Apple ने हाल ही में दुनिया भर के 100 से ज्यादा देशों में iPhone यूजर्स को एक वर्निंग मैसेज भेजा है, जिसमें उन्हें बताया गया है कि उनके डिवाइस पर स्पाइवेयर का हमला हुआ है।
Apple Warning Message: Apple ने दुनियाभर में 100 से ज्यादा देशों के iPhone यूजर्स को गंभीर चेतावनी दी है, जिसमें बताया गया है कि उनके डिवाइस पर मर्केनरी स्पायवेयर यानी कि भाड़े के जासूसी सॉफ्टवेयर से साइबर हमला किया गया है। कंपनी ने साफ किया है ये चेतावनियां उन यूजर्स को भेजी गई हैं, जो हाईटेक साइबर हमलों का संभावित निशाना बन सकते हैं। यह एक तरह का हाईटेक जासूसी सॉफ्टवेयर होता है, जिसे आमतौर पर सरकारें या ताकतवर संगठन दूसरों की जासूसी के लिए खरीदते हैं। यह बिलकुल पेगासस जैसे स्पायवेयर की तरह काम करता है, जो बिना आपकी जानकारी के आपके फोन का पूरा कंट्रोल ले सकता। पिछले साल जुलाई में भी Apple ने इस तरह का अलर्ट भेजा था।
किसे मिला Apple का अलर्ट?
Apple का कहना है कि ये हमले किसी भी आम यूजर पर नहीं होते। ये सिर्फ उन्हीं लोगों को टारगेट करते हैं जो किसी खास पेशे, राजनीतिक या सामाजिक गतिविधियों से जुड़े होते हैं। हाल ही में डच कमेंटेटर ईवा व्लार्डिंगरब्रूक और इतालवी पत्रकार चिरो पेल्लेग्रिनो ने बताया कि उन्हें यह चेतावनी मिली है। दोनों का मानना है कि यह किसी दबाव या डराने की कोशिश का हिस्सा हो सकता है।
Apple का चेतावनी मैसेज
Apple का चेतावनी मैसेज में लिखा है कि ‘हमने आपके iPhone पर एक टारगेटेड मर्केनरी स्पायवेयर अटैक का पता लगाया है। यह अटैक शायद इस वजह से किया गया है कि आप कौन हैं या क्या काम करते हैं। भले ही हम इसकी 100% पुष्टि नहीं कर सकते, लेकिन हमें इस अलर्ट पर पूरा भरोसा है। कृपया इसे गंभीरता से लें।‘
Apple का ‘थ्रेट नोटिफिकेशन सिस्टम‘ क्या है?
Apple के पास एक खास सुरक्षा प्रणाली है जिसे ‘Threat Notification System’ कहा जाता है। जब कंपनी को लगता है कि किसी यूजर पर हाई-लेवल साइबर अटैक किया गया है, तो वे तुरंत अलर्ट भेजते हैं। यूजर को यह चेतावनी तीन तरीकों से दी जाती है। इनमें Apple की वेबसाइट पर, ईमेल के जरिए, और Message पर दिए जाते हैं।