Elon Musk का Grok हुआ अब और स्मार्ट

3 mins read
117 views
Grok
April 18, 2025

Elon Musk का Grok और भी स्मार्ट हो गया है। इसमें एक नया फीचर जोड़ा गया है। जिसके बाद यह ChatGPT और Gemini को टक्कर दे सकता है।

Elon Musk : एलन मस्क की AI कंपनी xAI ने अपने AI चैटबॉट Grok में एक नया और शानदार फीचर जोड़ा है, जिसका नाम मेमोरी फीचर हैं। इस फीचर की हेल्प से अब Grok आपकी पुरानी बातचीत को याद रख सकेगा और पहले से भी ज्यादा पर्सनलाइज्ड जवाब देगा।

क्या है Grok का मेमोरी फीचर?

इस नए अपडेट के साथ Grok अब आपकी पसंद, जरूरत और बातचीत के स्टाइल को समझ सकेगा। यानी, अगर आप किसी खास टॉपिक पर बात कर चुके हैं, तो अगली बार Grok उसी को ध्यान में रखते हुए जवाब देगा। ये फीचर फिलहाल, Grok.com, iOS और Android ऐप्स पर बीटा वर्जन में रोलआउट किया गया है। हालांकि, ये अभी EU और UK के यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है।

X पर दी गई जानकारी

कंपनी ने X के जरिए पोस्ट करके इस नए फीचर की जानकारी दी है। इस पोस्ट में लिखा था Grok अब आपकी बातचीत को याद रखेगा। जब आप Grok से सलाह मांगेंगे तो आपको पर्सनलाइज्ड जवाब मिलेंगे।”

पारदर्शिता पर दिया गया जोर

xAI ने मेमोरी मैनेजमेंट में पारदर्शिता पर जोर दिया है, जिससे यूजर सेटिंग्स में डेटा कंट्रोल पेज के जरिए इस सर्विस को बंद कर सकते हैं। पर्सनल मेमोरी को चैट इंटरफेस से सीधे डिलीट भी किया जा सकता है। इस अपडेट के साथ Grok ChatGPT और Google के Gemini को टक्कर दे सकता है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Motorola laptop feature
Previous Story

Motorola के Laptop में मिलेगा AI फीचर्स

UPI payment
Next Story

PhonePe का धमाकेदार फीचर! अब होगा UPI पेमेंट

Latest from Artificial Intelligence

Motorola laptop feature

Motorola के Laptop में मिलेगा AI फीचर्स

मिलिट्री ग्रेड ताकत वाला पहला Motorola लैपटॉप ग्राहकों के लिए लॉन्च हो गया है। इस लैपटॉप में AI फीचर्स के साथ पावरफुल प्रोसेसर, दमदार

Don't Miss