है। वीडियो कॉल शुरू करने के लिए पहले से कोई ग्रुप बनाना जरूरी नहीं, बल्कि आप डायरेक्ट कॉल शुरू कर सकते हैं और फिर QR कोड या लिंक के जरिए दूसरे लोगों को जोड़ सकते हैं। बातचीत के दौरान आप ऑडियो, वीडियो या अपनी स्क्रीन को भी शेयर कर सकते हैं। Telegram का यह फीचर उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद है, जो सुरक्षित और बड़ी टीम के साथ वीडियो कॉल करना चाहते हैं वो भी बिना पैसा खर्च किए।
कैसे पता चलेगा कि आपकी कॉल सिक्योर है?
जब आप किसी ग्रुप वीडियो कॉल में जुड़ते हैं, तो स्क्रीन पर चार इमोजी दिखाई देंगे। अगर ये इमोजी कॉल करने वाले सभी लोगों के स्क्रीन पर एक जैसे दिखें, तो समझ जाइए कि आपकी कॉल 100% सुरक्षित और एन्क्रिप्टेड है। Telegram का दावा है कि इसकी टेक्नोलॉजी इतनी मजबूत है कि पिछले 10 सालों में कोई भी हैकर इसे हैक नहीं कर पाया।
बिजनेस यूजर्स के लिए भी बड़ी अपडेट
Telegram के प्रीमियम बिजनेस अकाउंट्स में अब AI बॉट्स का सपोर्ट मिल गया है। ये बॉट्स:
- खुद से मैसेज भेज सकते हैं
- प्रोफाइल अपडेट कर सकते हैं
- ट्रांजैक्शन संभाल सकते हैं
- स्टोरी पोस्ट कर सकते हैं
- कंपनियां यह भी तय कर सकती हैं कि बॉट्स को कितनी छूट देनी है।
नियम उल्लंघन पर अब अपील करना आसान
अगर किसी यूजर का अकाउंट नियम तोड़ने के कारण सस्पेंड या फ्रीज हो जाता है, तो अब वह ऐप के अंदर से ही अपील कर सकता है। अगर अपील सही पाई गई, तो सभी बैन हटा दिए जाएंगे। Telegram ने इस ऐप को यूजर फ्रेंडली बनाया है। अब आप किसी भी मैसेज को सिर्फ शेयर बटन को खींचकर फॉरवर्ड कर सकते हैं।